नाम बड़े हैं, लेकिन पैसा ज्यादा नहीं मिलेगा… IPL 2025 की नीलामी में इन स्टार क्रिकेटर को नहीं मिलेगा मोटा पैसा!
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को होना है, जिसके लिए देश-विदेश के 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जोस बटलर से लेकर केएल राहुल, ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल और श्रेयस अय्यर जैसे नामी प्लेयर नीलामी में आने वाले हैं. एक तरफ कयास लगाए जा रहे हैं कि ऑक्शन में पंत और बटलर जैसे कुछ चुनिंदा प्लेयर सबसे महंगे बिक सकते हैं. मगर कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिनका क्रिकेट जगत में नाम बहुत ऊंचा है लेकिन ऑक्शन में शायद उन्हें ज्यादा पैसा नहीं मिलेगा?
पीयूष चावला – पिछले 2 सीजन में पीयूष चावला ने मुंबई इंडियंस के लिए 27 मैचों में 35 विकेट चटकाए हैं. उन्हें पिछला सीजन खेलने के लिए MI ने 50 लाख रुपये दिए थे. मगर नए और युवा गेंदबाजों के इस दौर में पीयूष का नाम कहीं खो सा गया है. वो चाहे आईपीएल इतिहास में 192 विकेट ले चुके हैं, लेकिन मेगा ऑक्शन में पीयूष सस्ते में बिक सकते हैं और साथ ही उन्हें अनसोल्ड जाने का भी खतरा मंडरा रहा होगा.
अजिंक्य रहाणे – अजिंक्य रहाणे को एक टेस्ट और धीमे स्ट्राइक रेट से खेलने के लिए जाना जाता है. 2023 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स में कदम रखा, जहां उन्होंने 172.49 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी, लेकिन 2024 में उन्होंने निराश किया था. उन्हें पिछला सीजन खेलने के लिए 50 लाख रुपये मिले थे, लेकिन फ्रैंचाइजी यह भी ध्यान में रखेंगे कि आईपीएल में उनका कुल स्ट्राइक रेट 124 से भी कम है. ऐसे में उनपर बहुत कम बोली लग सकती है.
केन विलियमसन – केन विलियमसन पर भी अजिंक्य रहाणे की तरह धीमे स्ट्राइक रेट से खेलने के लिए कम रुपये की बोली लग सकती है. विलियमसन पिछले सीजन गुजरात टाइटंस का हिस्सा था और सीजन खेलने के लिए उन्हें 2 करोड़ रुपये मिले थे. 2024 में न्यूजीलैंड के लिए विलियमसन ने 6 मैचों में सिर्फ 111 रन बनाए हैं. यह खराब फॉर्म और बढ़िया स्ट्राइक रेट ना होना भी विलियमसन पर कम बोली लगने का एक कारण हो सकता है.
विजय शंकर – विजय शंकर पिछले तीन सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं. 2024 में उन्होंने सात मैचों में सिर्फ 83 रन बनाए और गेंदबाजी में योगदान नहीं दे पाए थे. उनके फर्स्ट-क्लास करियर के आंकड़े काफी अच्छे हैं, इसलिए उन्हें लंबे फॉर्मेट में बढ़िया खिलाड़ी की संज्ञा दी जाती है. इस इम्पैक्ट प्लेयर के युग में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर विजय शंकर पर लगने वाली बोली पर भी असर पड़ सकता है.
ईशांत शर्मा – ईशांत शर्मा ने मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 75 करोड़ रुपये रखा है. ईशांत 2019 से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे, लेकिन इस बार उन्हें रिलीज कर दिया गया है. पिछले 2 सीजन उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और यहां तक कि उन्हें सीजन में सारे मैच खेलने का अवसर भी नहीं मिल पाया था. संभावनाएं काफी कम हैं कि इस बार उनपर बोली करोड़ों में जाएगी.
यह भी पढ़ें: