JK Elections: जम्मू-कश्मीर के 84 फीसदी विधायक करोड़पति, जानें कौन है सबसे अमीर और कौन गरीब

    Jammu Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर में नवनिर्वाचित विधायकों में से 84 प्रतिशत MLA करोड़पति हैं, जो 2014 से अब तक 9 प्रतिशत बढ़ी है. इन विधायकों की घोषित औसत संपत्ति 11.43 करोड़ रुपये है. यह आकलन एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) नामक ग्रुप की ओर से चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे से संकलित आंकड़ों के आधार पर किया गया है.

    एडीआर के आंकड़ों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में नवनिर्वाचित 90 विधायकों में से 76 ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. 2014 में 87 विधायकों में से केवल 65 (75 फीसदी) ही करोड़पति थे. आंकड़ों से पता चलता है कि विधायकों की घोषित औसत संपत्ति एक दशक पहले 4.56 करोड़ रुपये से दोगुनी से भी अधिक हो गई है.

    इन विधायकों के पास 100 करोड़ से ज्यादा दौलत

    जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भाजपा नेता देवेंद्र राणा 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले सबसे अमीर विधायकों में शामिल हैं. सेंट्रल शाल्टेंग सीट से निर्वाचित कर्रा ने 148 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है और वह जम्मू-कश्मीर के सबसे अमीर विधायक हैं तो वहीं नगरोटा निर्वाचन क्षेत्र से जीतने वाले भाजपा नेता देवेंद्र राणा 126 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं. 

    कौन है सबसे गरीब विधायक

    Other News You May Be Interested In

    छनापोरा से व्यवसायी और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) विधायक मुश्ताक अहमद गुरु 94 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे सबसे अमीर विधायक हैं. जब कि आप के मेहराज मलिक सिर्फ 29,070 रुपये की शुद्ध संपत्ति के साथ जम्मू-कश्मीर के सबसे गरीब विधायक हैं. वह जम्मू-कश्मीर में आप के पहले विधायक हैं. वहीं करनाह से एनसी विधायक जावेद अहमद मिरचल 3 लाख रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे सबसे गरीब विधायक हैं. उनके पार्टी सहयोगी और कोकरनाग विधायक जफर अली खटाना 34 लाख रुपये की शुद्ध संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं. 

    30 करोड़ से अधिक कांग्रेस विधायकों की संपत्ति

    एडीआर के आंकड़ों के अनुसार, छह कांग्रेस विधायकों की औसत शुद्ध संपत्ति 30 करोड़ रुपये से थोड़ी अधिक है, जबकि 29 भाजपा सदस्यों की औसत शुद्ध संपत्ति 14.55 करोड़ रुपये है. एनसी के 42 विधायकों की औसत संपत्ति 8.47 करोड़ रुपये है, तीन पीडीपी सदस्यों की औसत संपत्ति 4.25 करोड़ रुपये है और सात निर्दलीय विधायकों की औसत कुल संपत्ति करीब 5 करोड़ रुपये है. वहीं एनसी के 88 फीसदी (37) विधायक करोड़पति हैं, जबकि भाजपा के 86 फीसदी (25) विधायकों की संपत्ति करोड़ों में है. कांग्रेस के सभी छह विधायकों और माकपा तथा पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के एकमात्र विधायकों ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है.

    27 विधायकों के पास 1 करोड़ से ज्यादा संपत्ति

    23 विधायकों की संपत्ति 10 करोड़ रुपये से अधिक है. एडीआर के आंकड़ों से पता चलता है कि सबसे ज्यादा 27 विधायक 1 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये के बीच आते हैं, जबकि 14 विधायकों की संपत्ति 1 करोड़ रुपये से कम है.

    यह भी पढ़ें- Mahadev Betting App Scam: महादेव ऐप से 6 हजार करोड़ का कर डाला फ्रॉड, आरोपी सौरभ चंद्राकर दुबई से अरेस्ट, जल्द लाया जाएगा भारत

    SHARE NOW
    Secured By miniOrange