कब जारी होगा यूपी बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट? कैसे चेक कर सकेंगे नतीजे

Education

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों को अभी थोड़ा और धैर्य रखना होगा. हालांकि अब तक बोर्ड की ओर से रिजल्ट की कोई अधिकृत तारीख घोषित नहीं की गई है लेकिन तैयारियों और प्रक्रियाओं को देखकर साफ है कि परिणाम घोषित होने में अभी थोड़ा समय लग सकता है.

रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में करीब 51.37 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. परीक्षा संपन्न होने के बाद बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 2 अप्रैल 2025 तक पूरा कर लिया था. आंकड़ों के अनुसार, हाईस्कूल (10वीं) की 1,63,22,248 और इंटरमीडिएट (12वीं) की 1,33,71,607 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है.

UP Board Result 2025: छूटे छात्रों के लिए प्रैक्टिकल का आखिरी मौका

इस बीच बोर्ड ने उन इंटरमीडिएट छात्रों को एक और मौका दिया है जो प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे. इन छात्रों की बची हुई प्रैक्टिकल परीक्षा 7 और 8 अप्रैल 2025 को आयोजित किए जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:

Railway Jobs 2025: रेलवे में नौकरी का बढ़िया मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, ये हैं जरूरी डेट्स

UP Board Result 2025: अकादमिक डिटेल्स में सुधार का भी मौका

यूपी बोर्ड ने एक आधिकारिक नोटिस जारी कर छात्रों से अपील की है कि वे अपना शैक्षणिक विवरण, जैसे कि नाम की वर्तनी, जन्मतिथि, जेंडर और जाति की जांच कर लें. अगर किसी प्रकार की त्रुटि हो तो उसे समय रहते सुधार लिया जाए. यह प्रक्रिया रिजल्ट तैयार करने से पहले जरूरी है.

यह भी पढ़ें: 

Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में भर्ती का सुनहरा मौका, अग्निवीर SSR और MR के लिए आवेदन शुरू

UP Board Result 2025: पिछले साल 20 अप्रैल को आए थे नतीजे

पिछले साल 2024 में यूपी बोर्ड ने 20 अप्रैल को 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए थे. इस बार भी उम्मीद है कि अंतिम प्रैक्टिकल परीक्षा और सुधार प्रक्रिया पूरी होने के बाद अप्रैल के तीसरे या चौथे सप्ताह में नतीजे घोषित हो सकते हैं. ज्यादा डिटेल्स के लिए छात्र आधिकारिक साइट और ABP Live से जुड़े रहें. 

यह भी पढ़ें:

कितनी है नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल की बेसिक सैलरी, मिलती हैं ये सुविधाएं

SHARE NOW