Watch: गुस्से से लाल हो गई महिला फैन, एमएस धोनी के विकेट पर रिएक्शन हुआ वायरल; देखें वीडियो

Sports

​[[{“value”:”

CSK Fan Girl Reaction MS Dhoni Wicket: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा था. CSK मुश्किल में थी, इस बीच धोनी तब बैटिंग करने आए जब टीम को जीत के लिए 25 गेंद में 54 रन बनाने थे. ‘थाला’ आमतौर पर ऐसे मैचों को फिनिश करके ही दम लेते हैं, लेकिन राजस्थान के खिलाफ मैच में वो 11 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गए. संदीप शर्मा की गेंद पर शिमरोन हेटमायर ने शानदार कैच लपक कर धोनी को आउट किया था. यह मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा था, लेकिन धोनी के आउट होने पर एक महिला फैन का रिएक्शन वायरल हो रहा है.

चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी. जैसे ही शिमरोन हेटमायर ने एमएस धोनी का कैच पकड़ा, तभी कैमरा पर एक लड़की को दिखाया गया जिसने कुछ कहा तो नहीं लेकिन उसके चेहरे पर गुस्से के भाव साफ देखे जा सकते थे. इस महिला फैन ने गुस्से में अपनी उंगलियां मरोड़ ली थीं. इस महिला फैन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम शेयर किए जा रहे हैं.

Shimron Hetmeyer took a brilliant catch in the final over to dismiss MS Dhoni and potentially save the match for Rajasthan !! 👏👏#RRvCSK #RRvsCSK

pic.twitter.com/AGhS9ZM2cU

— Cricketism (@MidnightMusinng) March 30, 2025

A CSK fan Girl emotional reaction 🙄( context -Shimron Hetmyer’s stunning catch that dismissed MS Dhoni during the IPL 2025 match between RRvsCSK)
pic.twitter.com/V0bfyyNlDj

— stalker 😈 (@stalker_001R) March 31, 2025

लगातार 2 हार झेल चुकी है CSK

चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 में लगातार दो हार झेल चुकी है. CSK ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था, लेकिन उसके बाद RCB और राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को हराने में सफलता पाई है. अभी चेन्नई टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर विराजमान है.

एमएस धोनी का बैटिंग क्रम भी चर्चा का विषय बना हुआ है. वो RCB के खिलाफ मैच में नौवें क्रम पर बैटिंग करने आए थे, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे. वहीं अब राजस्थान के खिलाफ मैच में उन्होंने 7वें क्रम पर बैटिंग की लेकिन 16 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे.

यह भी पढ़ें:

CSK पर बोझ बन रहे हैं एमएस धोनी? क्यों करते हैं 8-9 नंबर पर बैटिंग; चेन्नई के कोच ने कह दी बहुत बड़ी बात

“}]]  

SHARE NOW