SRH के चौकों-छक्कों से ज्यादा काव्या मारन की स्माइल ने लूटी महफिल, ईशान किशन के शतक पर झूम उठीं

Sports

​[[{“value”:”

Kavya Maran Reaction: आईपीएल 2025 का दूसरा मैच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला गया. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था. हैदराबाद के पास विस्फोटक बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है, इसलिए जब अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने ओपनिंग की तो उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की थी. ट्रेविस हेड ने 31 गेंद में 67 रन बनाए, दूसरी ओर ईशान किशन ने नाबाद 106 रन बनाकर हैदराबाद को 286 के स्कोर तक पहुंचाया. यहां SRH के बल्लेबाज चौके-छक्के जड़ रहे थे, वहां काव्या मारन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था.

खुशी से झूम उठीं काव्या मारन

सनराइजर्स हैदराबाद यह मैच अपने घरेलू मैदान पर खेल रही थी. बता दें कि SRH टीम के मालिक कलानिधि मारन हैं और काव्या मारन उन्हीं की बेटी हैं. काव्या SRH टीम की सीईओ भी हैं. आपको याद दिला दें कि हैदराबाद के खिलाड़ियों ने पावरप्ले के भीतर ही 94 रन जड़ दिए थे, अपने खिलाड़ियों की ताबड़तोड़ बैटिंग देख काव्या मारन की तालियां नहीं रुक रही थीं.

ऐसा पिछले सीजन भी देखा गया था जब SRH के बल्लेबाज बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं तब काव्या खुशी के मारे झूम उठती हैं. वहीं जब भी उनकी टीम का कोई खिलाड़ी आउट होता है तो वे निराश हो जाती हैं. काव्य नीलामी में भी बढ़ चढ़कर भाग लेती हैं और जब भी किसी खिलाड़ी पर बोली बहुत ज्यादा हो जाती है तो काव्या के माथे पर कभी शिकन तो कभी हल्की मुस्कुराहट फैंस का दिल जीत ले जाती है.

SRH ने 44 रन से जीता पहला मैच

23 मार्च को खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 286 रन बनाए थे. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. बता दें कि ईशान किशन ने अपने SRH के लिए डेब्यू मैच में नाबाद 106 रन की पारी खेली. 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के लिए ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन ने तूफानी अर्धशतक जरूर लगाए, लेकिन टीम को 44 रनों की हार से नहीं बचा पाए.

Kavya Maran Happy ☺️
Sunrisers Hyderabad the biggest target 🎯 pic.twitter.com/vQPl9qoAUF

— Avesh Gautam (@avesh905791) March 23, 2025

Kavya Maran veri happy after Ishan Kishan blasted century 😀
Well played 106(47)* 🔥#SRHvRR #IshanKishan #kavyamaran #OrangeArmy #IPL2025 #SRHvRR pic.twitter.com/NxzNLEhr6w

— Shobhit kumar (@Shobhit110198) March 23, 2025

यह भी पढ़ें:

Watch: ऐसा लगा बिजली कौंधी, एमएस धोनी ने 0.12 सेकंड में की स्टंपिंग; देखिए कैसे सूर्यकुमार यादव को भेजा पवेलियन

“}]]  

SHARE NOW