Share Market Today: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट में देश के लेदर इंडस्ट्री के लिए बड़ा ऐलान किया. इस दौरान वेट ब्लू लेदर पर कस्टम ड्यूटी को 10 परसेंट से घटाकर शून्य कर दिया गया, जबकि क्रश लेदर के निर्यात शुल्क पर 20 परसेंट तक की छूट दी गई है. वित्त मंत्री ने लेदर इंडस्ट्री स्कीम के लिए अपनी अहम घोषणा में लेदर इंडस्ट्री के लिए 22 लाख नौकरी का लक्ष्य रखा.
इंट्रा डे हाई पर पहुंचा एकेआई लेदर इंडिया का शेयर
बजट में जैसे ही लेदर इंडस्ट्री का जिक्र हुआ, ट्रेडिंग सेशन के दौरान लेदर कंपनी एकेआई लेदर इंडिया के शेयरों पर कारोबारियों की नजरें टिकी रहीं. बीएसई पर यह शेयर 10.52 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया. कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 29.90 रुपये और लो प्राइस 9.31 रुपये है. जबकि इसका मार्केट कैप 93.14 करोड़ रुपये है.
बता दें कि एकेआई लेदर इंडिया की नींव 1994 में रखी गई. यह देश में लेदर की सबसे बड़ी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है और इसके उत्पादों का एक्सपोर्ट भी किया जाता है.
आम बजट का शेयर मार्केट पर असर
आमतौर पर शेयर बाजार शनिवार को बंद रहता है, लेकिन आज बजट पेश होने के कारण शेयर बाजार खुला रहा. आज बजट के दिन BSE, NSE और MCX ने विशेष ट्रेडिंग सत्र की घोषणा की थी. सेंसेक्स में आज 5.39 अंक की मामूली बढ़त रही, जबकि निफ्टी में 26.25 अंक की गिरावट आई. आज बजट के चलते सेंसेक्स और Nifty 50 में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. आम बजट भले ही रिटेल इंवेस्टर्स और समग्र बाजारों के लिए अधिक उत्साह नहीं जगा पाया, लेकिन न्यू टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक के इनकम को टैक्स फ्री ऐलान करने के साथ ही कंजप्शन से जुड़े शेयरों में तेजी आई, लेकिन बाजार की फ्लैट क्लोजिंग हुई.
ये भी पढ़ें: