CHAMPIONS TROPHY 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से ये 9 खिलाड़ी हुए बाहर, भारत-पाकिस्तान समेत इन टीमों को हुआ नुकसान

Sports

​[[{“value”:”

India vs Pakistan Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से कई दिग्गज खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं. वे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और अफगानिस्तान समेत कई टीमों को भारी नुकसान हुआ है. अब तक टूर्नामेंट से आठ खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. 

ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. कप्तान पैट कमिंस चोटिल हैं. जोश हेजलवुड भी ठीक स्थिति में नहीं हैं. मिचेल मार्श पीठ में दिक्कत से परेशान चल रहे हैं. मार्कस स्टोइनिस भी नहीं खेलेंगे. मिचेल स्टार्क निजी कारणों से बाहर हो गए हैं. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के पांच दिग्गज खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे.

ये चार खिलाड़ी भी टूर्नामेंट से हुए बाहर –

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हैं. उनकी जगह हर्षित राणा टीम इंडिया के लिए खेलेंगे. अफगानिस्तान के खिलाड़ी एएम गजनफर फ्रैक्चर की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान के खिलाड़ी सैम अयूब चोटिल हैं. वे भी नहीं खेलेंगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी गेराल्ड कोएत्जी और एनरिक नॉर्खिया भी नहीं खेलेंगे. ये दोनों खिलाड़ी भी चोटिल हैं. 

 

यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025 Afghanistan: अफगानिस्तान को भी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लगा झटका, घातक गेंदबाज टीम से बाहर

“}]]  

SHARE NOW