RCB की पहले बैटिंग, कैगिसो रबाडा का हुआ पत्ता कट; टॉस जीतकर भी बैकफुट पर गुजरात, देखें प्लेइंग XI
RCB vs GT Toss Winner: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. यह IPL 2025 में पहला मौका है जब बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर कोई मैच खेला जा रहा है. गुजरात की टीम में एक बहुत बड़ा बदलाव हुआ है क्योंकि कैगिसो रबाडा निजी कारणों से प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी प्लेइंग इलेवन (RCB vs GT Playing XI) में कोई बदलाव नहीं किया है.
टॉस जीतकर भी बैकफुट पर गुजरात
गुजरात ने टॉस जरूर जीता है, लेकिन टीम के मेन गेंदबाज कैगिसो रबाडा प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं. टॉस जीत के बाद कप्तान गिल ने बताया कि रबाडा निजी कारणों से प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं, उनकी जगह टीम में अरशद खान को जगह दी गई है. दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उनके बीच अभी तक पांच मैच खेले गए हैं, जिनमें से RCB ने 3 और गुजरात ने 2 जीत दर्ज की हैं.
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर पहली पारी में औसत स्कोर 197 रन है और यहां अक्सर हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिलते रहे हैं. इस मैदान पर अब तक के इतिहास में 95 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिनमें से 50 मौकों पर चेज करने वाली टीम विजयी रही है. एक्सपर्ट्स की मानें तो इस मैदान में दूसरी पारी के दौरान ड्यू बहुत बड़ा रोल निभा सकती है.
RCB की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा
यह भी पढ़ें:
हार्दिक-पराग के बाद नपा लखनऊ का प्लेयर, हो गया लाखों का नुकसान; IPL में कर दी ये बड़ी गलती
Continue Reading