WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल कब और किसके बीच खेला जाएगा, देखें शेड्यूल

Sports

​[[{“value”:”

Womens Premier League Final Schedule: मंगलवार को वीमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, मुंबई इंडियंस की हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स को फायदा मिला. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स टेबल टॉपर होने के नाते सीधे फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर गई. लेकिन अब मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर खेलना होगा. गुरूवार को एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी. मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच जीतने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल खेलेगी.

ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा फाइनल

वीमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल शनिवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि दिल्ली कैपिटल्स के सामने फाइनल में कौन सी टीम होती है? इससे पहले हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन जीता था. उस सीजन मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के फाइनल में हराया था. वहीं, इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने दूसरा सीजन जीता, लेकिन इस सीजन स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही.

इस सीजन के लीग मैच खत्म हो चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस लीग मैच खत्म होने के बाद 10-10 प्वॉइंट्स के साथ बराबरी पर रही, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण दिल्ली कैपिटल्स टेबल टॉपर बन गई. लिहाजा, दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर लिया, लेकिन मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर खेलना होगा. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बाद तीसरे नंबर पर प्वॉइंट्स टेबल में गुजरात जायंट्स रही. गुजरात जायंट्स ने 8 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ लीग स्टेज फिनिश किया. वहीं, इसके बाद चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु रही. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के 8 मैचों में 6 प्वॉइंट्स रहे. जबकि यूपी वॉरियर्ज पांचवे नंबर पर रही. यूपी वॉरियर्ज ने 8 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ सीजन फिनिश किया.

ये भी पढ़ें-

IPL 2025: आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, किस नंबर पर हैं विराट कोहली

“}]]  

SHARE NOW