Haryana Election 2024: हरियाणा के ये एथलीट चुनावी मैदान पर, जानिए किसका किससे है मुकाबला

​[[{“value”:”

Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा जैसे राज्य में चुनाव के दौरान सिर्फ नेता ही नहीं बल्कि खिलाड़ी भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में जब ओलंपियन विनेश फोगाट मैदान में उतरीं तो खबरों की बाढ़ आ गई. लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव के मैदान में विनेश फोगाट अकेली खिलाड़ी नहीं हैं. बल्कि पूर्व भारतीय पेशेवर कबड्डी खिलाड़ी दीपक निवास हुड्डा भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

विनेश फोगाट कहां से लड़ रही हैं चुनाव?
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. विनेश जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उनके खिलाफ भाजपा उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी मैदान में हैं. जुलाना विधानसभा सीट पर कुल 12 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं के 50 किग्रा फाइनल से पहले अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश फोगाट ने संन्यास की घोषणा कर दी थी. इसके बाद 6 सितंबर को विनेश ओलंपियन पहलवान बजरंग पुनिया के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई थीं.

Other News You May Be Interested In

दीपक हुड्डा कहां से लड़ रहे हैं चुनाव?
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में दीपक निवास हुड्डा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. दीपक हुड्डा रोहतक जिले की महम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार बलराम डांगी चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के टिकट पर विकास नेहरा भी मैदान में हैं. महम विधानसभा सीट पर कुल 19 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

हरियाणा में चुनाव लड़ चुके हैं ये एथलीट
विनेश फोगट की चचेरी बहन बबीता फोगट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में दादरी विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. लेकिन वह चुनाव हार गईं. भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह ने भी भाजपा के टिकट पर पेहोवा विधानसभा सीट से 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा था और 5,314 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी भाजपा के टिकट पर बरोदा सीट से 2019 का हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन वह चुनाव हार गए. 2020 के उपचुनाव में योगेश्वर ने फिर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और उन्हें फिर से हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें:
कांग्रेस से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगी विनेश फोगाट, ये पांच ओलंपियन भी आजमा चुके हैं इलेक्शन में हाथ

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange