GT vs PBKS Playing 11: गुजरात ने जीता टॉस, पंजाब को दिया बैटिंग का न्यौता; इन 11 खूंखार खिलाड़ियों को मिली प्लेइंग-11 में जगह

Gujarat Titans vs Punjab Kings Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का आज 5वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है. शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पिच के हिसाब से ये अच्छा फैसला है. श्रेयस अय्यर ने भी टॉस के बाद माना कि अगर सिक्का उनके पक्ष में गिरता तो वह भी पहले गेंदबाजी का फैसला लेते.

ओस की भूमिका नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर महत्वपूर्ण होगी. गुजरात टाइटंस 2 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाजों के साथ खेल रही है. वहीं पंजाब किंग्स ने प्लेइंग 11 में सिर्फ 1 स्पिनर को शामिल किया है. 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11

शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कागिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स: शरफेन रदरफर्ड, अनुज रावत, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा

पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11

प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स: नेहाल वढेरा, विष्णु विनोद, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, विजयकुमार वैशाक.

नई टीम की कप्तानी को लेकर श्रेयस अय्यर ने क्या कहा

शुभमन गिल को उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ओस की भूमिका महत्वपूर्ण होगी, इसलिए उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह भी अगर टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही लेते. पिछली बार अपनी कप्तानी में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब किंग्स के कप्तान हैं. उन्होंने नई टीम की कप्तानी करने को लेकर कहा, “यह स्पष्ट रूप से चुनौतीपूर्ण है.” 

गुजरात टाइटंस टीम में शामिल प्लेयर्स 2025

जोस बटलर (विकेट कीपर), शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शेरफेन रदरफोर्ड, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, अरशद खान, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु.

पंजाब किंग्स टीम में शामिल प्लेयर्स 2025

जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशक, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य। सूर्यांश शेडगे, हरनूर सिंह, मुशीर खान, पायला अविनाश.

Continue Reading

6 गेंद में 6 छक्के लगाने वाले प्रियांश आर्य का तूफानी डेब्यू, कगिसो रबाडा को धोया; 204 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

Priyansh Arya IPL Debut: प्रियांश आर्य ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में 47 रनों की शानदार पारी खेली. आर्य दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में 6 छक्के लगाने के बाद सुर्ख़ियों में आए थे. प्रियांश ने 23 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. इस शानदार शुरुआत के सहारे पंजाब किंग्स ने 243 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन ने पारी की शुरुआत की, दोनों ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े. इसके बाद उन्होंने कप्तान अय्यर के साथ मिलकर 51 रनों की साझेदारी की. प्रियांश ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में 47 रन बनाए.

प्रियांश आर्य का आईपीएल ऑक्शन में बेस प्राइस 30 लाख था, लेकिन दिल्ली प्रीमियर लीग में कमाल प्रदर्शन के बाद उनके लिए कई टीमों ने बोली लगाई. अंत में प्रियांश आर्य को पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ रूपये में खरीदा.

प्रियांश आर्य ने DPL में जड़े थे एक ओवर में 6 छक्के

प्रियांश आर्य ने पिछले साल हुई दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए खेले प्रियांश ने नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ ये कारनामा किया था. 

प्रियांश आर्य क्रिकेट करियर

आईपीएल में डेब्यू कर चुके प्रियांश आर्य ने कुल 18 टी20 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 573 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 102 रन का है. एक शतक के आलावा उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. इनमें उनके नाम 36 छक्के और 54 चौके हैं. इसके आलावा प्रियांश आर्य ने लिस्ट ए में 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 77 रन बनाए हैं.

पंजाब किंग्स ने बनाया अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

243 रनों का स्कोर पंजाब किंग्स का आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है. PBKS टीम का सबसे बड़ा टोटल 262/2 का है, जो टीम ने 26 अप्रैल 2024 को ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाए थे. 

Continue Reading

नॉट आउट थे ‘जीरो’ पर आउट होने वाले ग्लेन मैक्सवेल, श्रेयस अय्यर से हुई गलती; दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Glenn Maxwell was not out: ग्लेन मैक्सवेल की IPL 2025 में शुरुआत अच्छी नहीं हुई है. पंजाब किंग्स के पहले मैच में वह ‘गोल्डन डक’ आउट हुए. उन्हें गुजरात टाइटंस के स्पिन गेंदबाज साई किशोर ने एलबीडबल्यू आउट किया. हालांकि अगर वह डीआरएस ले लेते तो बच जाते, क्योंकि वह नॉट आउट थे. वहीं दूसरी छोर पर खड़े कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी मैक्सवेल को रिव्यू के लिए नहीं कहा, जबकि मैक्सवेल ने जाते हुए उनसे इस बारे में बात की थी.

अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए थे. 10 ओवर की चौथी गेंद पर साई किशोर ने मैक्सवेल को आउट कर लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट चटकाए. इस गेंद को मैक्सवेल समझ नहीं पाए और गेंद सीधा पैड पर जाकर लगी. अपील हुई तो अंपायर ने आउट करार दिया. मैक्सवेल पवेलियन लौटते हुए श्रेयस अय्यर से बात करने के लिए रुके, पूछा और फैसला हुआ कि रिव्यू ना लिया जाए. हालांकि बाद में स्क्रीन पर दिखा कि गेंद विकेट को मिस करती हुई ऊपर से जा रही थी. यानी अगर डीआरएस लिया जाता तो मैक्सवेल नॉट आउट रहते.

IPL में सबसे ज्यादा ‘जीरो’ पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने मैक्सवेल 

ग्लेन मैक्सवेल के नाम आईपीएल में शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वह कुल 19 बार जीरो पर आउट हुए हैं. मुंबई इंडियंस के प्लेयर रोहित शर्मा और पूर्व आरसीबी प्लेयर दिनेश कार्तिक इस लिस्ट में क्रमश दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. दोनों आईपीएल में 18-18 बार शून्य पर आउट हुए हैं. रोहित शर्मा तो आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में ही जीरो पर आउट हुए थे.

PBKS ने बनाया आईपीएल इतिहास का अपना दूसरा सबसे बड़ा टोटल

बेशक ग्लेन मैक्सवेल शून्य पर आउट हो गए लेकिन इसका ज्यादा खामियाजा पंजाब किंग्स को नहीं उठाना पड़ा. शशांक सिंह ने 16 गेंदों में 44 रन बनाकर इसकी भरपाई की जबकि श्रेयस अय्यर ने 97 रनों की कप्तानी पारी खेली. पंजाब किंग्स ने 243 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जो आईपीएल इतिहास में उनकी टीम का सबसे बड़ा टोटल है. 

Continue Reading

22 चौके और 16 छक्के, पंजाब ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर, श्रेयस अय्यर 97 पर रहे नाबाद; शशांक भी चमके

Punjab kings set a target of 244 runs for gujarat titans: आईपीएल 2025 का पांचवा मैच आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. प्रियांश आर्य ने डेब्यू मैच में 47 रनों की शानदार पारी खेलकर पंजाब किंग्स को अच्छी शुरुआत दिलाई. श्रेयस अय्यर ने 97 रनों की कमाल पारी खेली, हालांकि वह अपने शतक से 3 रन दूर रह गए. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रन बनाए हैं, ये पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का सबसे बड़ा और आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है.

शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स को 243 रनों के स्कोर तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 81 रनों की साझेदारी की. शशांक ने मोहम्मद सिराज द्वारा डाले गए अंतिम ओवर में 5 चौके लगाए. इस ओवर में कुल 23 रन आए.

पंजाब किंग्स की पारी में लगे 16 छक्के

श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों में 9 छक्कों और 5 चौकों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए. पंजाब किंग्स की पारी में कुल 16 छक्के लगे. अय्यर के 9 छक्कों के आलावा प्रियांश आर्य, मार्कस स्टोइनिस और शशांक सिंह ने 2-2 छक्के जड़े. एक छक्का अज़मतुल्लाह ने मारा.

प्रियांश आर्य का शानदार आईपीएल डेब्यू

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स का पहला विकेट प्रभसिमरन सिंह के रूप में गिरा, वह 5 रन बनाकर कागिसो रबाडा की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद आईपीएल डेब्यू कर रहे प्रियांश आर्य ने 23 गेंदों में ताबड़तोड़ 47 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 7 चौके जड़े, हालांकि वह अपने अर्धशतक से 3 रन दूर रह गए. उन्हें राशिद खान ने आउट किया. 

ग्लेन मैक्सवेल समेत साई किशोर ने 2 गेंदों में लिए 2 विकेट

पंजाब किंग्स ने 10 ओवरों में 100 का आंकड़ा छुआ. इसके बाद अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई साई किशोर द्वारा डाली गई 11वें ओवर की चौथी गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए. किशोर ने अगली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को एलबीडबल्यू आउट किया. ये आईपीएल में 19वीं बार था जब मैक्सवेल बिना खाता खोले आउट हुए हैं. उनके नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया, वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने. हालांकि वह नॉट आउट थे, गेंद स्टंप को मिस कर रही थी और अगर वह रिव्यू लेते तो बच जाते.

सिराज के अंतिम ओवर में आए 23 रन 

मार्कस स्टोइनिस ने 15 गेंदों में 2 छक्कों और 1 चौके की मदद से 20 रन बनाए. उनके रूप में साई किशोर ने पारी में अपना तीसरा विकेट लिया. शशांक सिंह ने अंतिम ओवरों में तेज तर्रार अंदाज में खेला हालांकि इस कारण कप्तान श्रेयस अय्यर अपने शतक से 3 रन दूर रह गए. शशांक ने 16 गेंदों में 44 रन बनाए, उन्होंने सिराज द्वारा डाले गए 20वें ओवर में 5 चौके लगाए. अय्यर 97 रन बनाकर नाबाद रहे, इस पारी में उन्होंने 9 छक्के और 5 चौके लगाए. 

गुजरात टाइटंस के लिए सबसे अधिक विकेट साई किशोर ने लिए, उन्होंने 3 विकेट चटकाए. कागिसो रबाडा और राशिद खान के नाम 1-1 विकेट रहा. अरशद खान ने 1 ओवर डाला, जिसमें 21 रन आए. प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 ओवरों में 41, सिराज ने 4 ओवरों में 54 रन लुटाए. 

Continue Reading

‘भाई एक बॉल तो…’, Shreyas Iyer पूरा नहीं कर पाए अपना शतक; शशांक सिंह पर निकाल दिया सारा गुस्सा

Shashank Singh Trolled Shreyas Iyer Century: श्रेयस अय्यर आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए अपने डेब्यू मैच में शतक लगा सकते थे. उन्होंने 42 गेंद में 97 रन की पारी खेली है, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 9 छक्के लगाए.  उन्होंने इससे पहले 28 गेंद में फिफ्टी पूरी की थी. बता दें कि यह अय्यर का इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में पहला शतक हो सकता था, लेकिन उनका शतक पूरा ना होने का जिम्मेदार शशांक सिंह को ठहराया जा रहा है. शशांक ने इस मैच में 16 गेंद में 44 रन की तूफानी पारी खेली.

पंजाब किंग्स ने इस मैच में पहले खेलते हुए 243 रन का स्कोर खड़ा कर दिया है. बता दें कि 17 ओवर समाप्त होने तक श्रेयस अय्यर ने 90 रन बना लिए थे, लेकिन अगली 18 गेंदों में उन्हें सिर्फ 4 गेंद खेलने को मिलीं, जिनमें वो 7 रन बना सके और शतक लगाने से 3 रन से चूक गए. आखिरी 18 गेंद में से 15 शशांक ने खेलीं, जिसके कारण उन्हें जमकर ट्रोल होना पड़ रहा है.

जमकर ट्रोल हुए शशांक सिंह

एक फैन ने शशांक सिंह का धन्यवाद किया कि उन्होंने श्रेयस अय्यर का शतक पूरा नहीं होने दिया. इस व्यक्ति ने कहा कि श्रेयस इस सेंचुरी को डिजर्व करते थे, लेकिन शशांक सिंह ही ऐसा ना होने का कारण हैं. वहीं एक व्यक्ति ने कहा कि यह श्रेयस अय्यर का बड़प्पन है कि उन्होंने शशांक से स्ट्राइक नहीं मांगी. एक फैन ने यह भी कहा कि शायद श्रेयस मन ही मन शशांक से कह रहे थे जैसे, “भाई, एक बॉल तो दे देता यार, सेंचुरी के लिए.”

 

यह भी पढ़ें:

22 चौके और 16 छक्के, पंजाब ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर, श्रेयस अय्यर 97 पर रहे नाबाद; शशांक भी चमके

Continue Reading

Bihar Inter Exam 2025: बगहा की प्रिया जायसवाल के लिए आसान नहीं था सफर, बिहार इंटर परीक्षा में टॉपर बनकर रच दिया इतिहास

Bihar Inter Exam: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में पश्चिमी चंपारण जिले के हर्नाटांड़ में रहने वाली प्रिया जायसवाल (Priya Jaiswal) ने साइंस स्ट्रीम में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे राज्य में नाम रोशन किया है. प्रिया ने 484 अंक (96.8%) हासिल किए हैं, जिससे न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जिले में खुशी का माहौल है. बगहा का इतिहास यह रहा है कि आज भी बगहा को नक्सलाइट एरिया के मैप में माना गया है. माओवादी क्षेत्र से निकलकर प्रिया शिक्षा की नई मिसाल बनीं है.  

माओवादी क्षेत्र से आती हैं प्रिया जायसवाल

प्रिया का यह सफर आसान नहीं था. हर्नाटांड़ का इलाका कभी माओवादी गतिविधियों के लिए कुख्यात था. यह क्षेत्र थारू और उड़ान जातियों का बहुल इलाका है, जहां पहले विकास और शिक्षा की रोशनी कम ही पहुंची थी. जंगलों से घिरे इस क्षेत्र में अक्सर माओवादी गतिविधियां देखने को मिलती थीं, जिससे यहां के बच्चों के लिए पढ़ाई करना बेहद चुनौतीपूर्ण था.

प्रिया का परिवार भी इन्हीं चुनौतियों से जूझ रहा था. उनका घर जंगल के किनारे था, जहां नेटवर्क की भारी समस्या थी. कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होने के बाद यह समस्या और बढ़ गई. बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो, इसके लिए प्रिया के पिता संतोष जायसवाल ने हर्नाटांड़ बाजार में एक घर बनवाया और पूरे परिवार को वहां शिफ्ट कर दिया.

इसी फैसले ने प्रिया को आगे बढ़ने का मौका दिया और आज उन्होंने पूरे राज्य में टॉप कर दिखाया. प्रिया शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं. उन्होंने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 8वीं रैंक हासिल की थी. उनके परिवार में शिक्षा का माहौल है. बड़ी बहन सोनी जायसवाल डीएलएड कर रही हैं. मंझली बहन प्रीति जायसवाल नीट की तैयारी में जुटी हैं. छोटे भाई आदित्य जायसवाल इंटरमीडिएट में पढ़ रहे हैं. 

गांव और जिले में खुशी की लहर

प्रिया की इस उपलब्धि से उनके गांव और जिले में जश्न का माहौल है. शिक्षकों, स्थानीय लोगों और परिजनों ने उन्हें बधाई दी. प्रिया ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और अपने कठिन परिश्रम को दिया है. उन्होंने बताया कि “संघर्ष कितना भी बड़ा हो, अगर हौसला बुलंद हो, तो हर बाधा को पार किया जा सकता है.”

प्रिया की यह सफलता सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि उन सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा है, जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने सपनों को साकार करने का हौसला रखती हैं. माओवादी प्रभावित क्षेत्र से निकलकर राज्य की टॉपर बनना यह साबित करता है कि शिक्षा ही सच्ची क्रांति है.

ये भी पढ़ें: Bihar Inter Result 2025: बिहार में सफलता की ऊंचाइयों को छू रही बेटियां, 12वीं की परीक्षा में फिर मारी लड़कों से बाजी

Continue Reading

Bihar Inter Exam 2025: कड़ी मेहनत ने शाकिब शाह को दिलाई सफलता, बिहार इंटर की परीक्षा में बने सेकेंड टॉपर

Bihar Intermediate Exam 2025: बक्सर के कोरानसराय गांव के शाकिब शाह बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम में सेकेंड टॉपर बने हैं. उनकी इस सफलता से पूरे जिले ने गर्व महसूस किया है. शाकिब की यह सफलता न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे बक्सर जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. 

पिता को दिया सफलता का श्रेय 

शाकिब शाह ने अपने सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की. उनका मानना है कि अगर मेहनत सही दिशा में की जाए तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है और ईश्वर या अल्लाह दोनों ही मदद करते हैं. शाकिब ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता मोहम्मद शमीम को दिया, जो पेशे से सरकारी शिक्षक हैं.

शाकिब ने बताया कि उनके पिता ने हमेशा उन्हें पढ़ाई के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी और उन्हें हर कदम पर सही मार्गदर्शन भी दिया. शाकिब का कहना है कि वे कभी भी किसी से पीछे नहीं हटे और हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध रहे. मैट्रिक की परीक्षा में थोड़ी परेशानी के बाद उन्होंने खुद को सुधारते हुए इंटरमीडिएट में टॉप किया.

उनका सपना अब आईपीएस अधिकारी बनने का है. वे चाहते हैं कि अन्य छात्र भी अपनी मेहनत और लगन से जीवन में सफलता हासिल करें, जैसा उन्होंने किया है. कोरानसराय गांव बक्सर मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित है, और शाकिब अपने भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं.

उनके परिवार के लोग उनकी इस सफलता से बेहद खुश हैं. शाकिब ने अपने संघर्षों और सफलता की कहानी से यह संदेश दिया है कि यदि मन में लक्ष्य हो और मेहनत सही दिशा में हो, तो सफलता किसी भी हद तक मिल सकती है. 

आर्टस में 78.94% छात्रों ने सफलात हासिल की

बिहार बोर्ड के जरिए जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल 86.5 % छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. विज्ञान में 91.39% छात्रा और 88.63% छात्र सफल हुए. आर्टस (कला संकाय) में 85.04% छात्रा और 78.94% छात्रों ने सफलात हासिल की. वहीं कॉमर्स में 97% छात्रा और 93.62% छात्रों को कामयाबी मिली. टॉपर्स को बिहार सरकार के जरिए प्रोत्साहन राशि और अन्य लाभ दिए जाएंगे. पिछले साल टॉपर्स को दी जाने वाली पुरस्कार राशि इस बार दोगुनी कर दी गई है. 

ये भी पढ़ें: Bihar Inter Exam 2025: बगहा की प्रिया जायसवाल के लिए आसान नहीं था सफर, बिहार इंटर परीक्षा में टॉपर बनकर रच दिया इतिहास

Continue Reading

EPFO को लेकर आई बड़ी अपडेट! ATM भूल जाइए…अब UPI के जरिए मिनटों में मिलेगा PF का पूरा पैसा

EPFO ​​UPI Facility: अगर आप सरकारी या किसी भी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं और आपका हर महीने पीएफ कटता है तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अब यूपीआई (UPI) के जरिए PF क्लेम की प्रक्रिया को और तेज करने जा रहा है.

श्रम और रोजगार सचिव सुमिता डावरा ने सोमवार को बताया कि मई 2025 के अंत तक EPFO सिस्टम में UPI को इंटीग्रेट कर दिया जाएगा. इससे 7.5 करोड़ एक्टिव EPF सदस्यों को फायदा होगा, जिनके PF अकाउंट में पैसा तुरंत ट्रांसफर हो सकेगा.

क्या होगा नया सिस्टम?

1 लाख रुपये तक के क्लेम पहले से ही ऑटोमेटेड हैं, अब UPI से और तेज होंगे. इसके अलावा, अकाउंट होल्डर्स अपने UPI ऐप (जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm) में EPFO अकाउंट लिंक कर सकेंगे. वहीं, ऑटो-क्लेम की सुविधा भी मिलेगी. यानी अगर मेम्बर eligible है, तो पैसा तुरंत जमा हो जाएगा. अभी की बात करें तो क्लेम प्रोसेसिंग में 3 दिन लगते हैं, UPI आने के बाद कुछ ही मिनटों में पैसा मिलेगा.

डेटाबेस और पेंशन सिस्टम में सुधार

EPFO ने पहली बार सेंट्रलाइज्ड डेटाबेस बनाया है, जिसे पूरी तरह स्टेबल होने में 2-3 हफ्ते लगेंगे.

78 लाख पेंशनर्स को अब किसी भी बैंक से पेंशन मिल सकेगी (पहले सिर्फ कुछ बैंक ही नोटिफाइड थे).

RBI की सलाह पर सेंट्रलाइज्ड पेंशन सिस्टम लागू किया गया है.

रोजगार से जुड़ी नई योजनाएं

एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) स्कीम का बजट 10,000 करोड़ से बढ़ाकर 20,000 करोड़ किया गया है. नौकरी करने वाले युवाओं, मौजूदा कर्मचारियों और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को इसका फायदा मिलेगा. ऑनलाइन PMJAY स्कीम के तहत प्लेटफॉर्म वर्कर्स को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा भी मिलेगा.

कब तक मिलेगी UPI की सुविधा?

EPFO ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ( NPCI) से सुझाव लेकर प्रस्ताव तैयार किया है. मई के अंत तक UPI फ्रंटएंड टेस्टिंग के बाद लॉन्च होगा. आपको बता दें, अभी तक पीएफ का पैसा एटीएम से निकालने की बात की जा रही थी. ईपीएफओ की तरफ से ये निर्देश भी दिया गया था कि एटीएम वाली सुविधा कुछ ही महीनों में शुरू हो जाएगी. हालांकि, अब अगर पीएफ अकाउंट सीधे यूपीआई से लिंक हो जाएगा तो एटीएम की जरूरत शायद ही लोगों को पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: न्याय विभाग से लेकर PSU तक… 8वें वेतन आयोग में इन कर्मचारियों की नहीं बढ़ेगी एक भी रुपया सैलरी

Continue Reading

RBI Unclaimed Deposits: बैंक करेंगे आपके परिजनों का 78,213 करोड़ रुपया वापिस! RBI ने बनाया नया सिस्टम, 1 अप्रैल से लागू होगा फैसला

RBI Unclaimed Deposits: भारत के बैंकों में 78,213 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम अनक्लेम्ड डिपॉजिट (Unclaimed Deposits), यानी जिनका अभी तक कोई मालिक नहीं है, के रूप में पड़ी है. आसान भाषा में कहें तो ये पैसा उन लोगों का है, जिन्होंने बैंक में पैसा तो जमा कराया, लेकिन उसे निकालना भूल गए या फिर किसी और वजह से वह या उनके परिजन इस अकाउंट तक अपनी पहुंच नहीं बना पाए.

हालांकि, अब ये अनक्लेम्ड डिपॉजिट अपने सही मालिकों तक पहुंचने वाली है. दरअसल, RBI ने इस पैसे को वापस दिलाने के लिए 1 अप्रैल 2025 से नया सिस्टम लागू किया है. इसके तहत बैंकों को अपनी वेबसाइट पर अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स की पूरी डिटेल्स डालनी होंगी, जिसमें खाताधारक का नाम और पब्लिक सर्च फीचर भी शामिल होगा.

नया प्रोसेस क्या है?

  1. स्टैंडर्ड फॉर्मेट: अब सभी बैंक एक ही तरह का एप्लिकेशन फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स मांगेंगे.
  2. ऑनलाइन सुविधा: FY2026 तक पूरी तरह ऑनलाइन क्लेम सिस्टम शुरू हो जाएगा.
  3. आसान वेरिफिकेशन: फॉर्म भरने के बाद बैंक की ब्रांच खुद ग्राहक से संपर्क करेगी और पैसा ट्रांसफर कर देगी.

कैसे चेक करें अपना निष्क्रिय खाता?

अभी तक ग्राहकों को RBI के UDGAM पोर्टल पर जाकर अनक्लेम्ड डिपॉजिट चेक करनी पड़ती थी, फिर बैंक ब्रांच में जाकर क्लेम करना होता था. नए सिस्टम में यह प्रक्रिया और आसान हो जाएगी.

अनक्लेम्ड डिपॉजिट कितना है?

मार्च 2024 तक के आंकड़े के अनुसार, RBI के डिपॉजिटर एजुकेशन फंड (DEA) में 78,213 करोड़ रुपये जमा हैं. यह रकम पिछले साल से 26 फीसदी ज्यादा है. आपको बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों, म्यूचुअल फंड्स और इंश्योरेंस कंपनियों को निष्क्रिय राशि वापस देने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

नया नॉमिनी नियम भी लागू

बैंकिंग लॉ (संशोधन) बिल, 2024 के तहत अब एक खाते में 4 नॉमिनी रख सकते हैं (पहले सिर्फ 1 ही होता था). इससे निष्क्रिय खातों की रकम वापस पाना और आसान होगा.

कैसे पता करें अपना Unclaimed Deposit?

  1. बैंक की वेबसाइट पर “Unclaimed Deposits” सेक्शन चेक करें.
  2. नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस के साथ फॉर्म भरें.
  3. बैंक वेरिफाई करके पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा.

ये भी पढ़ें: EPFO को लेकर आई बड़ी अपडेट! ATM भूल जाइए…अब UPI के जरिए मिनटों में मिलेगा PF का पूरा पैसा

Continue Reading

क्या किसी को झगड़ते देख आपके दिमाग में भी चलती है पारिवारिक कलह और शोर-शराबा करता है परेशान? जानें इससे निपटने के तरीके

 परिवारों में संघर्ष और असहमति का अनुभव होना बिल्कुल नॉर्मल बात है. हर परिवार में लड़ाई-झगड़ा तो होते ही रहते हैं. क्योंकि घर के अलग-अलग फैमिली मेंमबर के कई सारी बातों पर अलग-अलग  राय हो सकते हैं. जिसके कारण तनाव और बहस के कारण हो सकती है. हालांकि, कुछ घरों में काफी ज्यादा लड़ाई, झगड़ा […]

Continue Reading

Ramadan 2025 Sehri-Iftar Time: रमजान का 25वां रोजा, देखें अपने शहर के सहरी-इफ्तार का समय

Ramadan 2025 Sehri-Iftar Time: पाक महीने रमजान में रोजा रखने का सिलसिला जारी है. 2 मार्च से शुरू हुआ रोजा रखने का कारवां अब पच्चीसवें रोजे पर पहुंच चुका है. पच्चीसवां रोजा तीसरे कालखंड यानी तीसरे अशरे में आता है, जोकि दोजख यानी नर्क से निजात दिलाने वाला होता है. पच्चीसवां रोजा यह भी संकेत देता […]

Continue Reading

ब्रीद इन, ब्रीद आउट! नोट कर कर लीजिए लंग्स को हेल्दी बनाने वाली जबरदस्त एक्सरसाइज

Best Exercises for Lungs : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारी लाइफस्टाइल और खानपान खराब होती जा रही है. शहरों में पॉल्यूशन का लेवल भी बिगडड रहा है. जिससे हमारा श्वसन तंत्र (Respiratory System) कई तरह के प्रदूषण और तनाव का शिकार हो रहा है. ऐसे में फेफड़ों (Lungs) को हेल्दी रख पाना काफी […]

Continue Reading

नाखूनों में दिखने लगी है ये चीज तो हो सकता है कैंसर का लक्षण, इग्नोर करने से हो सकती है मौत

सबंगुअल मेलानोमा एक गंभीर बीमारी है जो त्वचा कैंसर है जो आपके नाखून के नीचे शुरू होता है. यह आमतौर पर आपके नाखून पर गहरे भूरे या काले रंग की धारियों के रूप में दिखाई देता है. अगर इस बीमारी का पता वक्त रहते चल जाए और जल्दी पता लगाने और तुरंत इलाज से सबसे […]

Continue Reading