IND vs AUS Semi final: ‘दुबई हमारा घर नहीं…’, पिच पर सवाल उठाने वालों को रोहित शर्मा ने दिया मुंह तोड़ जवाब

Rohit Sharma press conference: चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस में आए. इस दौरान उनसे दुबई में टीम इंडिया को मिल रहे फायदे पर उठ रहे सवालों को लेकर पूछा. कप्तान रोहित ने इसका करारा जवाब दिया. टीम इंडिया टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) के सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेल रही है, यहां तक अगर इंडिया फाइनल में पहुंची तो खिताबी भिड़ंत भी इसी ग्राउंड पर होगी.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान पाकिस्तान है. हालांकि बीसीसीआई ने पहले ही साफ़ कर दिया था कि वह अपनी टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं भेज सकती. तय हुआ कि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. मेजबान पाकिस्तान को भी भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेलने के लिए दुबई आना पड़ा. इस पर कई लोग सवाल उठा चुके हैं, उनके अनुसार अन्य टीमें अलग अलग ग्राउंड पर खेल रही है जबकि भारत सिर्फ एक ही ग्राउंड पर खेलेगी. 

कहा गया कि टीम इंडिया को टूर्नामेंट के दौरान एक ही वेन्यू पर खेलना है तो उसे ट्रेवल भी नहीं करना होगा. जबकि अन्य टीमें पाकिस्तान और दुबई के बीच ट्रेवल करेगी. इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा से प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया तो उन्होंने इसका मुह तोड़ जवाब दिया. 

दुबई हमारा घर नहीं, हमें भी पिच के बारे में नहीं पता- रोहित शर्मा

“ऐसा नहीं है कि हम जानते हैं कि इन पिचों पर क्या होने वाला है. हम नहीं जानते कि सेमीफाइनल में किस पिच का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन जो भी हो, हमें उसके अनुसार ढलना होगा और देखना होगा कि यह कैसा रहता है. और यह हमारा घर भी नहीं है, यह दुबई है. हम यहां बहुत ज़्यादा मैच नहीं खेलते, यह हमारे लिए भी नया है.”

रोहित शर्मा ने आगे कहा, “हमारी टीम ने जो 3 मैच खेले हैं, उनमें सतह की प्रकृति एक जैसी थी, लेकिन सभी मैचों में पिच ने अलग-अलग व्यवहार किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ, हमने देखा कि जब उनके तेज गेंदबाजों ने गेंद को स्विंग और सीम किया. पिछले दोनों मैचों में हमारे गेंदबाज पहले गेंदबाजी कर रहे थे और तब हमने ऐसा नहीं देखा था. और शाम को, मौसम यहां थोड़ा ठंडा होता है, इसलिए गेंद के स्विंग होने की संभावना होती है.

उन्होंने आगे कहा “हम यह भी नहीं जानते कि प्रत्येक विकेट कैसा वयवहार करेगा. दिखने में चाहे एक जैसे लगते हों लेकिन जब आप खेलते हैं, तो उनका व्यवहार अलग-अलग होता है. एक बल्लेबाज के रूप में, हमें यह सोचना होगा कि हम कौन से शॉट खेल सकते हैं कौन से नहीं. गेंदबाजों को भी समायोजित करना होगा.”

Continue Reading

कब और कहां खेले जाएंगे 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल? एक क्लिक में जानें दोनों मुकाबलों की फुल डिटेल्स

Champions Trophy 2025: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी अब अपने अंतिम पड़ाव में है. टूर्नामेंट में लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो गए हैं. भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी. इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. यहां जानें दोनों मुकाबलों की फुल डिटेल्स. 

दुबई में खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल 

2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. 4 मार्च, मंगलवार को यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार, दोपहर ढाई बजे से होगी, वहीं मुकाबले का टॉस दोपहर दो बजे से होगा. न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ दुबई में होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच के लिए ऑन-फील्ड अंपायर्स होंगे. इस मैच में माइकल गॉफ थर्ड अंपायर होंगे और मैच रेफरी की भूमिका में एंडी पाइक्रॉफ्ट होंगे.

भारतीय स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा. 

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, आरोन हार्डी, तनवीर संघा और कूपर कोनोली. 

लाहौर में खेला जाएगा दूसरा सेमीफाइनल 

2025 चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. 5 मार्च, बुधवार को यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार, दोपहर ढाई बजे से होगी, वहीं मुकाबले का टॉस दोपहर दो बजे से होगा. इस मैच में ऑन-फील्ड अंपायर्स श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल होंगे. जोएल विल्सन थर्ड अंपायर होंगे, जबकि रंजन मदुगले इस मुकाबले के लिए मैच रेफरी होंगे.

दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड- टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, रासी वान डर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, ट्रस्टन स्टब्स, रेयान रिकल्टन, लुंगी नगिदी और कॉर्बिन बोश. 

न्यूजीलैंड का स्क्वॉड- मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओरुक, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी और काइल जैमिसन.

Continue Reading

IND vs AUS: अगर बारिश की वजह से रद्द हो गया भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल, तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट

IND vs AUS Champions Trophy 2025: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है लेकिन रोहित शर्मा एंड टीम जानती है कि नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया कितनी मजबूत होती है. मुकाबले से पूर्व संध्या पर हुई प्रेस कांफ्रेंस में भी रोहित शर्मा ने माना कि ऑस्ट्रेलिया से उन्हें कड़ी टक्कर मिलने वाली है. भारतीय फैंस तो इस इंतजार में हैं कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर करे और 2023 वर्ल्ड कप फाइनल हार का बदला लें. हालांकि दुबई में मंगलवार को बारिश के आसार है. वैसे चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक 3 मैच बारिश के कारण रद्द किए जा चुके हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि अगर सेमीफाइनल मैच रद्द हो जाएगा तो कौन सी टीम फाइनल में प्रवेश करेगी और कौन सी टीम बाहर होगी.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 3 मैच अभी तक बारिश के कारण रद्द किए जा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बाद अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश के कारण रद्द हुए थे. पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड आमने सामने होंगी, ये मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे तय

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मंगलवार, 4 मार्च को खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला ये मैच दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे रखा गया है. यानी अगर बारिश के कारण मैच नहीं होता या पूरा मैच नहीं होता तो रिजर्व डे पर वहीं से मैच शुरू होगा जहां पर पिछले दिन खत्म हुआ होगा.

अगर रिजर्व डे पर भी नहीं हुआ मैच तो

अगर रिजर्व डे पर मैच खत्म नहीं हुआ तो जिस टीम का ग्रुप स्टेज में नेट रन रेट बेहतर था, उस टीम को फाइनल की टिकट मिल जाएगी और दूसरी टीम बाहर हो जाएगी. यानी अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच रद्द हुआ तो भारत फाइनल में जाएगा और ऑस्ट्रेलिया बाहर हो जाएगी. हालांकि दुबई में इतनी बारिश की संभावना नहीं है कि मैच रद्द करना पड़ जाए.

ऐसे ही अगर साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो साउथ अफ्रीका को फाइनल का टिकट मिलेगा. उसके 5 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +2.395 है. न्यूजीलैंड के 4 अंक हैं, उसका नेट रन रेट +0.267 है.

अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल ड्रा हुआ तो ?

अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मैच ड्रा हुआ तो इसमें सुपर ओवर से नतीजा निकाला जाएगा. जब दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहता है तब सुपर ओवर होता है. प्रत्येक टीम 1-1 ओवर खेलती है, जिस टीम के सबसे ज्यादा रन होते हैं वो जीतती है. यहां 2 विकेट होने के बाद भी ओवर खत्म कर दिया जाता है. जब तक नतीजा नहीं निकलता, सुपर ओवर चलता रहता है.

Continue Reading

GGW vs UPW: बेथ मूनी की ताबड़तोड़ पारी, शतक से रह गईं 4 रन दूर, गुजरात ने यूपी को दिया 187 का लक्ष्य

Gujarat giants gave UP warriorz: विमेंस प्रीमियर लीग के 15वें  मैच में गुजरात जायंट्स की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने यूपी वारियर्स के खिलाफ 96 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि वह अपने शतक से चूक गई लेकिन उन्होंने अपनी पारी से सभी दर्शकों का दिल जीता. उनके आलावा हरलीन देओल ने 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. गुजरात ने यूपी वारियर्स के सामने जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य रखा है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. दयालन हेमलता 2 के स्कोर पर चिनले हेनरी की गेंद पर आउट हो गई थी. इसके बाद बेथ मूनी ने हरलीन देओल के साथ मिलकर 101 रनों की शतकीय साझेदारी की. हरलीन देओल ने 32 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली, इसमें उन्होंने 6 चौके लगाए. 

कप्तान ऐश गार्डनर 11 के स्कोर पर आउट हुई. डिएंड्रा डॉटिन 17 बनाकर सोफी एक्लेस्टोन का शिकार हुई. एक छोर पर विकेट गिरते रहे लेकिन दूसरे छोर पर मौजूद सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी का बल्ला चलता रहा. 

शतक से चूकि बेथ मूनी 

बेथ मूनी ने शानदार 96 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाई. उन्होंने 59 गेंदों में नाबाद 96 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 17 चौके लगाए. बेथ मूनी ने हालांकि सभी फैंस का दिल जीता, दरअसल 19वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने एक रन लिया. तब उनके 96 रन हो गए, इसके बाद उन्हें स्ट्राइक नहीं मिली. उन्होंने अपने शतक की परवाह नहीं की और एक रन लिया, इसके लिए उनकी सराहना भी बनती है. इससे पहले उन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा.

सोफी एक्लेस्टोन ने लिए 2 विकेट

यूपी वारियर्स की गेंदबाजी की बात करें तो सभी 5 गेंदबाजों ने अपने स्पेल पूरे किए. चिनले हेनरी, कप्तान दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड ने 1-1 विकेट लिया. सोफी एक्लेस्टोन ने हरलीन देओल और डिएंड्रा डॉटिन के रूप में 2 विकेट चटकाए. उन्होंने 4 ओवरों में 34 रन दिए. 

Continue Reading

IND vs AUS Semi-Final Live Streaming: कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल, जानें लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स

India vs Australia Semi Final Live Streaming: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यह मैच मंगलवार, 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारत ने लीग स्टेज के सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. अब टीम इंडिया के सामने कंगारुओं की कड़ी चुनौती होगी. ऐसे में फैंस जानना चाह रहे हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का यह मुकाबला कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे. 

कब, कहां और कैसे लाइव देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल?

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मैच का टॉस दोपहर 2:00 बजे होगा, जबकि पहली गेंद 2:30 बजे फेंकी जाएगी. यह मुकाबला भारत में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्पोर्ट्स 18 1 पर लाइव ब्रॉडकास्ट होगा. वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जियोहॉटस्टार ऐप्प और वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप इस मैच के सभी अपडेट्स एबीपी न्यूज की वेबसाइट एबीपी लाइव पर भी देख सकेंगे. 

दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के ODI आंकड़े

दुबई में वनडे फॉर्मेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया ने यहां अबतक कुल 9 मैच खेले हैं. इस दौरान भारत को आठ मैच में जीत मिली है, वहीं एक मैच टाई रहा है. ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भी यहां अच्छा रहा है. कंगारुओं ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों में जीत मिली है, वहीं एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती. 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा और स्पेंसर जॉनसन.

Continue Reading

शाहरुख खान नहीं टीवी का ये पॉपुलर स्टार था ‘परदेस’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद, क्यों रातोंरात हुए फिल्म से आउट?

शाहरुख खान नहीं टीवी का ये पॉपुलर स्टार था ‘परदेस’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद, क्यों रातोंरात हुए फिल्म से आउट?

Continue Reading

सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, बिहार पुलिस में निकली SI की भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Bihar Sub Inspector Prohibition Jobs 2025: बिहार पुलिस में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने अवर निरीक्षक मद्य निषेध (Sub Inspector Prohibition) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 27 मार्च 2025 तय की गई है. अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 28 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए कौन-कौन कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं क्या उम्र और योग्यता आवश्यक है, आइए जानते हैं.

शैक्षिक योग्यता

बिहार पुलिस अवर निरीक्षक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है.

उम्र सीमा

इसके साथ ही न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष तय की गई है. वहीं, अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Success Story: दो बार फेल हुईं, बीमारी से लड़ी लेकिन हिम्मत नहीं हारी, AIR 94 लाकर बनीं IFS ऑफिसर

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अप्लाई करने वाले सामान्य (Gen), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 700 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और बिहार राज्य की महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और ISRO के साइंटिस्ट इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी से कर चुके हैं पढ़ाई, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन

ऐसे करें आवेदन

  1. सबसे पहले बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर “Prohibition Dept.” वाले लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके खुद को रजिस्टर करें और आवेदन शुल्क जमा करें.
  4. फिर “Fill Application Form” पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  5. आवेदन पत्र जमा करने के बाद “View Application Status” पर क्लिक करके फॉर्म का स्टेटस चेक करें .
  6. इसके बाद उम्मीदवार पेज का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें.

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेजुएट्स कैंडिडेट्स के लिए मौका, इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

Continue Reading

इस राज्य में रद्द हुई बोर्ड परीक्षा, ये है बड़ी वजह, जानिए अब कब होंगे एग्जाम

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने लाहौल-स्पीति और चंबा जिले के पांगी क्षेत्र में लगातार भारी बारिश और ताजा हिमपात के कारण बोर्ड की परीक्षाओं को 8 मार्च तक स्थगित कर दिया है. 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने लाहौल-स्पीति और चंबा जिले के पांगी क्षेत्र में लगातार भारी बारिश और ताजा हिमपात के कारण बोर्ड की परीक्षाएं 8 मार्च तक स्थगित कर दी हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य में हो रही भारी बारिश और बर्फबारी के चलते पांगी और लाहौल-स्पीति जिलों में सड़कों और रास्तों को गंभीर नुकसान हुआ है. ऐसे में छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने इन क्षेत्रों में परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया. 

इन परीक्षा को किया गया है स्थगित 

जिन परीक्षाओं को स्थगित किया गया है, उनमें कक्षा 8 (SOS) के लिए हिमाचल की लोक संस्कृति और योग, संस्कृत, चित्रकला, गृह विज्ञान, संगीत, पंजाबी और उर्दू, कक्षा 9 के लिए गणित और सामाजिक विज्ञान, कक्षा 10 (नियमित और SOS) के लिए हिंदी, संगीत, वित्तीय साक्षरता और अंग्रेजी, कक्षा 11 के लिए अंग्रेजी, लोक प्रशासन और भूगोल, और कक्षा 12 के लिए अर्थशास्त्र, भौतिकी, लोक प्रशासन, वित्तीय साक्षरता और अंग्रेजी शामिल हैं. 

जल्द जारी की जाएगी नई डेट्स

बोर्ड ने यह भी बताया कि इन स्थगित की गई परीक्षाओं की नई तिथियां अलग से घोषित की जाएंगी. राज्य के अन्य हिस्सों में जहां मौसम सामान्य है, वहां परीक्षाएं बोर्ड द्वारा जारी की गई तिथियों के अनुसार आयोजित की जाएंगी. 

इसके साथ ही, हिमाचल प्रदेश के मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, बर्फबारी, आंधी और बिजली गिरने को लेकर एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट चंबा, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए जारी किया गया है, और इसका कारण फरवरी के अंत में हुई भारी बर्फबारी और बारिश का सामूहिक प्रभाव है. मौसम केंद्र ने कहा है कि राज्य में पिछले दिनों सूखा पड़ा था, लेकिन अब अचानक मौसम में बदलाव आ गया है और अलर्ट जारी करना जरूरी हो गया था.

यह कदम छात्रों और परीक्षार्थियों के सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. उन्हें नई डेट्स की घोषणा का इंतजार करना होगा. साथ ही, यह भी कहा गया है कि राज्य के अन्य हिस्सों में परीक्षाएं निर्धारित समय पर होंगी.

यह भी पढ़ें: Success Story: दो बार फेल हुईं, बीमारी से लड़ी लेकिन हिम्मत नहीं हारी, AIR 94 लाकर बनीं IFS ऑफिसर

Continue Reading

Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communication को ED का नोटिस, 611 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का आरोप

ED Notice: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने One97 Communication Ltd (Paytm की पैरेंट कंपनी) और इसके मैनेजिंग डायरेक्टर समेत अन्य संबंधित कंपनियों को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA), 1999 के उल्लंघन के मामले में शोकॉज नोटिस (SCN) जारी किया है. इस मामले में कुल 611 करोड़ रुपये की अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है.

क्या है मामला?

ED की जांच में पता चला कि One97 Communication Ltd (OCL) ने सिंगापुर में विदेशी निवेश किया, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को इसकी जरूरी रिपोर्टिंग नहीं की. इसके अलावा, कंपनी को विदेशी निवेशकों से फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) भी मिला, लेकिन इसमें RBI द्वारा तय किए गए प्राइसिंग नियमों का पालन नहीं किया गया.

अन्य कंपनियों पर भी गड़बड़ी का आरोप

1. Little Internet Pvt Ltd – यह OCL की एक सब्सिडियरी कंपनी है, जिसे विदेशी निवेश मिला, लेकिन निवेश नियमों का सही तरीके से पालन नहीं किया गया.

2. Nearbuy India Pvt Ltd – इस कंपनी को भी विदेशी निवेश मिला, लेकिन समय सीमा के अंदर इसकी रिपोर्टिंग नहीं की गई.

आगे क्या होगा?

ED ने यह नोटिस जारी कर FEMA, 1999 के तहत एडजुडिकेशन (न्यायिक प्रक्रिया) शुरू करने की तैयारी कर ली है. अगर जांच में उल्लंघन साबित होता है, तो इन कंपनियों पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: 

माधबी पुरी बुच मामले में SEBI, BSE ने किया बॉम्बे हाईकोर्ट का रूख, 4 मार्च को इनकी अपील पर होगी सुनवाई

Continue Reading

IRCTC को भी मिला नवरत्न कंपनी का दर्जा, मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे को दी बधाई

Indian Railway: सरकार ने भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC) को  ‘नवरत्न’ का दर्जा देने की दी मंजूरी है. ‘नवरत्न’ का मतलब है कि इसे अब कुछ खास अधिकार मिलेंगे, जिससे ये अधिक स्वतंत्रता के साथ काम कर सकेगा. इससे पहले IRFC इस दर्जे से बाहर था. अब यह भारतीय रेलवे से जुड़ा 26वां ‘नवरत्न’ बन गया है.

क्या है ‘नवरत्न’ का मतलब?

IRFC एक सरकारी कंपनी है जो भारतीय रेलवे के लिए पैसे का इंतजाम करती है. इसका काम रेलवे को वित्तीय मदद देना है ताकि रेल परियोजनाओं को पूरा किया जा सके. वित्तीय वर्ष 2023-24 में IRFC ने 26,644 करोड़ रुपये का कारोबार (टर्नओवर) किया और 6,412 करोड़ रुपये का मुनाफा (PAT) कमाया. इसके पास कुल 49,178 करोड़ रुपये की संपत्ति (नेट वर्थ) है.  ‘नवरत्न’ का दर्जा मिलने से IRFC को अपने फैसले खुद लेने में ज्यादा स्वतंत्रता मिलेगी. यह सरकारी कंपनी अब और बेहतर तरीके से काम कर सकेगी और रेलवे के विकास के लिए ज्यादा प्रभावी ढंग से काम कर पाएगी. इससे भारतीय रेलवे के लिए अधिक संसाधन जुटाए जा सकेंगे और इसके विस्तार में मदद मिलेगी. 

रेल मंत्री ने दी बधाई

रेल मंत्री ने इस उपलब्धि पर IRCTC और IRFC की टीम को बधाई दिया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा, ”आईआरसीटीसी और आईआरएफसी की टीम को नवरत्न का दर्जा मिलने पर बधाई.” 

IRCTC को भी मिला नवरत्न कंपनी का दर्जा 

  • रेलवे के सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) IRCTC को नवरत्न का दर्जा मिलने के बाद अब ये सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज़ कंपनियों में 25वीं नवरत्न कंपनी बन गई है. 
  • IRCTC का सालाना टर्न ओवर ₹4,270.18 करोड़ रूपए है. साल 2020-24 में इसकी नेटवर्थ ₹3,229.97 Cr आंकी गई है.

ये भी पढ़ें:

Ola Electric से बाहर निकाले जाएंगे 1,000 से अधिक लोग! 5 महीने में दूसरी बार हो रही छंटनी

Continue Reading

Falgun Purnima 2025: फाल्गुन पूर्णिमा व्रत 13 या 14 मार्च कब ? नोट कर लें सही डेट, मुहूर्त

Falgun Purnima 2025: पूर्णिमा मां लक्ष्मी की पूजा के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है. पूर्णिमा के दिन शुभ मुहूर्त में स्नान-दान करने से धन-धान्य में कई गुना अधिक वृद्धि होती है. शुक्र, बृहस्पति और चंद्र दोष से पीड़ित लोगों को फाल्गुन पूर्णिमा के दिन स्नान-दान आदि कई उपाय करना चाहिए. मान्यता है इससे सुख, समृद्धि […]

Continue Reading

क्या है माइंडफुलनेस, एग्जाम में छात्र ऐसे बढ़ा सकते हैं पढ़ाई पर फोकस

Mindfulness for Exam Preparation :  बोर्ड एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा नंबर पाने और अच्छा परफॉर्म करने की होड़ है. कई अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में भी सक्सेस पाना आसान नहीं है. पैरेंट्स, रिश्तेदार, पड़ोसी हर कोई ये जानना चाहता है कि आपके एग्जाम में मार्क्स कितने आए, आप पास हुए या नहीं. इस तरह की […]

Continue Reading

Holashtak Kab Se Hai 2025: होलाष्टक में कौन-कौन से काम नहीं किए जाते, क्यों है ये डरावना काल

Holashtak Kab Se Hai 2025: सनातन धर्म कि तो होलाष्टक को बिलकुल भी शुभ नहीं माना गया है. वहीं, इस दौरान कोई भी शुभ और मांगलिक कार्यों को करने कि भी पूर्ण रूप से मनाही होती है. होलाष्टक होली से आठ दिन पहले लगते हैं और फाल्गुन पूर्णिमा यानी होलिका दहन पर इसका समापन होता […]

Continue Reading

Ramadan 2025 Day 3: रमजान का तीसरा रोजा, देखें दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत अपने शहर के सहरी-इफ्तार का समय

Ramadan 2025 Sehri-Iftar Time 4 March: पवित्र महीने रमजान की शुरुआत रविवार 2 मार्च से हो चुकी है और रोजेदार रोजा रख रहे हैं, क्योंकि रमजान में रोजा रखना इस्लाम में फर्ज है. मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान का महीना बहुत ही खास माना जाता है. इस पूरे महीने मुसलमान रोजा रखते हैं, […]

Continue Reading

Life After Divorce: तलाक के बाद लोगों की मेंटल हेल्थ पर कैसा होता है असर, इससे निपटने का क्या है तरीका?

Life After Divorce: शादी एक खूबसूरत बंधन है, जिसमें दो दिल ही नहीं दो परिवारों का भी मिलन होता है. हर शख्स अपनी शादी के लिए सपने संजोता है और अपने अच्छे पार्टनर के लिए सपने देखता है. लेकिन जब यह रिश्ता टूटता है तो इसका असर आपके शारीरिक स्वास्थ्य पर तो होता ही है, […]

Continue Reading