ऋषभ पंत को लेकर पत्रकार ने फैलाई ऐसी फेक न्यूज कि LSG कप्तान का फूटा गुस्सा; X पर किया ये पोस्ट

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का प्रदर्शन इस सीजन निराशाजनक रहा है. उनकी टीम भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसके बाद वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने थे. उन्होंने अभी तक खेले 13 मैचों में कुल 151 रन ही बनाए हैं, उनकी टीम भी लीग स्टेज से ही बाहर हो गई.

इस बीच, एक पत्रकार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लखनऊ मैनेजमेंट को लगता है कि 27 करोड़ ऋषभ पंत के लिए बहुत ज्यादा है इसलिए उन्हें 2026 से पहले टीम से बाहर किया जा सकता है. उन्होंने लिखा, “ब्रेकिंग न्यूज़, एलएसजी आईपीएल 2026 से पहले ऋषभ पंत को रिलीज़ कर सकती है. एलएसजी प्रबंधन को लगता है कि 27 करोड़ बहुत ज़्यादा है.” 

पंत ने इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. ऋषभ पंत ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “मैं समझता हूँ कि फ़र्जी खबरें कंटेंट को ज़्यादा बढ़ावा देती हैं, लेकिन हमें इसके इर्द-गिर्द सब कुछ नहीं बनाना चाहिए. कम समझदारी और विश्वसनीय खबरें एजेंडे के साथ फ़र्जी खबरें बनाने की बजाय ज़्यादा मदद करेंगी. धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो. आइए हम सोशल मीडिया पर जो कुछ भी पोस्ट करते हैं, उसके प्रति ज़िम्मेदार और समझदार बनें.”

लखनऊ ने गुजरात को हराया

ऋषभ पंत ने ये ट्वीट गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले किया. इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में गुजरात 202 रन ही बना सकी. एलएसजी ने 33 रनों से इस मैच को जीता, हालाँकि टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.

Continue Reading

निकोलस पूरन को मोहम्मद सिराज ने किया स्लेज, LSG बल्लेबाज ने फिर जो किया आप सोच नहीं सकते, देखें वीडियो

IPL 2025: गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. मिचेल मार्श ने 64 गेंदों में 117 रनों की शानदार पारी खेली. निकोलस पूरन ने 27 गेंदों में 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए. इस दौरान मोहम्मद सिराज ने उन्हें स्लेज किया तो उन्होंने अपने स्टाइल में इसका बदला लिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

16 ओवरों के बाद मिचेल मार्श 89 रन और निकोलस पूरन 29 रन बनाकर क्रीज पर थे, लखनऊ ने 15 ओवरों में 160 रन बना लिए थे जबकि सिर्फ 1 विकेट गिरा था. गुजरात के गेंदबाज विकेट नहीं निकाल पा रहे थे और ना ही रनों की गति को रोकने में सफल हो रहे थे. अब 16वां ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज. पहली बॉल पर चौका मारकर मार्श ने दूसरी गेंद पर सिंगल ले लिया. पूरन को सिराज ने डॉट गेंद डाली, हालांकि गेंद ऊपर से गई तो अंपायर ने इसे वाइड करार दिया.

16वें ओवर में सिराज ने किया पूरन को ‘स्लेज’

सिराज ने इसके बाद पूरन को स्लेज किया, वह उनके पास गए और उन्हें देखने लगे. हालांकि इस पर पूरन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, यहाँ तक कि अंपायर ने भी सिराज को रोका. उन्होंने अगली गेंद फिर बाउंसर डाली, जो डॉट रही. इसके बाद सिराज फिर पूरन को स्लेज करने लगे, पिछली बार की तरह इस बार भी पूरन ने कोई जवाब नहीं दिया.

हालांकि पूरन को अपने बल्ले से बदला लेना था, उन्होंने पांचवी गेंद पर डीप मिड-विकेट की तरफ शानदार छक्का मारा. इसके बाद वह सिराज की तरफ देखकर व्यंग्यात्मक तरीके से मुस्कुराए. ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा और फिर ‘फ्लाइंग किस’ किया. 

गुजरात टाइटंस बेशक हार गई लेकिन वह प्लेऑफ में अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुकी थी. अंक तालिका में भी इसका कोई असर नहीं पड़ा, गुजरात अभी भी टॉप पर है लेकिन अब उसका टॉप 2 में बने रहने अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर करेगा. अगर गुजरात लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच जीत जाए और पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी अपने अगले दोनों मैच जीत जाए तो गुजरात तीसरे नंबर पर रहेगी.

Continue Reading

IPL2025: प्लेऑफ की चार टीमें फिक्स, देखिए किनके बीच होगी खिताब के लिए भिड़ंत

IPL2025: आईपीएल 2025 का 18वां सीजन अपने अंतिम चरण में है और 64वें मुकाबले के बाद चार टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. गुजरात टायट्ंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु,पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस इस सीजन की टॉप-4 टीमें बनकर उभरी है,जो आईपीएल के खिताब के लिए भिड़ेंगी. अब बचे हुए कुछ मैचों में इन चारों टीमों के बीच टॉप 2 में पहुंचने की जंग होगी,जो उन्हें सीधे क्वालिफायर में एंट्री दिला सकती है.

गुजरात को लखनऊ से मिली करारी हार,लेकिन प्लेऑफ में बरकरार
गुजरात टायट्ंस ने इस सीजन भी अपना दबदबा कायम रखा है. हालांकि, मंगलवार को उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 33 रनों की हार झेलनी पड़ी. मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की तूफानी पारी के दम पर LSG ने 235/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस हार से गुजरात की टॉप 2 की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है, हालांकि उनकी प्लेऑफ की सीट पहले ही पक्की थी.

मुंबई की धमाकेदार एंट्री, दिल्ली को हराकर छीनी प्लेऑफ की कुर्सी
बुधवार को मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को वानखेड़े स्टेडियम में 59 रनों से  हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रही MI ने छठी ट्रॉफी की ओर कदम बढ़ाते हुए टॉप 4 की अंतिम खाली जगह पर कब्जा किया. गुजरात टायट्ंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने पहले ही टॉप 4 में अपना नाम दर्ज करा लिया था.
 
अब आगे क्या?
गुजरात टायट्ंस 18 अंको के साथ टॉप 4 में फिलहाल सबसे आगे है.

RCB और  PBKS 17-17 अंको के साथ नंबर 2 और 3 पर (एक-एक मैच बाकी) है.

मुंबई इंडियंस क्वालिफाई कर चुकी,अब एलिमिनेटर खेलेंगी.

क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर चंडीगढ़ में खेले जाएंगे, जबकि क्वालिफायर 2 और फाइनल का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.

अब देखना ये होगा कि कौन सी दो टीमें टॉप 2 में पहुंचकर फाइनल की सीधी राह बनाएंगी ,और कौन सी 2 टीमें मुश्किल भरे एलिमिनेटर के दौर से बाहर हो जाएंगी.

Continue Reading

Rishabh Pant IPL Salary Tax: पंत को नहीं मिलेंगे पूरे 27 करोड़, कितना कटेगा टैक्स, कितनी होगी कमाई; जानिए

Rishabh Pant IPL Salary Tax: ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर हैं, उन्हें IPL 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में ख़रीदा था. हालांकि वह अपनी कीमत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. अभी तक खेले 13 मैचों में पंत ने 13 की औसत से 151 रन ही बनाए हैं. ये पंत का आईपीएल में अभी तक का सबसे खराब प्रदर्शन है. इससे पहले जब लखनऊ ने उन्हें ख़रीदा था तो उन्हें उम्मीद थी कि उनकी कप्तानी में टीम पहला खिताब जीतेगी, लेकिन इस बार तो वह लीग स्टेज से ही बाहर हो गई. एक सवाल सबसे मन में होगा कि क्या पंत को 27 करोड़ रूपये पूरे मिलेंगे अगर नहीं तो उन्हें पास कितनी राशि पहुंचेगी. आइए समझते हैं.

आईपीएल 2025 के लिए हुए ऑक्शन में इतिहास रचा गया था जब ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. वह इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने. इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स में शामिल थे, लेकिन दिल्ली ने उन्हें रिटेन नहीं किया. हालांकि ऑक्शन में उन्होंने राइट टू मैच (RTM in IPL) ऑप्शन का उपयोग किया लेकिन लखनऊ द्वारा इतनी बड़ी रकम की बोली लगाने के बाद वह पीछे हट गए.

27 करोड़ में से ऋषभ पंत को कितना टैक्स देना होगा?

आपको बता दें कि ऋषभ पंत को पूरे 27 करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे. अनुमानित टैक्स गणना के अनुसार पंत की प्रोफेशन इनकम (27 करोड़) पर 11.48 करोड़ रुपये का टैक्स लागु होगा. उनकी प्रोफेशन इनकम पर 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा, जो 8 करोड़ 6 लाख रुपये होगा. सरचार्ज के बाद टैक्स 11.04 करोड़ रुपये हो जाएगा. उनकी कमाई 5 करोड़ रुपये से अधिक है तो इसलिए सरचार्ज 37 प्रतिशत लागू होगा. स्वास्थ्य और शिक्षा सेस के 4 प्रतिशत जोड़ने के बाद उनका कुल टैक्स 11.48 करोड़ रुपये होगा. यानी ऋषभ पंत के हाथ में 15.52 करोड़ रुपये आएंगे.

अगर पंत उपकरण, ट्रेवेल और रहने, मैनेजर की फीस आदि खर्चों को समायोजित करके कटौती का लाभ उठाते हैं तो उनकी इन हैंड सैलरी बढ़ सकती है. न्यूज18 ने एक्विलॉ के कार्यकारी निदेशक-टैक्स, राजर्षि दासगुप्ता के हवाले से बताया कि, “नई टैक्स व्यवस्था के तहत पंत की टीम के साथ प्रति सीजन 27 करोड़ रुपये की सेवाओं में से भारतीय सरकार 10.53 करोड़ रुपये टैक्स (30% इनकम टैक्स, 25% सरचार्ज और 4% सेस) का दावा करेगी, जिससे पंत को प्रति सीजन आईपीएल टीम से 16.47 करोड़ रुपये की नेट सैलरी मिलेगी.”

फ्रेंचाइजी इस रकम को देते समय टीडीएस का 10 प्रतिशत काटेगी, जिसे पंत आयकर रिटर्न भरते समय प्राप्त कर सकते हैं.

Continue Reading

इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, शमी हो सकते हैं बाहर, बुमराह भी नहीं खेलेंगे!

IND vs ENG Test Squad: इंग्लैंड दौरे पर भारत का नया टेस्ट कप्तान कौन होगा? ये शनिवार को पता चल जाएगा जब इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान होगा. जसप्रीत बुमराह का नाम नए कप्तान के रूप में सामने आ रहा था लेकिन अब उनको और मोहम्मद शमी को लेकर जो खबर आई है, वो अच्छी नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी.

इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों का काफी महत्त्व होता है, ये मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह दोनों ही काफी अनुभवी गेंदबाज हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि शमी फिटनेस के कारण इस दौरे से बाहर ही रहेंगे जबकि बुमराह भी पूरे 5 मैच नहीं खेलेंगे. बुमराह पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद वह सीधा आईपीएल में खेले, अभी वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों कि लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. 

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की फिटनेस अपडेट

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) की मेडिकल टीम ने बोर्ड को बताया है कि मोहम्मद शमी लंबे समय तक गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. उनके सभी 5 मैच खेलने की संभावना भी कम ही है. 

रिपोर्ट में जसप्रीत बुमराह को लेकर बताया गया कि वह बीसीसीआई को पहले ही सूचित कर चुके हैं कि उनका शरीर 3 टेस्ट मैचों से ज्यादा खेलने में सक्षम नहीं है. 

अगर रिपोर्ट की मानें और बुमराह इंग्लैंड दौरे पर सभी 5 टेस्ट नहीं खेलेंगे तो मुश्किल है कि उन्हें कप्तान चुना जाए. ऐसे में शुभमन गिल इस दौरे पर कप्तान हो सकते हैं.

रिपोर्ट में बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से बताया गया कि, “मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपना पूरा स्पेल डाल रहे हैं लेकिन बोर्ड और चयनकर्ता नहीं जानते कि वह एक दिन में 10 ओवरों से ज्यादा गेंदबाजी कर सकते हैं या नहीं. इंग्लैंड की पिचों पर तेज गेंदबाजों से मांग हो सकती है कि वह लम्बे स्पेल डाले, इसलिए कोई भी जोखिम नहीं उठा सकते.”

मोहम्मद शमी के इस सीजन की बात करें तो उन्होंने 9 मैचों में 180 गेंदें डाली, इसमें 337 रन दिए और सिर्फ 6 ही विकेट चटकाए. उनका इकॉनमी 11 से अधिक (11.23) का रहा. 

जून 2023 में खेला था आखिरी टेस्ट

शमी पिछले कई समय से चोट के कारण टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं. टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून, 2023 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था. वह पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. टेस्ट क्रिकेट में शमी के नाम 64 मैचों में की 122 पारियों में 229 विकेट हैं.

Continue Reading

किया लड़की को किस, सरेआम उतारी एक्टर की पैंट, विवादों की वजह से करियर हुआ बर्बाद, पहचाना कौन?

Riya Sen Controversy: बॉलीवुड में आए दिन नए एक्टर और एक्ट्रेसेस डेब्यू करते हैं. उनमें से कुछ ऐसे होते हैं जो नाम भी कमाते हैं और मेहनत के दम पर अपनी पहचान भी बना लेते हैं. लेकिन उसे कायम नहीं रख पाते हैं.इस आर्टिकल में जिस एक्ट्रेस की बात हो रही है, उन्होंने ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि बंगाली फिल्मों में भी काम किया है.

वो एक्ट्रस कोई और नहीं रिया सेन हैं.लेकिन, रिया अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं. रिया ने करियर के पीक पर रहते हुए कुछ ऐसा गलतियां कर दी, जिसकी वजह से उनकी इज्जत तार-तार हो गई.रिया ने करियर की शुरुआत फाल्गुनी पाठक के पॉपुलर सॉन्ग ‘चूड़ी दो खनकी’ से की थी.

विषकन्या से किया था डेब्यू

फिल्मों में करियर की शुरुआत रिया ने विषकन्या से की थी. उसके बाद उन्हें झंकार और रागिनी एमएमएस रिटर्न्स जैसी फिल्मों में भी देखा गया था. एक्ट्रेस के करियर में दिक्कतें तब शुरू हो गईं जब उनका अश्मित पटेल के संग एमएमएस वायरल हो गया.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Riya Sen Dev Varma (@riyasendv)

लड़की को किया किस

सोशल मीडिया पर 90 सेकेंड के वीडियो ने कोहराम मचा दिया था. बाद में एक्ट्रेस ने उसे झूठा करार दिया. वहीं एक बार एक्ट्रेस ने किसी पार्टी के दौरन लड़की को किस कर दिया था, जिस पर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी. सोशल मीडिया पर किसिंग वाली फोटो जमकर वायरल हुई थी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Riya Sen Dev Varma (@riyasendv)

एक्टर की उतारी पैंट

रिपोर्ट के अनुसार रागिनी एमएमएस रिटर्न के सेट पर रिया ने इंटीमेट सीन के दौरान कैमरे के सामने अपने को-एक्टर की पैंट तक उतार दी थी. रिया की इस हरकत पर भी खूब विवाद हुआ था. एक्ट्रेस के नाम एक और बार तब कंट्रोवर्सी हुई जब खबरें आईं कि वो शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं. हालांकि, सच क्या है इस बारे में कोई नहीं जानता. रिया ने 2017 में शिवम तिवारी संग सात फेरे ले लिए.

ये भी पढ़ें:– Armaan Malik Surname: सिंगर अरमान मलिक ने क्यों हटाया सरनेम, खुद बताई वजह

Continue Reading

बाजार की सपाट चाल के बाद 254 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 24700 के पार, 5% लुढ़का सन फार्मा

Stock Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 23 मई 2025 की शुरुआत स्टॉक मार्केट की सपाट चाल के साथ हुई है. हालांकि, एफएमसीजी और आईटी के शेयरों में तेजी के बाद बाजार ने खुद को संभाला और थोड़ी तेजी दिखने लगी. एसएंडपी पर बीएसई सेंसेक्स 289.29 अंक ऊपर चढ़कर 81,241.26 पर पहुंच गया तो वहीं एनएसई का निफ्टी 50 भी 119.15 अंक की उछाल के साथ 24,728.85 के लेवल पर आ गया. 

गिरावट पर बंद हुआ बाजार

एक दिन पहले गुरुवार को वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेतों से पैदा हुए बिकवाली के दबाव में स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.  सेंसेक्स 645 प्वाइंट गिर गया तो वहीं निफ्टी में 204 अंक फिसल गया. मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और अमेरिका में ऋण चिंताओं का असर भारतीय बाजारों पर देखा गया है. 

BSE का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 644.64 अंक यानी 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,951.99 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,106.71 अंक गिरकर 80,489.92 के स्तर तक आ गया था. NSE का मानक सूचकांक निफ्टी भी 203.75 अंक यानी 0.82 प्रतिशत गिरकर 24,609.70 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. 

एशियाई बाजार में बढ़त

शुक्रवार को एशियाई बाजार में तेजी दिखा. जापान का निक्केई में 0.80 प्रतिशत ऊपर चढ़ा, जबकि व्यापक टॉपिक्स  0.71 प्रतिशत उछला. कोस्पी 0.12 प्रतिशत के साथ छलांग लगाया तो वहीं एएसएक्स 200 में 0.36 की बढ़ोतरी दिखी. गौरतलब है कि वैश्विक वित्तीय बाजार पर अमेरिका और जापान में बॉन्ड यीज (ब्याज दर) में तेज वृद्धि का असर पड़ा है. अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में बड़ी तेजी देखने को मिली है, 30 वर्षीय बॉन्य यील्ड 5.14 प्रतिशत तक पहुंतच गई है तो वहीं 10 वर्षीय बॉन्ड यील्ड 4.52 प्रतिशत पर है. ऐसे में ये अमेरिका के कर्ज के स्तर को लेकर चिंताएं बढ़ा रहा है.

ये भी पढ़ें: भारत पाक तनाव से राकेट की तरह भागा ये डिफेंस शेयर, करेगा 6400 के पार, एक्सपर्ट बोले- होगी बड़ी कमाई

Continue Reading

पाकिस्तान को दिए आर्थिक पैकेज का IMF ने किया बचाव, बताया क्यों दिया कर्ज से डूबते देश को पैसा

IMF Bailout Package: पाकिस्तान को दिए एक बिलियन डॉलर यानी करीब 8500 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के अपने कदमों का अंतरराषट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने खुद का बचाव किया है. उसने गुरुवार को कहा कि आईएमएफ बोर्ड ने 9 मई को समीक्षा की है और पाकिस्तान ने लोन पाने के लिए सभी शर्तों को पूरा किया है और इस पर संतुष्टि जाहिर की है. यानी, इसका मतलब ये है कि अब आगे पाकिस्तान को और आर्थिक पैकेज दिया जा सकता है.

शर्तों से संतुष्ट आईएमएफ

ये सितंबर 2024 में पाकिस्तान को स्वीकृत किए गए कुल 7 बिलियन डॉलर का आईएमएफ प्रोग्राम- एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी (ईएफएफ) का हिस्सा है, जिसमें अब तक पाकिस्तान को 2.1 बिलियन डॉलर की रकम दी जा चुकी है. कॉन्फ्रेंस के दौरान आईएमएफ ने कहा कि नियमित रूप से जांच करने ये पूरी प्रक्रिया का हिस्सा है, जिससे ये पता लगाया जा सके कि संबंधित देश उन शर्तों का पालन कर रहा है या नहीं.

बिजनेस टुडे टीवी के एक सवाल के जवाब में आईएमएफ ने कहा कि पाकिस्तान के मामले में हमारा बोर्ड इस बात संतुष्ट है कि पाकिस्तान ने सभी शर्तों को पूरा किया है. आईएमएफ ने कहा कि इसकी समीक्षा पहली तिमाही में होनी थी, लेकिन ये समय से पहले ही कर लिया गया. आईएमएफ कम्युनिकेशन विभाग के डायरेक्टर जुली कोजाक स्पष्ट किया कि किस तरह से पैसों का इस्तेमाल किया गया.

और मिलेगा पाकिस्तान को पैसा

इसके साथ ही, आईएमएफ ने आर्थिक पैकेज पाने के लिए पाकिस्तान के ऊपर 11 और शर्तों लगाई है. इसके बाद अब पाकिस्तान के ऊपर बेलआउट कार्यक्रम के तहत कुल 50 शर्तें हो गई है. इसके साथ ही, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने आगाह किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच और तनाव से इस प्रोग्राम का वित्तीय उद्देश्य प्रभावित हो सकता है.    

ये भी पढ़ें: भारत पाक तनाव से राकेट की तरह भागा ये डिफेंस शेयर, करेगा 6400 के पार, एक्सपर्ट बोले- होगी बड़ी कमाई

Continue Reading

Jyeshtha Amavasya 2025: 10 पापों से मुक्ति दिलाता है ज्येष्ठ अमावस्या, बस कर लें ये काम

Jyeshtha Amavasya 2025 Upay: धार्मिक दृष्टिकोण से ज्येष्ठ अमावस्या के दिन का बड़ा महत्व होता है. वैसे तो हर महीने अमावस्या तिथि पड़ती है, लेकिन ज्येष्ठ महीने की अमावस्या तिथि इसलिए भी खास होती है, क्योंकि इसमें वट सावित्री व्रत (Vat Savitri Vrat) और शनि जयंती (Shani Jayanti) जैसे त्योहार मनाए जाते हैं. ज्येष्ठ अमावस्या […]

Continue Reading

Vat Savitri Vrat 2025: वट सावित्री व्रत 26 या 27 मई कब ? मुहूर्त से लेकर व्रत की सभी जानकारी एक क्लिक में जानें

Vat Savitri Vrat 2025: इस बार वट सावित्री व्रत और सोमवती अमावस्या का खास संयोग बन रहा है. वट सावित्री व्रत 26 मई को है. ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले सारे व्रतों में वट सावित्री व्रत को बहुत प्रभावी माना जाता है जिसमें सौभाग्यवती महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सभी प्रकार की सुख-समृद्धि […]

Continue Reading

पानी में इस 1 चीज को मिलाकर पीने से एक ही झटके में बाहर होगा पेट का सारा मल, इस तरह करें सेवन

Stomach Clean Drink: सुबह-सुबह उठते ही अगर पेट साफ न हो, तो पूरा दिन खराब चला जाता है. पेट की सफाई ना केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि मानसिक सुकून के लिए अहम है. अगर पेट समय पर साफ न हो तो शरीर विषाक्त पदार्थों का घर बन जाता है. ऐसे में […]

Continue Reading

Transplant Process: ब्रेस्ट से लेकर हेयर ट्रांसप्लांट… कितना सेफ है खुद को खूबसूरत बनाना?

खूबसूरत दिखना हो या फिर जिंदगी बचानी हो, इसके लिए सर्जरी बेहद आम हो चुकी है. ब्रेस्ट सर्जरी से लेकर सिर के बालों, लंग्स और किडनी समेत वि​भिन्न अंगों के लिए ट्रांसप्लांट की फैसिलिटी मौजूद है. हाल ही में कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट प्रकिया के दौरान दो इंजीनियर्स की मौत ने झकझोर दिया. इसके बाद […]

Continue Reading