आज ही भारत ने जीता था 2011 ODI World Cup, ट्रॉफी उठाकर रो पड़े थे भारतीय खिलाड़ी; जानें फाइनल में क्या हुआ था

ODI World Cup 2011: एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने आज ही के दिन 2011 में श्रीलंका को फाइनल में हराकर अपना दूसरा वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था. 275 रनों का पीछा करते हुए जब वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर सस्ते में आउट हो गए थे तब गौतम गंभीर और विराट कोहली ने पारी को संभाला था. इसके बाद एमएस धोनी 91 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत तक ले गए. फिर वो धोनी का विनिंग सिक्स तो आइकोनिक बन गया.

कुमार संगाकारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. महेला जयवर्धने के शतक (103) से टीम 274 का स्कोर बना पाई थी. जहीर खान और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट लिए थे. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए वीरेंद्र सहवाग लसिथ मलिंगा द्वारा डाली गई पहले ओवर की दूसरी गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए. 

सचिन के आउट होते ही अटक गई थी फैंस की सांसे

7वें ओवर की पहली गेंद पर मलिंगा ने सचिन तेंदुलकर (18) को भी सस्ते में आउट कर दिया था. 31 पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को खोने के बाद टीम इंडिया और फैंस की सांसे अटक गई थी. लेकिन गौतम गंभीर ने पहले विराट कोहली (35) के साथ मिलकर 83 रनों की साझेदारी की. इसके बाद उन्होंने एमएस धोनी के साथ 109 रनों की साझेदारी की. जब गंभीर आउट हुए तब भारत अच्छी स्थिति में आ गया था. गंभीर ने 122 गेंदों में 97 रनों की शानदार पारी खेली थी.

एमएस धोनी का विनिंग सिक्स, रो पड़े थे भारतीय खिलाड़ी

एमएस धोनी ने गंभीर के साथ साझेदारी के बाद युवराज सिंह के साथ पारी को आगे बढ़ाया. धोनी ने 79 गेंदों में 91 रन बनाए थे, उन्होंने नुवन कुलसेकरा की गेंद पर विनिंग सिक्सर लगाया था. 28 साल बाद भारत ने दूसरा वनडे वर्ल्ड कप जीता लिया था. इस रात भारत में दिवाली मनाई गई थी, पूरे देश की सड़कों पर लोग जीत का जश्न मना रहे थे. फाइनल जीतने के बाद भारतीय दिग्गज अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए थे. वह मैदान पर ही रोने लगे थे. सचिन, गंभीर, हरभजन, धोनी, युवराज सिंह जैसे दिग्गजों की आंखे ख़ुशी में नम थी.

2011 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की प्लेइंग 11

वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, विराट कोहली, एमएस धोनी, युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, जहीर खान, मुनाफ पटेल, श्रीसंथ.

Continue Reading

IPL 2025: ‘ये हमारा पहला…’, पंजाब किंग्स से हारने के बाद ऋषभ पंत का अजीब बहाना; जानें क्या बोले कप्तान

IPL 2025: मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई. ऋषभ पंत के रूप में टीम का तीसरा विकेट 35 के स्कोर पर गिर गया था. पंत लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप रहे, वह सिर्फ 2 के स्कोर पर कैच आउट हो गए. इसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हो रही है, क्योंकि उन्हें टीम ने 27 करोड़ रूपये में खरीदा था. 

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब किंग्स ने 16.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज की. सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 69 की शानदार पारी खेली. 34 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 9 चौके जड़े. श्रेयस अय्यर ने 30 गेंदों में नाबाद 52 और नेहल वाधेरा ने नाबाद 43 रन बनाए. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा कि हमारी टीम 20 से 25 रन कम बना पाई. हालाँकि जिस तरह पंजाब ने बल्लेबाजी की, उससे तो लग रहा था कि 40-50 और भी होते तो टीम उस लक्ष्य को भी हासिल कर लेती.

मैच के बाद क्या बोले ऋषभ पंत

हार के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, “यह स्कोर काफी नहीं था, हम 20-25 रन पीछे रह गए. यह खेल का एक हिस्सा है, घरेलु मैदान पर ये हमारा पहला मैच था इसलिए हम अभी भी परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं. निश्चित रूप से जब आप शुरुआती विकेट खो देते हैं तो बड़ा स्कोर बनाना हमेशा मुश्किल होता है. आप हर चीज को नियंत्रित नहीं कर सकते, लेकिन प्रत्येक खिलाड़ी खेल को आगे ले जाने की कोशिश कर रहा है. हमारा विचार धीमा विकेट पाने का था क्योंकि हमें लगा कि यह घरेलू खेल है, यह थोड़ा रुकने वाला है. गेंद चिपक रहा था जब आप धीमी गेंदबाजी कर रहे थे. हमारी टीम आज काफी अच्छी नहीं थी. हम इससे सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे. निश्चित रूप से बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं, टूर्नामेंट की शुरुआत में, अभी भी टीम के लिए बहुत सी चीजों का पता लगाना है और उम्मीद है कि यह हमारे लिए अच्छा होगा.

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की ये दूसरी जीत थी. 2 में 2 मैच जीतने के बाद टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे नंबर से खिसककर छठे स्थान पर पहुंच गई है. ये लखनऊ की तीसरे मैच में दूसरी हार थी.

Continue Reading

NZ vs PAK 2nd ODI: दूसरे वनडे में भी बिखरी पाकिस्तान, 32 रनों पर पवेलियन लौटी आधी टीम

NZ vs PAK 2nd ODI: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टॉप बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी जारी रहा. 293 रनों का पीछा करते हुए बाबर आजम समेत पाकिस्तान ने 3 विकेट मात्र 9 रन के स्कोर पर गवां दिए थे. बाबर सिर्फ 1 रन बनाकर जैकब डफी का शिकार बने. 32 के स्कोर पर पाकिस्तान को कप्तान मोहम्मद रिजवान के रूप में 5वां झटका लगा.

अब्दुला शफीक और इमाम उल हक़ ने पाकिस्तानी पारी की शुरुआत की थी. धीमी शुरुआत के बाद तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा. शफीक (1) को विल ओरौर्के ने आउट किया. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम अपनी तीसरी गेंद पर आउट हो गए. उन्हें जैकब डफी ने हेनरी निकोल्स के हाथों कैच आउट कराया. 

पाकिस्तान को तीसरा झटका छठे ओवर में लगा. डफी ने इमाम उल हक़ को डेरिल मिशेल के हाथों कैच आउट कराया. इमाम ने 12 गेंदों में 3 रन बनाए. इस समय पाकिस्तान का स्कोर 9 रन पर 3 विकेट था.

32 पर गिरा पांचवा विकेट

पाकिस्तान का चौथा विकेट 31 रन पर गिरा, आगा सलमान बेन सियर्स की गेंद पर कैच आउट हुए. उन्होंने 15 गेंदों में 9 रन बनाए. इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान भी सियर्स का शिकार बने. रिजवान ने 27 गेंदों में 5 रन ही बनाए.

132 पर 5 विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने बनाया 292 का स्कोर

तेज शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भी लड़खड़ा गई थी. उनके 5 विकेट मात्र 132 रन पर गिर गए थे, इसके बाद मुहम्मद अब्बास और मिशेल है की शानदार पारी की बदौलत टीम 292 का स्कोर खड़ा कर पाई. अब्बास ने 66 गेंदों में 41 रन बनाए. मिशेल है अपने शतक से 1 रन दूर रह गए, उन्होंने 78 गेंदों में 7 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से नाबाद 99 रन बनाए.

Continue Reading

IPL 2025 Points Table: पंजाब से हार के बाद अंक तालिका में लुढ़की LSG, जानें किसके पास पहुंची ऑरेंज और पर्पल कैप

IPL 2025 Points Table: आईपीएल में मंगलवार को सीजन का 13वां मैच खेला गया, इसमें पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ टीम ने 171 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब ने 16.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. प्रभसिमरन सिंह को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया, जिन्होंने 34 गेंदों में 69 रन बनाए थे. चलिए जानते हैं इस मैच के बाद अंक तालिका में क्या कुछ बदला है और अभी ऑरेंज कैप और पर्पल कैप किसके पास है.

LSG vs PBKS मैच के बाद अंक तालिका में बदलाव 

इस मुकाबले को जीतकर पंजाब किंग्स अंक तालिका में 5वें से दूसरे स्थान पर आ गई है. टीम ने 2 में से 2 मैच जीते हैं. 4 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट भी बेहतर (+1 485) है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स पहले तीसरे नंबर पर थी, अब 8 विकेट से बड़ी हार के बाद वह लुढ़ककर छठे नंबर पर आ गई है. लखनऊ की ये तीसरे मैच में दूसरी हार है. 2 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस (-0.150) में है.

ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल श्रेयस अय्यर

30 गेंदों में 52 रनों की पारी खेलने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हो गए हैं. वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. ऑरेंज कैप अभी लखनऊ के प्लेयर निकोलस पूरन के पास है. उनके टूर्नामेंट में 189 रन हैं. 

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (मैच नंबर 13 के बाद)

  1. निकोलस पूरन- 189
  2. श्रेयस अय्यर- 149
  3. साईं सुदर्शन- 137
  4. ट्रेविस हेड- 136
  5. मिशेल मार्श- 124

नूर अहमद के पास पर्पल कैप 

चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद के पास अभी पर्पल कैप है. उन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं. दूसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. नीचे आईपीएल के मैच नंबर 13 के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों की लिस्ट दी गई है. 

  1. नूर अहमद- 9
  2. मिचेल स्टार्क- 8
  3. खलील अहमद- 6
  4. शार्दुल ठाकुर- 6
  5. अर्शदीप सिंह- 5
Continue Reading

IPL 2025: हार के बाद संजीव गोयनका ने लगाई ऋषभ पंत को फटकार? केएल राहुल जैसा सीन दोहराया; आए ऐसे रिएक्शन

लखनऊ सुपर जायंट्स मंगलवार को पंजाब किंग्स के हाथों अपने होम ग्राउंड पर बुरी तरह हार गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 171 रन बनाए, जवाब में पंजाब ने 16.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. ये पंजाब किंग्स की सीजन में दूसरी हार है. मुकाबले के बाद संजीव गोयनका ऋषभ पंत के साथ मैदान पर खड़े नजर आए, इस दौरान गोयनका नाखुश नजर आ रहे थे! ड्रेसिंग रूम का भी फोटो वायरल हो रहा है, जिसमे गोयनका पंत को हाथ दिखाकर कुछ बोल रहे हैं और पंत नीचे सर करके सुन रहे हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए चिंता की बात ये भी है कि उनके कप्तान ऋषभ पंत खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ भी वह मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए. पहले मैच में 15 रन बनाने वाले पंत दूसरे मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे. पंत ने आईपीएल ऑक्शन में रिकॉर्ड रकम पाई थी, उन्हें फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ रूपये में खरीदा था. वह आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे प्लेयर हैं.

हार से नाराज संजीव गोयनका को आया गुस्सा?

संजीव गोयनका ने मैच के बाद ग्राउंड पर ऋषभ पंत के साथ बात की, ये सीन कुछ उसी तरह लग रहा था जैसे पिछले साल केएल राहुल के साथ हुआ था. उसके बाद संजीव गोयनका की काफी आलोचना हुई थी. मंगलवार को गोयनका ने ऋषभ पंत से क्या कहा, ये तो साफ़ नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि वह प्रदर्शन से बिलकुल खुश नहीं होंगे. सोशल मीडिया पर भी लोग इसको लेकर तरह तरफ के रिएक्शन आ रहे हैं.

 

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025

ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स से खेला था, जहां टीम जीता हुआ मैच 1 विकेट से हार गई थी. इसके बाद टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया. तीसरे मैच में उसे श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से हराया. लखनऊ का अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ इसी मैदान (इकाना स्टेडियम) पर खेला जाएगा.

Continue Reading

मन्नत के रेनोवेशन के लिए गौरी खान ने बेच दिया करोड़ों का फ्लैट, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

Gauri Khan Sell Flat: शाहरुख खान और गौरी खान अपने घर मन्नत को रेनोवेट करवा रहे हैं. इस घर को गौरी और आलीशान बनाने जा रही हैं. रेनोवेशन के लिए मन्नत को खाली किया जाएगा और किंग खान पूरी फैमिली के साथ  पाली हिल में दो लग्‍जरी डुप्‍लेक्‍स अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे. शाहरुख ने जैकी भगनानी और उनकी बहन दीपशिखा से ये अपार्टमेंट किराए पर लिया है. मन्नत के रेनोवेशन के लिए गौरी ने एक स्मार्ट मूव लिया है. उन्होंने अपना लग्जीरियस फ्लैट बेच दिया है. इस फ्लैट को बेचने से गौरी को करोड़ों का फायदा हुआ है.

गौरी खान ने अपना मुंबई के पॉश एरिया दादर वेस्ट के फ्लैट को बेच दिया है. गौरी ने ये लग्जीरियस फ्लैट 2.5 साल खरीदा था. गौरी को ये फ्लैट बेचने के बाद करोड़ों का प्रॉफिट हुआ है.

इतने करोड़ में बेचा घर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी ने मुंबई के दादर वेस्ट इलाके में स्थित लग्जरी रिहायशी प्रॉपर्टी को अपने बांद्रा स्थित घर मन्नत के रेनोवेशन के दौरान बेचा. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रॉपर्टी का लेनदेन ऑफिशियली मार्च 2025 में रजिस्टर हुआ था.

गौरी का ये अपार्टमेंट कोहिनूर अल्टिसिमो बिल्डिंग में है. इस प्रोजेक्ट में 2.5 बीएचके, 3 बीएचके और 3.5 बीएचके भी हैं. ये अपार्टमेंट 1985 स्क्वायर फुट में बना हुआ है. इसका कार्पेट एरिया 1803.94 स्क्वायर फुट है. साथ ही इसमें दो पार्किंग स्पेस भी है.

बता दें गौरी ने ये अपार्टमेंट अगस्त 2022 में 8.5 करोड़ का लिया था. गौरी ने इस अपार्टमेंट को  3.1 करोड़ के प्रॉफिट से बेचा है. इसे 11.61 करोड़ में बेचा है.

शाहरुख खान और उनकी फैमिली अपने घर मन्नत से शिफ्ट हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो पाली हिल में आलीशान डुप्लेक्स अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए हैं, जिसे उन्होंने हाल ही में किराए पर लिया है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मन्नत में बड़े बदलाव की तैयारी है, यही वजह है कि फैमिली टैंप्रेरी यहां शिफ्ट हो गया है. रेनोवेशन को करीब दो साल लगने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: ‘अबीर गुलाल’ में पाक एक्टर फवाद खान की कास्टिंग पर बवाल, राज ठाकरे की मनसे विरोध में उतरी

Continue Reading

सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा! बच्चों की पढ़ाई और व्यवहार को लेकर संघर्ष कर रहे माता-पिता, सहयोग की दरकार

बच्चों की पढ़ाई और व्यवहार को लेकर माता-पिता को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कराए गए एक सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है. सर्वेक्षण में 13,000 अभिभावकों ने हिस्सा लिया जिससे यह पता चला कि अधिकांश माता-पिता को अपने बच्चों की शैक्षणिक और भावनात्मक जरूरतों को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

हालांकि, कई माता-पिता इस जिम्मेदारी को निभाने में आत्मविश्वास महसूस करते हैं. मगर एक बड़ा वर्ग ऐसा भी है जिसे अतिरिक्त सहायता की जरूरत है. सर्वे में पाया गया कि 40.1% माता-पिता को कभी-कभी बच्चों के व्यवहार से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जबकि 5.5% अभिभावकों को इसके लिए अतिरिक्त सहायता की जरूरत होती है. वहीं, 54.45% माता-पिता को लगता है कि वे इन चुनौतियों का समाधान करने में सक्षम हैं.

शैक्षणिक मामलों में 53.5% अभिभावकों को अपने बच्चों की पढ़ाई में मदद करने का भरोसा है, लेकिन 40.9% माता-पिता कभी-कभी कठिनाई महसूस करते हैं. जबकि 5.65% को अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता होती है.

यह भी पढ़ें: 

​यहां है CUET 2025 एंट्रेंस में टॉप करने की मास्टर प्लानिंग! जानें क्या करना होगा?

माता-पिता की चिंताएं

सर्वे के अनुसार 43.5% माता-पिता को लगता है कि वे पूरी तरह से समझते हैं कि उनके पालन-पोषण के फैसले बच्चों के विकास को कैसे प्रभावित करते हैं. वहीं, 36.8% माता-पिता इससे जुड़ी और जानकारी चाहते हैं. जबकि 19.7% अभी भी इस प्रक्रिया को समझने की कोशिश कर रहे हैं. सर्वे में शामिल 49% माता-पिता मानते हैं कि स्कूल अभिभावकों को उचित सहयोग देते हैं, जबकि 29.5% को लगता है कि स्कूलों को और अधिक मदद देनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: 

किन फील्ड में अधिक सहायता की जरूरत

सर्वे के अनुसार 13.7% माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ाई में मदद चाहते हैं जबकि 12.3% बच्चों के सामाजिक कौशल विकसित करने में सहायता की आवश्यकता महसूस करते हैं. इसके अलावा 12.15% अभिभावकों को धैर्य और सकारात्मक प्रतिक्रिया देने में मुश्किल होती है.

यह भी पढ़ें:

Continue Reading

जर्मनी में मिलती है 10 हजार यूरो की सैलरी तो भारत में ये कितनी होगी, जानकर हो जाएंगे हैरान!

जर्मनी आज के समय में नौकरी और बिजनेस के लिए सबसे आकर्षक स्थानों में से एक है. हर साल हजारों भारतीय बेहतर सैलरी और जीवन स्तर के लिए जर्मनी जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जर्मनी में मिलने वाली 10 हजार यूरो की सैलरी भारत में कितनी होगी? आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

ये है करेंसी कनवर्जन 

सबसे पहले हमें समझना होगा कि यूरो और भारतीय रुपये (INR) के बीच एक्सचेंज रेट क्या है. 27 मार्च 2025 के वर्तमान एक्सचेंज रेट के अनुसार, 1 यूरो लगभग 92.23 रुपये के बराबर है.

  • इस हिसाब से, 10,000 यूरो = 10,000 × 92.23 = 9,22,300 रुपये प्रति माह होंगे.
  • यानी जर्मनी में 10 हजार यूरो महीने कमाने वाला व्यक्ति भारत में 9.22 लाख रुपये महीना कमाता है. यह वास्तव में एक अच्छी रकम है!

खरीद क्षमता का अंतर ये है  

हालांकि, सिर्फ करेंसी कनवर्जन से पूरी तस्वीर सामने नहीं आती. जर्मनी और भारत के बीच रहने की लागत और खरीद क्षमता (Purchasing Power) में महत्वपूर्ण अंतर है. जर्मनी में रहना भारत की तुलना में काफी महंगा है, विशेष रूप से बड़े शहरों जैसे बर्लिन और म्यूनिख में. वहां आवास, परिवहन, स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा पर खर्च बहुत अधिक होता है. यूरोपीय देशों में सबसे अधिक जीवन स्तर और सुविधाएं जर्मनी में मिलती हैं. खरीद क्षमता (Purchasing Power Parity – PPP) के हिसाब से देखें, तो 10 हजार यूरो मलेशिया में जो जीवन स्तर प्रदान करते हैं, उसके लिए भारत में लगभग 4.5 से 5 लाख रुपये की मासिक आय पर्याप्त हो सकती है.

ये हैं टैक्स और अन्य लाभ

जर्मनी में इनकम टैक्स भारत की तुलना में अधिक है. यहां प्रगतिशील टैक्स प्रणाली है, जिसमें अधिक आय पर अधिक टैक्स देना पड़ता है. 10 हजार यूरो की मासिक आय पर, वार्षिक आय 1.2 लाख यूरो होगी, जिस पर काफी अधिक टैक्स कटौती होगी.

हालांकि, जर्मनी में कई सामाजिक सुरक्षा लाभ मिलते हैं:

  • मुफ्त स्वास्थ्य बीमा
  • बेरोजगारी भत्ता
  • पेंशन योजनाएं
  • मातृत्व और पितृत्व अवकाश
  • शिक्षा के लिए सरकारी सहायता

ये हैं करियर के ऑप्शन  

जर्मनी में भारतीयों की बढ़ती संख्या ने इन क्षेत्रों में उनकी विशेषज्ञता को और बढ़ाया है. कई क्षेत्रों में भारतीय पेशेवरों की मांग है:

  • आईटी क्षेत्र में सॉफ्टवेयर डेवलपर्स
  • इंजीनियरिंग में विशेषज्ञ
  • ऑटोमोबाइल उद्योग में तकनीकी पेशेवर
  • अनुसंधान और विकास में वैज्ञानिक
  • स्वास्थ्य देखभाल में विशेषज्ञ

जर्मनी में 10 हजार यूरो की मासिक सैलरी का सीधा करेंसी कनवर्जन भारत में लगभग 9.22 लाख रुपये है. लेकिन खरीद क्षमता के हिसाब से इसकी वास्तविक वैल्यू भारत में लगभग 4.5 से 5 लाख रुपये प्रति माह है.

विदेश में नौकरी का अवसर तलाशते समय, सिर्फ सैलरी ही नहीं बल्कि जीवन की गुणवत्ता, करियर विकास, सामाजिक सुरक्षा और परिवार के लिए अवसरों को भी ध्यान में रखना चाहिए. जर्मनी भारतीयों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं.

जर्मनी में काम करने का अनुभव न केवल आर्थिक रूप से लाभदायक है, बल्कि यह एक वैश्विक करियर में महत्वपूर्ण अनुभव भी प्रदान करता है. हर साल हजारों भारतीय पेशेवर इस अवसर का लाभ उठा रहे हैं और अपने करियर में नई ऊंचाइयां हासिल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: NASA में सबसे छोटी पोस्ट कौन-सी, यहां कर्मचारियों को कितने साल में मिलता है प्रमोशन?

Continue Reading

टैरिफ डर के बीच ग्रीन जोन में शेयर बाजार, 200 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 23200 के पार

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की तरफ से 2 अप्रैल को टैरिफ लगाने का आदेश आज से प्रभावी होने जा रहा है. कई महीने से चली रही कयासबाजी और बातचीत के बाद ट्रंप सरकार आज से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने जा रहा है. व्हाइट हाउस ने पुष्टि कर दी है. दूसरी तरफ घरेलू शेयर बाजार में बुधवार 2 अप्रैल को सेंसेक्स 150 अंक ऊपर चढ़ा है. जबकि निफ्टी 23,200 के ऊपर खुला है.

शेयर बाजार में निवेशकों की चिंताएं काफी बढ़ी हुई हैं. एक दिन पहले मंगलवार की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स 76024.51 पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 1.50% की गिरावट के साथ 23,165.70 पर बंद हुआ.

एक दिन पहले, दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) का शेयर मंगलवार को 19 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया.  उसके शेयर में यह उछाल सरकार द्वारा स्पेक्ट्रम नीलामी बकाया के बदले कंपनी के 36,950 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने के फैसले के बाद आया है. इसके बाद सरकार की हिस्सेदारी दोगुनी से अधिक होकर 48.99 प्रतिशत हो जाएगी.

बीएसई पर कंपनी का शेयर 18.94 प्रतिशत बढ़कर 8.10 रुपये पर बंद हुआ. दिन के दौरान यह 25.84 प्रतिशत बढ़कर 8.57 रुपये पर पहुंच गया था।एनएसई पर कंपनी का शेयर 19.11 प्रतिशत बढ़कर 8.10 रुपये पर बंद हुए। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 25.88 प्रतिशत बढ़कर 8.56 रुपये पर पहुंच गया था. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 9,209.71 करोड़ रुपये बढ़कर 57,828.36 करोड़ रुपये हो गया है.

मात्रा के लिहाज से, बीएसई पर कंपनी के 3,521.06 लाख शेयरों और एनएसई पर 23,006.70 लाख शेयरों का कारोबार हुआ. सरकार पहले से ही कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया में 22.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी शेयरधारक है और इस नए कदम से इसकी कुल हिस्सेदारी कंपनी की प्रवर्तक फर्मों – वोडाफोन और आदित्य बिड़ला समूह की संयुक्त हिस्सेदारी से अधिक हो जाएगी.

वर्तमान में वीआईएल के दो प्रवर्तकों के पास कंपनी में क्रमशः 14.76 प्रतिशत और 22.56 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “संचार मंत्रालय ने दूरसंचार क्षेत्र के लिए सितंबर, 2021 के सुधार और सहायता पैकेज के अनुरूप, बकाया स्पेक्ट्रम नीलामी बकाया को भारत सरकार को जारी किए जाने वाले इक्विटी शेयरों में बदलने का फैसला किया है. इक्विटी शेयरों में परिवर्तित की जाने वाली कुल राशि 36,950 करोड़ रुपये है.” 

ये भी पढ़ें: मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धि विनायक मंदिर की रिकॉर्ड कमाई, सालभर में 133 करोड़ से भरा खजाना

Continue Reading

Gold Price Today: आज फिर चढ़ा सोने का भाव, चांदी ने भी लगाई छलांग, जानें अपने शहर के नए रेट्स

अमेरिकी टैरिफ का सीधा असर बाजारों का पड़ता हुआ दिख रहा है. सोने की कीमत में एक दिन देखे गए भारी उछाल के बाद दूसरे दिन बुधवार भी सोने की शुरुआत कीमत में तेजी दिखी. वहीं, चांदी में भी शुरुआती उछाल देखने को मिल रहा है. सोने के वायदा भाव 91,200 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से करीब कारोबार कर रहे थे, जबकि चांदी के भाव 99,900 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे. इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है. Comex पर सोना 3,147.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला है. 

जबकि,  बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे के आंकड़ों के मुताबिक, 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 89 हजार 340 रुपये बिक रहा है. जबकि, चांदी की कीमत प्रति किलो 1,00,160 बिक रही है. अब आइये जानते हैं कि आपके शहर में किस रेट से गोल्ड बिक रहा है:-

दिल्ली-
सोना- 89,030/ प्रति 10 ग्राम
चांदी- 99,830/ प्रति किलो

मुंबई-
सोना- 89,180/ प्रति 10 ग्राम
चांदी- 1,00,000/प्रति किलो

हैदराबाद
सोना- 89,320/प्रति 10 ग्राम
चांदी- 1,00,180/ प्रति किलो

चेन्नई
सोना- 89,440 प्रति 10 ग्राम
चांदी- 1,00,320 प्रति किलो

कोलकाता
सोना- 89,060 प्रति 10 ग्राम
चांदी- 99,890 प्रति किलो

बेंगलुरू
सोना- 89,250 प्रति 10 ग्राम
चांदी- 1,00,100 प्रति किलो

गौरतलब है किशुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजारों में गिरावट के बीच वैकल्पिक निवेश की मजबूत मांग के कारण विदेशी बाजारों में सोने में तेजी के कारण कारोबारी धारणा मजबूत रही. लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 2,000 रुपये की तेजी के साथ 93,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो इसका अबतक का सर्वकालिक उच्चस्तर रहा.

इससे पहले सोने का भाव 91,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की कीमत में एक दिन में सबसे अधिक उछाल 10 फरवरी को दर्ज किया गया था, जब इसमें 2,400 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई थी। इस साल अबतक सोने की कीमत एक जनवरी के 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम से 14,760 रुपये या 18.6 प्रतिशत बढ़ चुकी है. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

Continue Reading

Hanuman Ji: हनुमान जी के इन 4 चमत्कारी मंत्रों से तुरंत दूर होगी हर समस्या

Hanuman Ji: संकटमोचन हनुमान जी अपने भक्तों की मुश्किल समय में रक्षा करते हैं. हर संकट से मुक्ति के लिए श्री राम जी के भक्त हनुमान जी के 4 चमत्कारी मंत्र आपकी हर मुश्किल को आसान कर सकते हैं. जानते हैं वो कौन से मंत्र है जिनके जाप से हर समस्या का समाधान मिल सकता […]

Continue Reading

Arbuda Devi: 51 शक्तिपीठों में एक है माउंट का अधर देवी मंदिर, यहां गिरा था मां का होंठ

Chaitra Navratri 2025: एक ऐसी माता का मंदिर जहां भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. यह मंदिर करीब 5500 वर्ष पुराना है, जहां मां के दर्शन के लिए गुफा के अंदर होकर जाना पड़ता है. यह प्राचीन मंदिर सिरोही जिले में स्थित राजस्थान के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू स्थित अरावली की पर्वत […]

Continue Reading

जोड़ों में जमा यूरिक एसिक को बाहर निकाले ये 3 तरह के देसी ड्रिंक्स, पीते ही दर्द और सूजन से मिलेगा आराम

Drinks for Uric Acid: आज के समय में लोगों को कई तरह की समस्याएं हो रही हैं, जिसमें हाई यूरिक एसिड की परेशानी काफी आम है. शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने की वजह से  जोड़ों में दर्द, सूजन और अकड़न जैसी समस्याएं होने लगती हैं. मुख्य रूप से इस स्थिति में घुटनों, एड़ियों […]

Continue Reading

धीरे-धीरे शरीर को खोखला बना देती है नमक, नुकसान जानकर दंग रह जाएंगे आप

Salt Side Effects on Body : खाने का स्वाद नमक के बिना अधूरा होता है, इस बात से आप काफी अच्छी तरह से वाकिफ होंगे. वहीं, यह हमारे शरीर के लिए भी जरूरी है, लेकिन अगर जरूरत से अधिक नमक का सेवन किया जाए तो यह गंभीर समस्याओं को भी दावत दे सकती है. इसलिए […]

Continue Reading

क्या जो लोग चीनी नहीं खाते उनको नहीं होती है डायबिटीज? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Sugar And Diabetes Connection: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी बन गई है, जो भारत में तेजी से पैर पसार रही है. बच्चे बड़े सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं, लेकिन क्या डायबिटीज चीनी खाने से होती है? क्या इसका संबंध शुगर से है? यकीनन  आपके मन में थी सवाल कई बार उठा होगा कि क्या […]

Continue Reading