[[{“value”:”
Champions Trophy 2025 Final IND vs NZ: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब रविवार को जीत लिया. भारतीय टीम के खिलाड़ी जीत के बाद अपने परिवार के साथ नजर आए. इस दौरान विराट कोहली ने फैंस का दिल जीत लिया. कोहली ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मां से मुलाकात की. कोहली का इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. कोहली ने शमी की फैमिली के साथ फोटो भी क्लिक करवाई.
दरअसल भारत और न्यूजीलैंड का फाइनल मैच देखने खिलाड़ियों के परिवार से जुड़े लोग भी आए थे. टीम इंडिया के बॉलर शमी का भी परिवार पहुंचा था. भारत की जीत के बाद शमी ने अपनी मां को विराट से मिलाया. कोहली ने इस दौरान शमी की मां के पैर छुए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. शमी ने फाइनल मैच में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने एक विकेट लिया.
शमी का चैंपियंस ट्रॉफी में घातक प्रदर्शन –
मोहम्मद शमी भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में काफी अहम साबित हुए. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 5 मैचों में 9 विकेट झटके. शमी ने 41 ओवर फेंके. इस दौरान 233 रन दिए. शमी भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर रहे. वरुण चक्रवर्ती ने 3 मैचों में 9 विकेट झटके हैं.
कोहली का ऐसा रहा टूर्नामेंट में प्रदर्शन –
विराट कोहली टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. कोहली ने 5 मैचों में 218 रन बनाए. हालांकि वे फाइनल में कुछ खास नहीं कर सके. श्रेयस अय्यर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे. अय्यर ने 5 मैचों में 243 रन बनाए.
Here is the clip https://t.co/MBWpwfp45U pic.twitter.com/zHE3A8KTAR
— 🇳🇿 (@whyrattkuhli) March 9, 2025
यह भी पढ़ें : भारत ने रोहित की कप्तानी में जीता पांचवां खिताब, न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ऐसे टेके घुटने
“}]]