Harshit Rana: हर्षित राणा का कन्कशन सब्सटीट्यूट विवाद पर पहला रिएक्शन, शिवम दुबे पर भी बड़ा बयान
Harshit Rana Concussion Controversy: भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टी20, जिसमें टीम इंडिया तीन बदलाव के साथ उतरी थी. शिवम दुबे भी टीम में वापसी कर रहे थे, जिन्होंने 34 गेंद में 53 रन की शानदार पारी खेलकर भारत का स्कोर 181 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था. इस बीच उन्हें गेंद हेल्मेट में लग जाती है, इसी कारण जब गेंदबाजी का समय आया तो दुबे को हर्षित राणा से रिप्लेस कर दिया गया. हर्षित ने प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहकर नहीं बल्कि एक रिप्लेसमेंट के तौर पर अपना डेब्यू किया और 3 विकेट भी चटकाए. अब इस अजीबोगरीब घटना पर हर्षित की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
सपने सच होने जैसा – हर्षित राणा
चौथे टी20 में भारत की 15 रन से जीत के बाद हर्षित राणा ने कहा, “अब भी मेरे लिए यह सपने सच होने जैसा है. जब दुबे वापस आए, तो अगले 2 ओवर बाद ही मुझे बता दिया गया कि मैं दुबे को रिप्लेस करने वाला हूं. केवल यही सीरीज नहीं, मैं लंबे समय से एक अवसर का इंतजार कर रहा था जिससे मैं साबित कर सकूं कि मैं भी इस टीम का हिस्सा बनने का हकदार हूं. मैंने IPL में बढ़िया गेंदबाजी की थी और कुछ ऐसा ही यहां पर करने का प्रयास किया.”
छाए रहे हर्षित राणा
हर्षित राणा मैच में पहली बार चर्चा का विषय तब बने जब उन्होंने आठवें ओवर में कप्तान जोस बटलर का कैच लपका था. बटलर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन का अहम विकेट चटकाया और उसके बाद जैकब बैथेल को भी 6 रन के स्कोर पर चलता किया. इस बीच जेमी ओवर्टन क्रीज पर सेट हो चुके थे, लेकिन हर्षित राणा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर मैच को भारत की झोली में डाल दिया था. राणा ने मैच में 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें:
Continue Reading