[[{“value”:”
WPL 2025 DC Women vs MI Women Final: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. मुंबई वीमेंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात जायंट्स वीमेंस को हराया था. उसने 47 रनों से जीत दर्ज की थी. अब फाइनल मैच शनिवार को मुंबई में खेला जाएगा. इस मुकाबले में मुंबई की खिलाड़ी नताली साइवर ब्रंट एक महा रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं. उनके पास टूर्नामेंट में सबसे 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.
मुंबई इंडियंस वीमेंस की खिलाड़ी नताली साइवर ब्रंट वीमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने अभी तक 28 मैचों में 997 रन बनाए हैं. ब्रंट ने इस दौरान 8 अर्धशतक जड़े हैं. अब उनके पास इतिहास रचने का मौका है. नताली साइवर ब्रंट वीमेंस प्रीमियर लीग में 1000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन सकती हैं. उन्हें इसके लिए महज 3 रनों की जरूरत है.
नताली ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में भी बरपाया कहर –
नताली साइवर ब्रंट ने इस सीजन में भी कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अभी तक खेले 9 मैचों में 493 रन बनाए हैं. वे इस सीजन में भी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. ब्रंट ने 2025 के सीजन में 80 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. उनका इस दौरान सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80 रन रहा. ब्रंट ने दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली थी. अब वे फाइनल में दिल्ली के खिलाफ कमाल दिखा सकती हैं.
मुंबई-दिल्ली के फाइनल मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन –
मुंबई इंडियंस : हीली मैथ्यूज, अमेलिया केर, नताली साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, सैका इशाक/पारुनिका सिसौदिया
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेस जोनासेन, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिज़ैन कप्प, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, तितास साधु/एन चरानी
यह भी पढ़ें : आज WPL 2025 का फाइनल, MI और दिल्ली में खिताबी भिड़ंत; जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
“}]]