Harshit Rana: हर्षित राणा का कन्कशन सब्सटीट्यूट विवाद पर पहला रिएक्शन, शिवम दुबे पर भी बड़ा बयान

Harshit Rana Concussion Controversy: भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टी20, जिसमें टीम इंडिया तीन बदलाव के साथ उतरी थी. शिवम दुबे भी टीम में वापसी कर रहे थे, जिन्होंने 34 गेंद में 53 रन की शानदार पारी खेलकर भारत का स्कोर 181 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था. इस बीच उन्हें गेंद हेल्मेट में लग जाती है, इसी कारण जब गेंदबाजी का समय आया तो दुबे को हर्षित राणा से रिप्लेस कर दिया गया. हर्षित ने प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहकर नहीं बल्कि एक रिप्लेसमेंट के तौर पर अपना डेब्यू किया और 3 विकेट भी चटकाए. अब इस अजीबोगरीब घटना पर हर्षित की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.

सपने सच होने जैसा – हर्षित राणा

चौथे टी20 में भारत की 15 रन से जीत के बाद हर्षित राणा ने कहा, “अब भी मेरे लिए यह सपने सच होने जैसा है. जब दुबे वापस आए, तो अगले 2 ओवर बाद ही मुझे बता दिया गया कि मैं दुबे को रिप्लेस करने वाला हूं. केवल यही सीरीज नहीं, मैं लंबे समय से एक अवसर का इंतजार कर रहा था जिससे मैं साबित कर सकूं कि मैं भी इस टीम का हिस्सा बनने का हकदार हूं. मैंने IPL में बढ़िया गेंदबाजी की थी और कुछ ऐसा ही यहां पर करने का प्रयास किया.”

छाए रहे हर्षित राणा

हर्षित राणा मैच में पहली बार चर्चा का विषय तब बने जब उन्होंने आठवें ओवर में कप्तान जोस बटलर का कैच लपका था. बटलर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन का अहम विकेट चटकाया और उसके बाद जैकब बैथेल को भी 6 रन के स्कोर पर चलता किया. इस बीच जेमी ओवर्टन क्रीज पर सेट हो चुके थे, लेकिन हर्षित राणा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर मैच को भारत की झोली में डाल दिया था. राणा ने मैच में 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे हर्षित राणा, फिर बीच मैच में किया अपना टी20 डेब्यू; जानें पूरा माजरा

Continue Reading

क्यों लग रहे टीम इंडिया पर बेईमानी के आरोप! यहां समझें क्या होता है ICC का कन्कशन सब्सटीट्यूट रूल

What is ICC Concussion Substitute Rule: भारत ने चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड को 15 रन से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. टीम इंडिया की इस जीत में हर्षित राणा का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने शिवम दुबे के रिप्लेसमेंट के तौर पर डेब्यू किया और 3 विकेट झटके. मगर अब सोशल मीडिया पर टीम इंडिया पर बेईमानी करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. यहां आइए जानते हैं कि ICC का कन्कशन सब्सटीट्यूट रूल क्या होता है और इस पर कैसे अमल किया जाता है?

क्या होता है कन्कशन सब्सटीट्यूट रूल?

किसी कन्कशन की स्थिति में खिलाड़ी को रिप्लेस करना पड़ जाए तो ICC का नियम कहता है कि, “मैच रेफरी तभी कन्कशन के कारण रिप्लेसमेंट की मांग को स्वीकार करेगा जब लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट होगा. इसका मतलब ऐसे समझिए कि यदि कोई बल्लेबाज चोटिल होता है तो उसकी जगह बल्लेबाज को ही रिप्लेस किया जाएगा, गेंदबाज की जगह गेंदबाज.” साफ शब्दों में कहें तो ऐसे खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया जाता है जिससे वह टीम बहुत अधिक फायदा ना उठा पाए.

नियमानुसार मैच रेफरी उसी परिस्थिति में कन्कशन रिप्लेसमेंट की मंजूरी दे सकता है, जब किसी प्लेयर को सिर या गर्दन के आसपास चोट लग जाए. रिप्लेसमेंट मेडिकल टीम द्वारा जांच के बाद ही किया जा सकता है. यदि कोई टीम कन्कशन के लिए रिप्लेसमेंट चाहती है तो उसे मैच रेफरी से मंजूरी लेनी होती है.

टीम इंडिया पर बेईमानी के आरोप

भारतीय टीम पर सोशल मीडिया पर बेईमानी के आरोप लग रहे हैं. एक व्यक्ति ने कहा कि एक ऑलराउंडर को ऑलराउंडर से ही रिप्लेस किया जाना चाहिए था. चूंकि शिवम दुबे एक ऑलराउंडर हैं, ऐसे में उन्हें एक फुल-टाइम गेंदबाज हर्षित राणा से रिप्लेस किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं किसी ने पूरी टीम इंडिया और विशेष रूप से हेड कोच गौतम गंभीर पर चीटिंग करने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें:

Harshit Rana: हर्षित राणा का कन्कशन सब्सटीट्यूट विवाद पर पहला रिएक्शन, शिवम दुबे पर भी बड़ा बयान

Continue Reading

भारत के अमीरजादों के नाम हुई लंदन की टीम, LSG के मालिक संजीव गोयनका से हुआ जबरदस्त बिडिंग वॉर

Sundar Pichai Wins Bidding War London Spirit The Hundred League: द हंड्रेड लीग कुछ ही सालों में विश्व भर में लोकप्रियता बटोरने में कामयाब रही है. पिछले दिनों यह लीग टीमों पर लग रही करोड़ों रुपयों की बोली के कारण चर्चाओं में रही है. हाल ही में मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी के मालिक अंबानी परिवार ने करीब 645 करोड़ रुपये में ‘द ओवल इन्विंसिबल्स’ की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी. अब सुंदर पिचाई और सत्या नाडेला समेत कई लोगों ने एक संघ बनाकर लंदन स्पीरिट टीम की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है.

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के अलावा टाइम्स इंटरनेट, एडोबी और सिल्वरके टेक्नोलॉजी के सीएईओ ने मिलकर लंदन स्पीरिट टीम में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. बची हुई 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का मालिकाना हक अभी ECB के पास है. इस संघ में इन पांच लोगों के अलावा शंतनू नारायण, एगोन डरबन, निकेश अरोड़ा और सत्यन गाजवानी भी शामिल हैं. इन्हीं लोगों ने इससे पहले मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में सिएटल ओरकास टीम का सह-मालिकाना हक प्राप्त किया था. द हंड्रेड लीग की बात करें तो इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने टीमों की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचे जाने की पेशकश की थी. अभी नीलामी प्रक्रिया जारी है और ECB को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सभी टीमों की बिक्री हो जाएगी.

LSG के मालिक संजीव गोयनका से बिडिंग वॉर

पांच बड़ी कंपनियों के सीईओ ने मिलकर जो टीम बनाई थी, उसका IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका के साथ जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिला. लंदन स्पीरिट पर सबसे ऊंची बोली 295 मिलियन पाउंड्स की लगाई गई, जो भारतीय मुद्रा में करीब 3,170 करोड़ रुपये के बराबर है. चूंकि बड़े-बड़े सीईओ की टीम ने 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है, इसके लिए उन्हें करीब 1,553 करोड़ रुपये की कीमत चुकानी होगी.

यह भी पढ़ें:

क्यों लग रहे टीम इंडिया पर बेईमानी के आरोप! यहां समझें क्या होता है ICC का कन्कशन सब्सटीट्यूट रूल

Continue Reading

टीम इंडिया की इस हरकत पर आगबबूला हुए जोस बटलर, खुलेआम कह डाली बहुत बड़ी बात; बोले – कन्कशन सब्सटीट्यूट…

Jos Buttler on Harshit Rana Concussion Substitute Controversy: हर्षित राणा को शिवम दुबे से रिप्लेस किए जाने पर बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. एक तरफ इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टीम इंडिया के इस फैसले पर निशाना साधा है. इसके अलावा दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन और माइकल वॉन ने भी इस कन्कशन सब्सटीट्यूट विवाद पर गुस्सा जाहिर किया है. दरअसल भारत-इंग्लैंड चौथे टी20 मैच में बल्लेबाजी के दौरान शिवम दुबे को हेल्मेट पर गेंद लगी थी, इस कारण फील्डिंग के समय उन्हें हर्षित राणा से रिप्लेस कर दिया गया था. विवाद इसलिए खड़ा हुआ क्योंकि दुबे एक ऑलराउंडर हैं जबकि हर्षित एक गेंदबाज हैं. हर्षित ने 3 विकेट लेकर मैच को पलट दिया था.

केविन पीटरसन हुए आगबबूला

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने मैच के दौरान कमेंट्री करते वक्त कहा, “मैं नहीं कह सकता कि ये लाइक फॉर लाइक है. आउट होने से पहले जोस बटलर इस सब्सटीट्यूट से खुश नहीं थे. वो आउट होने के बाद बहुत गुस्से में प्रतीत हुए और सीधे डगआउट में चले गए. उन्होंने कोच से बात की क्योंकि उन्हें नहीं लगता था कि वह रिप्लेसमेंट ‘लाइक फॉर लाइक’ था.”

आपको बता दें कि ICC के नियम अनुसार मैच रेफरी किसी चोट या कन्कशन की स्थिति में उसी खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकता है जो ‘लाइक फॉर लाइक’ की सूची में आए. इसका मतलब किसी गेंदबाज को गेंदबाज से रिप्लेस किया जा सकता है, वहीं बल्लेबाज की जगह बल्लेबाज ही आ सकता है. चौथे टी20 में विवाद इसलिए हुआ क्योंकि ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह गेंदबाज हर्षित राणा को लाया गया था.

जोस बटलर को आया गुस्सा

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा, “ये लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट नहीं था. हम इससे जरा भी सहमत नहीं हैं. या तो शिवम दुबे ने अपनी गेंदों में 25 मील प्रतिघंटा की रफ्तार बढ़ा ली है या फिर हर्षित राणा ने बहुत बढ़िया बैटिंग करना सीख लिया है. खैर ये सब खेल का भाग है और हमें मैच को जीतने के बारे में सोचना चाहिए था, लेकिन हम इस फैसले से कतई संतुष्ट नहीं हैं.”

यह भी पढ़ें:

क्यों लग रहे टीम इंडिया पर बेईमानी के आरोप! यहां समझें क्या होता है ICC का कन्कशन सब्सटीट्यूट रूल

Continue Reading

PCB चेयरमैन ने बिना नाम लिए बोला भारत पर हमला, चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर भी दिया बड़ा अपडेट

PCB Chairman on Pakistan Stadiums Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुद्दा पिछले कई महीनों से विवादित बना हुआ है. अभी कुछ सप्ताह पहले हाइब्रिड मॉडल को लेकर बहस छिड़ी हुई थी, लेकिन अब मैदानों की तैयारी पूरी ना होने के कारण पीसीबी पर सवाल उठ रहे हैं. पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले रावलपिंडी, कराची और लाहौर में खेले जाएंगे. इन मैदानों की तस्वीर सामने आती रही हैं, कहीं निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है, कहीं बैठने की व्यवस्था अच्छी नहीं है तो कहीं निर्माण कार्य के कारण बजरी फैली हुई है. अब PCB चीफ मोहसिन रजा नकवी ने इस विषय पर बयान जारी किया है.

न्यूज एजेंसी PTI अनुसार मीडिया से वार्ता के दौरान मोहसिन रजा नकवी ने कहा, “सरहद पार बैठे ऐसे बहुत लोग हैं जो कहते रहे कि चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से बाहर किसी दूसरे देश में शिफ्ट कर दिया जाएगा क्योंकि मैदान समय रहते तैयार नहीं हो पाए. मगर मैं यह घोषणा कर सकता हूं कि हम ट्राई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं.”

बिना नाम लिए भारत पर साधा निशाना

मोहसिन रजा नकवी ने बिना नाम लिए भारत पर निशाना साधते हुए कहा, ” बॉर्डर के उस पार बैठे काफी सारे लोग हमारे मैदान और व्यवस्था में छोटी से छोटी कमी निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें ऐसा कोई मौका नहीं मिलने वाला. हम सभी टीमों का स्वागत करेंगे, टीमों की सुरक्षा का ख्याल रखेंगे और व्यवस्था का खास ख्याल रखेंगे. PCB की पूरी टीम दिन-रात मेहनत कर रही है कि टूर्नामेंट सुचारू रूप से हो सके.”

पाकिस्तान कर चुका है अपने स्क्वाड का एलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीते शुक्रवार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित की थी. चैंपियंस ट्रॉफी में पाक टीम की कमान मोहम्मद रिजवान संभालेंगे, वहीं टीम में फखर जमान की वापसी हुई है, जिन्होंने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़ा था. टीम के स्टार बल्लेबाज सैम अय्यूब चोट के कारण स्क्वाड में प्रवेश नहीं पा सके.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया की इस हरकत पर आगबबूला हुए जोस बटलर, खुलेआम कह डाली बहुत बड़ी बात; बोले – कन्कशन सब्सटीट्यूट…

Continue Reading

लाइव शो के दौरान उदित नारायण ने फीमेल फैन के होठों पर कर दिया Kiss, वीडियो वायरल होते ही मच गया बवाल, लोग बोले- ‘ठरकी’

Udit Narayan Troll: उदित नारायण बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर हैं. उनकी आवाज के फैंस दीवाने हैं. उदित ने अपने अब तक के करियर में तमाम हिट गाने गाए हैं. वहीं हाल ही में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सिगंर ने एक महिला फैन के साथ ऐसी हरकत कर दी कि अब उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

लाइव शो में उदित ने किया फीमेल फैन के लिप पर किस
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में  उदित नारायण टिप टिप बरसा पानी पर परफॉर्म कर रहे थे. इसी दौरान उनकी एक महिला फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास आ गई. तभी एक महिला फैन ने पीछे मुड़कर उनके गाल पर किस कर लिया. इसके बाद सिंगर ने भी महिला के होठों पर किस कर दिया. इसके बाद एक और फीमेल फैन उदित के पास सेल्फी लेने पहुंचीं तो सिंगर ने उसके गालों पर भी किस कर दिया. अब उदित नारायण के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान फीमेल फैंस को किस करने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

 

ट्रोल हो रहे उदित नारायण
वहीं उदित नारायण के लाइव शो के दौरान महिला फैंस को किस करने की वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया है. उन्हें सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर ट्रोल किया जा रहा है. एक ने लिखा, ” भाई लगता है उदित जी भी गाने के साथ कुछ ज्यादा ही ढल गए थे.” एक और ने लिखा, ‘ठरकी’ तो दूसरे ने लिखा ” इनके भी डिवोर्स की खबर अब जल्द ही आने वाली है.” वहीं एक अन्य ने लिखा, ” आदित्य अपने पापा को संभाल”

उदित नारायण का नहीं आया अभी कोई रिएक्शन
वहीं उदित नारायण ने अभी तक इस घटना पर कोई रिएक्शन नहीं दी है। हालांकि ये क्लियर नहीं है कि महिलाफैन शो के बाद परेशान थीं या नहीं, लेकिन जब सिंगर  ने महिला के होठों को चूमा, तो वह हैरान रह गईं थीं जबकि गायक को भी सपोर्ट मिल रहा है, ज्यादातर नेटिज़न्स ने राय दी कि उन्हें शो में किसी को भी किस करने से बचना चाहिए.

 

ये भी पढ़ें:-100 साल पुरानी डोली में आई थीं बैठकर, 35 साल पुराना पहना था आउटफिट, इस एक्ट्रेस ने की थी बॉलीवुड में पहली डेस्टिनेशन वेडिंग

Continue Reading

IIT मद्रास के MBA प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने की बढ़ाई डेट, यहां पढ़ें क्या है नई तारीख

IIT मद्रास के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीस (DoMS) ने अपनी MBA प्रोग्राम के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाकर 2 फरवरी 2025 कर दी है. यह दो साल का फुल टाइम MBA प्रोग्राम नए उम्मीदवारों और अनुभवी दोनों के लिए ओपन है.

MBA पासआउट को पिछली साल 29 लाख का मिला था पैकेज 

IIT मद्रास का MBA प्रोग्राम पिछले शैक्षिक वर्ष में 100% प्लेसमेंट के साथ सफल रहा. इस दौरान 37% छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स (PPOs) प्राप्त हुए. 2024 बैच के लिए सबसे अधिकतम CTC (Cost to Company) 29.65 लाख रुपये प्रति वर्ष (LPA) था, जबकि टॉप 25% छात्रों का औसत CTC 21.89 लाख रुपये प्रति साल था. यह जानकारी IIT मद्रास ने दी है.

MBA प्रोग्राम के बारे में जानकारी

IIT मद्रास के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीस के प्रमुख प्रोफेसर एम. थेनमोझी ने कहा, ‘IIT मद्रास का MBA प्रोग्राम एक विविध और समृद्ध शैक्षिक माहौल प्रदान करता है. हमारे छात्र बेसिक सिलेबस के साथ-साथ विभिन्न टूल और तकनीक में भी प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. विशेषकर, छात्रों की टेकनों एनालिटिकल एबिलिटी को मजबूत किया जाता है. इस प्रोग्राम के जरिए हम छात्रों को कई स्पेशलाइज्ड क्षेत्रों में ट्रेंड करते हैं.’

MBA प्रोग्राम की खास बात 

इस MBA प्रोग्राम में छात्रों को बदलते हुए उद्योग की जरूरतों का अनुभव मिलेगा, वे IIT के माहौल का हिस्सा बनेंगे, क्वांटिटेटिव और एनालिटिकल स्किल्स में विशेषज्ञता हासिल करेंगे, और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और एक्सचेंज प्रोग्रामों का हिस्सा बन सकेंगे. IIT मद्रास ने बताया कि यह प्रोग्राम छात्रों को उद्योग की नई मांगों के बारे में जानकारी देगा, जो उनकी समग्र क्षमता को बढ़ाएगा.

MBA प्रोग्राम का विवरण

MBA डिग्री सात क्वार्टर में आयोजित की जाती है, जिसमें क्लासरूम टीचिंग, केस डिस्कशन, समर इंटर्नशिप और प्रोजेक्ट्स शामिल होते हैं. छात्रों को छह विभिन्न विशेष क्षेत्रों में से एक को चुनने का मौका मिलता है:

-वित्त (फाइनेंस)
-ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर एंड ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
-इनफार्मेशन सिस्टम
-इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट
-मार्केटिंग 
-ऑपरेशंस मैनेजमेंट

02 फरवरी से कर सकेंगे आवेदन 

IIT मद्रास का MBA प्रोग्राम छात्रों को एक हाई क्वालिटी की शिक्षा देता है और उन्हें उद्योग में आवश्यक बदलावों के लिए तैयार करता है. यह प्रोग्राम छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में स्पेशलाइजेशन हासिल करने का मौका देता है, जिससे वे भविष्य में विभिन्न उद्योगों में बेहतर नौकरी कर सकेंगे. इच्छुक उम्मीदवार 2 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इस प्रोग्राम के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार IIT मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: CGPSC PCS Prelims: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के PCS Prelims का एडमिट कार्ड जारी, जानिए कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

Continue Reading

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS प्रीलिम्स परीक्षा 2024 में एग्जाम के दिन के लिए जारी किए ये खास निर्देश

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा RAS (राजस्थान प्रशासनिक सेवा) प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया जाएगा. यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी, जो दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक चलेगी. RPSC ने 30 जनवरी 2025 को इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अब अपने एडमिट कार्ड को RPSC की आधिकारिक वेबसाइट (rpsc.rajasthan.gov.in) से डाउनलोड कर सकते हैं.

RAS प्रीलिम्स परीक्षा की जानकारी

इस परीक्षा में एक ही पेपर होगा, जो अब्जेक्टिव टाइप का होगा और इसमें कुल 200 अंक होंगे. यह परीक्षा केवल एक स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में आयोजित की जाती है. इसका मानक स्नातक डिग्री स्तर का होगा. परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी.

RPSC RAS प्रीलिम्स परीक्षा 2024: परीक्षा के दिन इन बातों का रखें खास ध्यान 

-समय पर पहुंचे: उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले पहुंचना होगा. इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
   
-सुरक्षा जांच और पहचान प्रक्रिया: परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद उम्मीदवारों को सुरक्षा जांच और पहचान प्रक्रिया से गुजरना होगा. 

-पहचान पत्र लाना जरूरी: उम्मीदवारों को पहचान के लिए अपना कलर्ड और असली आधार कार्ड लेकर आना होगा. यदि आधार कार्ड की फोटो पुरानी या स्पष्ट नहीं है, तो उम्मीदवार को अन्य कोई फोटो पहचान पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर ID कार्ड लेकर आना होगा, जिसमें स्पष्ट और नई फोटो हो.

-एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य: उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य होगा. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

-आंसर कॉपी का पांचवां विकल्प: सभी उम्मीदवारों को आंसर कॉपी के पांचवें विकल्प को भरने के लिए अतिरिक्त 10 मिनट का समय मिलेगा. 

RAS प्रीलिम्स एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

-सबसे पहले, उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट (rpsc.rajasthan.gov.in) पर जाएं. 

-वेबसाइट के होमपेज पर “RAS Prelims Admit Card 2024” लिंक पर क्लिक करें. 

-इसके बाद एक नई पेज खुलेगा, जिसमें उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन जानकारी भरनी होगी. 

-लॉगिन करने के बाद, उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं. 

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट लेकर रखें.

भर्ती प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तारीखें

यह भर्ती कुल 733 पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस प्रक्रिया की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 19 सितंबर 2024 को शुरू हुई थी और 18 अक्टूबर 2024 को समाप्त हो गई थी. उम्मीदवार RPSC की वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: CGPSC PCS Prelims: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के PCS Prelims का एडमिट कार्ड जारी, जानिए कैसे कर सकेंगे डाउनलोड 

Continue Reading

197 करोड़ से 47 लाख करोड़ तक…आजादी के बाद से अब तक कितना बढ़ा भारत का बजट कैपिटल

भारत में बजट पेश करने की परंपरा काफी पुरानी है. 1 फरवरी को देश का बजट पेश किया जाता है, और इस साल वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट पेश करेंगी. बजट का यह भाषण 11 बजे शुरू होगा और वित्‍त मंत्री इस साल अंतरिम बजट पेश करेंगी, क्योंकि चुनाव भी इस साल होने हैं. चुनाव के बाद नई सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी.

क्या था आज़ादी के बाद का पहला बजट

भारत को स्वतंत्रता 15 अगस्त 1947 को मिली, और इसके ठीक तीन महीने बाद 26 नवंबर 1947 को स्वतंत्र भारत का पहला बजट पेश किया गया. यह बजट तत्कालीन वित्‍त मंत्री आर.के. शनमुखम चेट्टी ने पेश किया. यह एक अंतरिम बजट था, जो 31 मार्च 1948 तक साढ़े सात महीने की अवधि को कवर करता था. इस बजट में कुल अनुमानित व्यय ₹197.29 करोड़ था, जबकि राजस्व का लक्ष्य ₹171.15 करोड़ था. खास बात यह थी कि ₹92.74 करोड़, यानी लगभग 46% रक्षा सेवाओं के लिए आवंटित किया गया था, जो स्वतंत्रता के बाद की तत्काल प्राथमिकताओं को दर्शाता था.

2025 का बजट: क्या होगी कुल राशि

2025 में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी. इस बार बजट 50 लाख करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा का होने की संभावना है, जो पिछले साल से करीब 3 लाख करोड़ रुपये अधिक होगा. भारत के बजट के मुकाबले पाकिस्तान का बजट इससे बहुत छोटा है. पाकिस्तान में पिछले साल 5.65 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था. 

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनके सहयोगियों ने 50 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट तैयार किया है, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान करना होगा, जैसे कि आर्थिक वृद्धि में कमी, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी, और उपभोग मांग में कमी. वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो पिछले 4 सालों में सबसे कम वृद्धि दर होगी.

2024 का बजट कितना था

2024 में भारत का बजट 47.65 लाख करोड़ रुपये का था, जो पिछले वर्ष से थोड़ा कम था. यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का पूर्ण बजट था, और इसमें किसानों, श्रमिकों, और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए कई योजनाएं और घोषणाएं की गईं.

1947 का बजट और 2024 का बजट में खास अंतर

आज़ादी के बाद से भारत के बजट में काफी बदलाव आए हैं. जहां स्वतंत्र भारत का पहला बजट ₹197.29 करोड़ का था और रक्षा पर लगभग 46% खर्च किया गया था, वहीं 2024 में यह राशि 47.65 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी थी. भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था, बदलते वैश्विक हालात और बढ़ती जनसंख्या ने बजट के आकार को कई गुना बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें: Budget 2025: बजट शब्द का मतलब क्या है और कहां से आया है, जानें बजट से जुड़ी अहम बातें

Continue Reading

कांग्रेस के चलते कैसे शुरू हुआ था सर्विस टैक्स, जिसने लागू किया वो बन गया था प्रधानमंत्री

आजादी के बाद से भारत में सरकारो ने आर्थिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कई कदम उठाए. उसमें से कर प्रणाली को लागू करने का उनका पहला निर्णय था. अगर सर्विस टैक्स कि बात करे तो भारत में इसकी शुरुआत 1994 में हुई थी, और यह देश की आर्थिक नीतियों में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक माना जाता है. इसे कांग्रेस सरकार के तत्कालीन वित्त मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की देखरेख में लागू किया गया. इसका उद्देश्य सेवा क्षेत्र से राजस्व जुटाना और आर्थिक सुधारों को गति देना था.

अर्थव्यवस्था में सुधार पर ध्यान केंद्रित

1990 के दशक में भारत की अर्थव्यवस्था गंभीर संकट का सामना कर रही थी. वैश्विक मुद्रा कोष (IMF) से मदद लेने और आर्थिक सुधारों को अपनाने की जरूरत थी. इन्ही सारी जरुरतों को पुरा करने के लिए सेवा क्षेत्र को औपचारिक अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनाना आवश्यक हो गया.

डॉ. मनमोहन सिंह ने 1994-95 के केंद्रीय बजट में सर्विस टैक्स की शुरुआत की घोषणा की. शुरू में इसे केवल तीन सेवाओं जैसे टेलीफोन, स्टॉक ब्रोकर, और जनरल इंश्योरेंस  पर लागू किया गया था. उस समय सर्विस टैक्स की दर केवल 5% थी. 

भारतीय राजस्व में सकारात्मक योगदान

शुरुआती वर्षों में सर्विस टैक्स से होने वाली आय सीमित थी, लेकिन जैसे-जैसे सेवाओं की श्रेणियां बढ़ाई गईं, इसका योगदान बढ़ने लगा. हालांकि इस सेंचुरी के पहले दशक तक, यह भारतीय राजस्व संग्रह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका था. 

हालांकि, सर्विस टैक्स की शुरुआत के साथ ही आलोचना भी शुरू हो गई. विपक्षी दलों ने इसे मध्यम वर्ग और छोटे व्यापारियों पर अतिरिक्त बोझ के रूप में देखा. कई लोगों का मानना था कि यह अप्रत्यक्ष करों की श्रृंखला को और अधिक जटिल बना देगा. 

अप्रत्यक्ष कर प्रणाली 

सर्विस टैक्स ने देश में अप्रत्यक्ष कर प्रणाली के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया. 2017 में, जब वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू किया गया, तो सर्विस टैक्स को इसमें शामिल कर लिया गया. 

ये भी पढ़ें: Delhi News: सर्विस चार्ज पर दिल्ली HC ने रेस्टोरेंट एसोसिएशन को दिया समय, अगली सुनवाई तक ले सकते हैं शुल्क

Continue Reading

सिसोदिया, जैन, चड्ढा, पाठक! राहुल गांधी ने टीम केजरीवाल पर उठाए सवाल, बोली- नहीं दिखेगा दलित-आदिवासी-अल्पसंख्यक

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर कांग्रेस ने शुक्रवार (31 जनवरी, 2025) को मादीपुर में रैली को संबोधित किया. जनसभा में राहुल गांधी ने दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि AAP में कोई भी दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक नहीं मिलेगा. उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार में टीम केजरीवाल है और इसमें AAP के नौ रत्न भी है. 

दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यहां टीम केजरीवाल है. उसके 9 रत्न भी है. इसमें, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी सिंह, संजय सिंह, अवध ओझा, राघव चड्ढा, शामिल हैं. इस में से एक दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक का नाम दिखा दो. 

‘पूरा देश जानता है किसने किया शराब घोटाला’

AAP पर हमलावर होते हुए राहुल गांधी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यमुना की सफाई करूंगा. शराब का भ्रष्टाचार केजरीवाल और सिसोदिया ने किया है ये पूरा देश जानता है. अरविंद केजरीवाल आप यमुना का पानी छोड़ दीजिए, झुग्गी का नॉर्मल पानी पी कर दिखा दीजिए. जब दंगा हआ, जब हिंसा हुई तो आपके साथ कौन खड़ा था, कांग्रेस पार्टी खड़ी थी आपके साथ. हम अंबेडकर के संविधान को बचाने का काम कर रहे हैं.” 

वैगन आर से आकर सीधा शीश महल में चले गए केजरीवाल

राहुल गांधी ने कहा, “झूठे वादे मैं नहीं करूंगा. मैंने कहीं नहीं कहा कि हम यमुना को साफ कर देंगे. हमारी ऑपोर्च्यूनिस्टिक लड़ाई नहीं है, सोच की लड़ाई है, संविधान को बचाने की लड़ाई है. केजरीवाल जब आए तो वैगन आर से और सीधे शीश महल में चले गए. सिर्फ़ झूठे वादे करते हैं. मोदी और केजरीवाल की स्पीच एक जैसी झूठी होती है. मैंने कभी कोई झूठे वादे नहीं किए. मनरेगा, किसानों का कर्जा माफ किया जा सकता है, कर देंगे. दिल्ली में फ्लाईओवर बनाया जा सकता है तो कर देंगे. मेरे परिवार का रिश्ता आपसे मोहब्बत का रिश्ता है. मैं आपसे झूठ नहीं बोल सकता.

मीडिया पर साधा निशाना

जनसभा में राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा, “कि जरा टीवी दिखाना भाई, केवल मोदी और अडानी को ही दिखाया जाता है. कांग्रेस की लड़ाई संविधान को खत्म करने और नफरत फैलाने वालों से है. यहीं नहीं दिल्ली पिछले दस सालों में बीजेपी ने भाई को भाई से लड़ाया है. एक भाषा को दूसरी भाषा से और जातियों को धर्म को आपस में लड़ाया. चार हज़ार किलोमीटर की यात्रा हमने प्रेम बढ़ाने के लिए की. नफरत को दूर करने के लिए की. 

‘वित्त मंत्री की टीम में एक भी दलित नहीं दिखेगा’

मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा, “टीवी में अंबानी की शादी दिखाई जाती है, लेकिन दिल्ली की समस्याएं नहीं दिखाई जाती. लक्ष्य है जनता के पैसे को हिंदुस्तान के सबसे बड़े अरबपतियों के पास पहुंचा दिया जाए. 16 हज़ार करोड़, 25 व्यापारियों को बांट दिया. वित्त मंत्री ब्रीफकेस लेकर जाएंगी उस तस्वीर में आपको कोई आदिवासी, दलित नहीं दिखेगा. 90 अफसर हैं, जो कल बजट बनाएंगे और 90 में से 3 अफसर ओबीसी वर्ग के हैं. कल बजट में 100 रूपया बंटेगा तो आपके अफसर सिर्फ 5 रूपए का निर्णय लेंगे. दलित अफसर 1 रूपए का निर्णय लेगा. आदिवासी 10 पैसे का निर्णय लेगा. 90 प्रतिशत लोगों के पास कुछ नहीं है.” 

यह भी पढ़ें- मई-जून नहीं, फरवरी से ही पड़ने लगेगी भीषण गर्मी! बारिश में भी कमी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Continue Reading

ज्यादा से ज्यादा कहां तक जाता है हाई ब्लड प्रेशर? जानें कब फट सकती है दिमाग की नस

हाई ब्लड प्रेशर के कारण दिमाग की नसें कमजोर हो सकती है. और कई बार ऐसा होता है कि ज्यादा दबाव के कारण दिमाग की नसें तक फट जाती है. यही बाद में दिमाग के अंदर ब्लीडिंग, क्लॉटिंग और स्ट्रोक का खतरा बढ़ता है. हालांकि, यह ध्यान रखना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि हाई बीपी […]

Continue Reading

Hindu Calendar February 2025: हिंदू कैलेंडर फरवरी 2025, जानें पूरे माह के व्रत-त्योहार, शुभ मुहूर्त और ग्रह-गोचर

Hindu February Calendar 2025: अंग्रेजी कैलेंडर का दूसरा महीना होता है फरवरी. इस माह में प्रकृति में भी बदलाव आता है, मौसम में ठंडक कम होने लगती है. पेड़ों पर कोमल-कोमल पत्ते आने लगते हैं. व्रत-त्योहार के लिहाज से देखें तो फरवरी 2025 में बसंत पंचमी, महाशिवरात्रि, जया-विजया एकादशी, माघ पूर्णिमा, फाल्गुन अमावस्या आदि व्रत […]

Continue Reading

कार्डियो मशीन पर रनिंग या पार्क में दौड़ना, जानें सेहत के लिए क्या ज्यादा फायेमंद

पार्क में दौड़ना या कार्डियो मशीन (जैसे ट्रेडमिल) पर दौड़ने से स्वास्थ्य के लिए कौन सा ज़्यादा फ़ायदेमंद माना जाता है. आज हम इस बारे में विस्तार से बात करेंगे कि फ्रेश हवा में दौड़ने से मेंटल हेल्थ काफी ज्यादा अच्छा होता है या जिम में दौड़ना फायदेमंद होता है. बाहर दौड़ने या ऊपर-नीचे सतहों […]

Continue Reading

Premanand Ji Maharaj: संकल्प लेना है गलत, ऐसा क्यों कहते हैं प्रेमानंद जी महाराज जानें उनके अनमोल विचार

Premanand Ji Maharaj Anmol Vachan: प्रेमानंद जी महाराज एक महान संत और विचारक हैं जो जीवन का सच्चा अर्थ समझाते और बताते हैं. प्रेमानंद जी के अनमोल विचार जीवन को सुधारने और संतुलन बनाएं रखने में मार्गदर्शन करते हैं. प्रेमानंद जी महाराज का मानना है कि संकल्प नहीं करना चाहिए, संकल्प क्यों करते हो, पता […]

Continue Reading

Budget 2025: महाभारत काल में ये महिला थी वित्त मंत्री, अकेले संभावती थीं आय-व्यय

Union Budget 2025: जैसे की हम सब जानते है की घर की स्त्री ही पैसे की बचत करने में अधिक सक्षम होती हैं, उसे सब कुछ ज्ञान होता है की कौनसी वस्तु का कितना मूल्य है. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन पूरे देश के लिए बजट प्रस्तुत करेंगी. सभी की उम्मीदें जुड़ी हैं […]

Continue Reading