Rupee vs Dollar: मजबूत हुआ भारतीय रुपया, 25 पैसे बढ़कर 85.27 पर हुआ बंद

Business

Rupee vs Dollar: डॉलर इंडेक्स में मामूली गिरावट के साथ कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बावजूद भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत होकर बंद हुआ. बुधवार को डॉलर के मुकाबले 85.42 पर बंद होने के बाद गुरुवार को रुपया 15 पैसे मजबूत होकर 85.27 पर बंद हुआ. ब्लूमबर्ग की डेटा के मुताबिक, दिन में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे गिरकर 85.59 पर खुला. 

डॉलर यील्ड में भी आई गिरावट 

जानकारों के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण दिन की शुरुआत में रुपये में कमजोरी देखी गई. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, HDFC सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार का कहना है कि भू-राजनीतिक अनिश्चितता के चलते डॉलर में गिरावट आई है. डॉलर यील्ड में भी गिरावट आई है. अमेरिका में 10 ईयर बॉन्ड यील्ड 3 बेसिस पॉइंट घटकर 4.35 परसेंट हो गया. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स शाम के 3:40 बजे 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.38 पर रहा. 

विदेशी निवेशकों ने जमकर की खरीदारी

ग्लोबल लेवल पर, चीन पर ट्रंप के लगाए गए 240 परसेंट टैरिफ को कम करने की उम्मीद उस वक्त ठंडे बस्ते में चली गई, जब अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने कहा कि ट्रंप एकतरफा टैरिफ नहीं कम करने वाले हैं. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को लगातार छठे दिन शेयर खरीदना जारी रखा.  ग्लोबल फंड्स ने 3,332.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जिससे चार दिनों की खरीदारी 21,200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई.

कच्चे तेल की कीमत

इस दौरान ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 0.45 परसेंट की तेजी के साथ 66.42 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.64 प्रतिशत बढ़कर 62.67 डॉलर प्रति बैरल हो गया. 

ये भी पढ़ें: 

पाकिस्तान की करेंसी का बुरा हाल! जून के आखिर तक 1 डॉलर के मुकाबले 285 हो जाएगा रुपया, फिच ने लगाया अनुमान

 

SHARE NOW