[[{“value”:”
Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला रविवार को दुबई में आयोजित होगा. वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है. ये चारों खिलाड़ी अगर फाइनल में चल गए तो न्यूजीलैंड की हार लगभग तय हो जाएगी. अगर न्यूजीलैंड के पिछले मैच के प्रदर्शन को देखें तो वह भी भारत को फाइनल में कड़ी टक्कर दे सकती है.
भारत ने न्यूजीलैंड को ग्रुप मैच में हरा दिया था. इस मुकाबले में वरुण ने कमाल की गेंदबाजी की थी. उन्होंने 10 ओवरों में 42 रन देकर 5 विकेट झटके थे. वरुण की स्पिन न्यूजीलैंड को परेशान कर सकती है. वे फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. वरुण 7 विकेट ले चुके हैं. उनके साथ-साथ मोहम्मद शमी भी भारत की जीत में अहम साबित हो सकते हैं. शमी 4 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं. फाइनल में शमी का परफॉर्मेंस भी अहम साबित हो सकता है.
कोहली और अय्यर का नहीं है कोई तोड़ –
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर अभी तक कमाल के फॉर्म में दिखे हैं. कोहली नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए भारत के लिए इस टूर्नामेंट में 217 रन बना चुके हैं. उन्होंने एक शतक भी जड़ा है. कोहली ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कमाल का प्रदर्शन किया. वे बड़े मैच के खिलाड़ी हैं. अगर रिकॉर्ड्स को देखें तो वे ऐसे मुकाबलों में जरूर अच्छा परफॉर्म करते हैं. अय्यर की बात करें तो वे मिडिल ऑर्डर को मजबूत करते हैं. अय्यर 195 रन बना चुके हैं और फाइनल में भी कमाल दिखा सकते हैं.
दुबई में चल सकता है टीम इंडिया का सिक्का –
भारत ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराया था. उसने पाकिस्तान और बांग्लादेश को भी धोया. टीम इंडिया सेमीफाइनल में भी रंग में दिखी. उसने ऑस्ट्रेलिया को हराया. उसका दुबई में अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है. अब भारतीय टीम फाइनल में भी कमाल कर सकती है.
यह भी पढ़ें : Hardik Pandya: रूमर्ड गर्लफ्रेंड को फॉलो करते हैं हार्दिक पांड्या, मिल गया सबूत! जानें पूरा मामला
“}]]