[[{“value”:”
India vs England 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए कटक में काफी पसीना बहाया. विराट कोहली चोट की वजह से नागपुर वनडे में नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब वे फिट हैं. लिहाजा कोहली को भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. अगर कोहली की वापसी हुई तो किसी एक खिलाड़ी को बाहर होना पड़ेगा. श्रेयस अय्यर को कोहली की गैरमौजूदगी में मौका दिया गया था.
कोहली के घुटने में दिक्कत थी. भारत के बैटिंग को सितांशु कोटक ने बताया कि वे अब पूरी तरह फिट हैं. लिहाजा कोहली कटक में खेलते हुए दिख सकते हैं. अय्यर नागपुर वनडे की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. लेकिन मैच से ठीक पहले रोहित शर्मा ने उन्हें फोन किया. इसके बाद अय्यर की एंट्री हुई. अय्यर टीम की उम्मीद पर खरे उतरे और 36 गेंदों में 59 रन बनाए. उनका विस्फोटक अर्धशतक भारत की जीत में अहम साबित हुआ.
कोहली की प्लेइंग इलेवन में हुई वापसी तो कौन होगा –
यशस्वी जयसवाल ने पिछले मैच में भारत के लिए वनडे डेब्यू किया. लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए. जयसवाल 22 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए थे. वे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए थे. अगर कोहली की एंट्री हुई तो यशस्वी को ब्रेक दिया जा सकता है. उनकी जगह शुभमन गिल को ओपनिंग मिल सकती है. जबकि कोहली नंबर तीन पर आ सकते हैं. श्रेयस अय्यर के बाहर होने की संभावना कम है. वे अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं.
शमी को लेकर भी मिला बड़ा अपडेट –
टीम इंडिया के बैटिंग कोच कोटक ने मोहम्मद शमी को लेकर भी अपडेट दिया. शमी नागपुर वनडे के दौरान बॉलिंग के बाद थोड़ी देर के लिए बाहर चले गए थे और वे थोड़ा परेशान भी नजर आ रहे थे. हालांकि शमी ने 8 ओवर फेंके थे. उन्होंने 38 रन देकर 1 विकेट भी लिया था. कोटक ने बताया कि शमी पूरी तरह फिट है.
यह भी पढ़ें : PAK vs NZ 1st ODI: 7 छक्के और 6 चौके, ग्लेन फिलिप्स ने लाहौर में जड़ा विस्फोटक शतक, पाकिस्तान को दिखाए तारे
“}]]