IPL 2025: LSG के हेड कोच जस्टिन लैंगर की सैलरी जानकर रह जाएंगे हैरान! कितनी है कमाई?

Education

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के फैंस अपनी टीम को ट्रॉफी उठाते देखने के लिए उत्साहित हैं. इस टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने और उसे खिताब जिताने की जिम्मेदारी हेड कोच जस्टिन लैंगर पर है. क्रिकेट प्रेमियों के मन में यह सवाल जरूर उठता है कि IPL में कोच की कितनी कमाई होती है और LSG अपने हेड कोच जस्टिन लैंगर को कितनी सैलरी दे रही है? इस सवाल का जवाब आपको चौंका सकता है!

LSG के हेड कोच की सैलरी कितनी है?

रिपोर्ट्स के अनुसार, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने जस्टिन लैंगर को हेड कोच बनाने के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी दी है. हालांकि, इस सैलरी को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन IPL के टॉप कोच की कमाई को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है. IPL दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है, जहां खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचों की भी जबरदस्त कमाई होती है.

IPL में हेड कोच की कितनी कमाई होती है?

IPL में कोच की सैलरी उनकी कोचिंग स्किल, टीम के प्रदर्शन और उनके अनुभव पर निर्भर करती है. IPL में कई हेड कोच ऐसे हैं जिनकी सैलरी खिलाड़ियों से भी ज्यादा होती है. कुछ प्रमुख कोचों की सैलरी इस प्रकार हो सकती है:

रिकी पोंटिंग (दिल्ली कैपिटल्स) – 10 करोड़ रुपये (अनुमानित)
स्टीफन फ्लेमिंग (चेन्नई सुपर किंग्स) – 12 करोड़ रुपये (अनुमानित)
ब्रेंडन मैक्कुलम (कोलकाता नाइट राइडर्स) – 8-10 करोड़ रुपये (अनुमानित)
गौतम गंभीर (KKR में मेंटर) – 10 करोड़ रुपये (अनुमानित)

IPL 2025 में कोचों को मिलने वाली सैलरी यह दर्शाती है कि उनकी भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है. अच्छे कोच टीम को मजबूत रणनीति और सही दिशा देते हैं, जिससे टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर पाती है.

LSG के प्रदर्शन पर लैंगर की भूमिका

जस्टिन लैंगर को 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हेड कोच बनाया गया था. उनकी कोचिंग स्किल्स पर किसी को शक नहीं हो सकता, क्योंकि उनकी लीडरशिप में ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. LSG को उम्मीद है कि लैंगर की कोचिंग में टीम खिताब जीतने के करीब पहुंच सकती है.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2022 में IPL में एंट्री ली थी और पिछले कुछ सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि, टीम अभी तक फाइनल तक नहीं पहुंच पाई है. लैंगर की कोचिंग में टीम के कप्तान ऋषभ पंत और स्टार खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.

क्या LSG 2025 में चैंपियन बन पाएगी?

IPL 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. अब टीम के कप्तान ऋषभ पंत हैं, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं. जस्टिन लैंगर टीम के मुख्य कोच बने हुए हैं और टीम को नए सिरे से तैयार कर रहे हैं. LSG के स्क्वॉड में भी कुछ नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जिससे टीम को और मजबूती मिली है. फैंस को उम्मीद है कि ऋषभ पंत की कप्तानी में LSG इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के हेड कोच एंडी फ्लावर की सैलरी जानकर रह जाएंगे हैरान! IPL में कितनी कमाई?

SHARE NOW