भारतीय अर्थव्यवस्था जिस रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही है, उससे वह आने वाले दिनों में जापान और फिर जर्मनी को पीछे छोड़ देगा. ये कहना है अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का. आईएमएफ की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पिछले दस वर्षों के दौरान दोगुने यानी 2015 में 2.1 ट्रिलियन डॉलर के मुकाबले 2025 में ये बढ़कर 4.3 ट्रिलियन डॉलर हो गया. जो करीब 105% का ग्रोथ दिखाता है.
आईएमएफ के डेटा के मुताबिक, भारत विकास के रास्ते पर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और वित्तीय वर्ष 2025 के तीसरे क्वार्टर में ये जापान को पीछे छोड़ देगा. और 2027 में जापान को भी पीछे छोड़ते हुए वैश्विक अर्थव्यवस्था के मामले में सिर्फ अमेरिका और चीन से ही पीछे रह जाएगा.
जापान का इस वक्त जीडीपी 4.4 ट्रिलियन डॉलर है. अगर भारत की विकास की रफ्तार इसी तरह से कायम रहती है तो 2025 के दूसरे क्वार्टर में दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था जर्मनी को पीछे छोड़ देगा. जर्मनी का वर्तमान में जीडीपी 4.9 ट्रिलियन डॉलर है.
इससे पहले वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत के 10 वर्ष साल के अर्थव्यवस्था की परफॉर्मेंस को बेहतरीन बताया और एक दशक में देश की जीडीपी दोगुने होने की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत जी7, जी20 से लेकर ब्रिक्स तक अपनी अर्थव्यवस्था को आकार देने में सभी देशों से आगे निकल गया.
उन्होंने कहा- ग्लोबल शिफ्ट हकीकत है. पिछले एक दशक में पीएम मोदी की अगुवाई में भारतीय अर्थव्यवस्था दोगुनी हुई है और जल्द ही दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: F&O ट्रेडिंग में होने जा रहा बड़ा बदलाव, जानें क्या है सेबी का नया प्लान