PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए फिर बढ़ी आवेदन की तारीख, अब इस डेट तक कर सकेंगे अप्लाई

Education

देश के युवाओं के लिए सुनहरा मौका फिर से एक बार बढ़ा दिया गया है. कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 (PM Internship Scheme 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाकर अब 22 अप्रैल 2025 कर दी है. पहले यह तारीख आज समाप्त होनी थी. लेकिन इसे अब एक बार फिर से एक्सटेंड कर दिया गया है. 

इस योजना का उद्देश्य युवाओं को वास्तविक कार्य अनुभव प्रदान करना है, जिससे वे भविष्य के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकें. इच्छुक उम्मीदवार pminternship.mca.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

यह भी पढ़ें:

Railway Jobs 2025: रेलवे में नौकरी का बढ़िया मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, ये हैं जरूरी डेट्स

कौन कर सकता है आवेदन?

उम्मीदवार ने हाईस्कूल/ हायर सेकेंडरी/ आईटीआई सर्टिफिकेट/ पॉलिटेक्निक डिप्लोमा/ BA, B.Sc, B.Com, BCA, BBA, B.Pharma जैसी डिग्री प्राप्त की हो.
21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए (आवेदन की आखिरी तारीख के अनुसार).
अभ्यर्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए.
उम्मीदवार फुल टाइम जॉब या पढ़ाई में शामिल नहीं होना चाहिए.
ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग से पढ़ाई कर रहे छात्र भी इस योजना के लिए पात्र हैं.

यह भी पढ़ें:

कितनी है नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल की बेसिक सैलरी, मिलती हैं ये सुविधाएं

क्या है योजना की खासियत?
इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने की होगी. इसमें से आधा समय उम्मीदवारों को क्लासरूम के बाहर, कार्यस्थल पर व्यावहारिक अनुभव के रूप में बिताना होगा. यह योजना केंद्र व राज्य सरकारों की तरफ से संचालित किसी भी अन्य स्किल डेवलपमेंट या इंटर्नशिप योजना से पूरी तरह अलग और स्वतंत्र है.

बिना किसी शुल्क के करें आवेदन
इस इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने पर कोई रजिस्ट्रेशन या आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर मौजूद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
अपनी पूरी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें और आवेदन फॉर्म भरें.
मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
सभी चेक करने के बाद फॉर्म सबमिट करें.
अंत में फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.

यह भी पढ़ें: 

Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में भर्ती का सुनहरा मौका, अग्निवीर SSR और MR के लिए आवेदन शुरू

SHARE NOW