KKR vs RR: कोलकाता को राजस्थान के खिलाफ जीत दिला सकते हैं सुनील नरेन, आंकड़ों से समझें कारण

Sports

​[[{“value”:”

Sunil Narine Stats: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें गुवाहाटी में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं. सुनील नरेन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स का खेल बिगाड़ सकते हैं.

बतौर बैटर संजू सैमसन के लिए सुनील नरेन होंगे बड़ा चैलेंज!

अब तक आईपीएल के 177 मैचों में सुनील नरेन ने बतौर बल्लेबाज 165.94 की स्ट्राइक रेट और 17.34 की एवरेज से 1578 रन बनाए हैं. दरअसल, जिस अंदाज में सुनील नरेन बल्लेबाजी करते हैं, वह विपक्षी टीमों के लिए बड़ा सिरदर्द है. खासकर, इस खिलाड़ी को पावरप्ले ओवर में रोकना बेहद मुश्किल होता है. आईपीएल मैचों में सुनील नरेन ने 1 शतक के अलावा 7 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, इस टूर्नामेंट में सुनील नरेन का बेस्ट स्कोर 109 रन है. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स सुनील नरेन के खिलाफ क्या रणनीति अख्तियार करती है?

ऐसा रहा है सुनील नरेन का आईपीएल करियर

इसके अलावा सुनील नरेन ने बतौर गेंदबाज अपनी छाप छोड़ी है. आईपीएल मैचों में सुनील नरेन ने 6.73 की इकॉनमी और 25.4 की एवरेज से 181 विकेट लिए हैं. इस टूर्नामेंट में सुनील नरेन का बेस्ट बॉलिंग फिगर 19 रन देकर 5 विकेट है. साथ ही रिकॉर्ड 7 बार मैच में 4 विकेट लेने का कारनामा किया है. बहरहाल, इन आंकड़ो से साफ है कि राजस्थान रॉयल्स के लिए सुनील नरेन को रोकना आसान नहीं होगा. वहीं, अंजिक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को सुनील नरेन से बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें-

Watch: ‘हम सबके फेवरेट हैं…’, राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया राहुल द्रविड़ का दिल छू लेने वाला वीडियो

“}]]  

SHARE NOW