ओडिशा सरकार के अधिकारियों के अडानी समूह से रिश्वत लेने के आरोप झूठे, बीजू जनता दल ने बताए निराधार

BJD on Adani Allegations: ओडिशा की पूर्व सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल ने अडानी समूह की रिश्वतखोरी मामले में तत्कालीन बीजेडी सरकार या अपनी पार्टी का कोई हाथ होने से इंकार किया है. इसको लेकर पार्टी ने स्पष्टीकरण जारी किया है. बीजू जनता दल ने कहा है कि राज्य सरकार के अधिकारियों के केंद्रीय पूल से राज्य को रीन्यूएबल एनर्जी की सप्लाई के लिए अडानी समूह से रिश्वत लेने वाले आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. ओडिशा में साल 2000 से जून 2024 तक बीजू जनता दल सत्ता में रही है.

ओडिशा सरकार का इस समझौते से कोई लेना-देना नहीं- बीजू जनता दल

ओडिशा के पूर्व ऊर्जा मंत्री और बीजेडी एमएलए प्रताप केसरी देव ने पार्टी की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि ओडिशा के नाम पर लगाए गए आरोप निराधार हैं और फैक्ट पर आधारित नहीं हैं. ओडिशा सरकार का इस समझौते से कोई लेना-देना नहीं है. जो भी पावर परचेज एग्रीमेंट हुए थे उनमें केंद्र सरकार के वेंचर सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) के अलाव राज्य सरकार की पीएसयू ग्रिडको और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के बीच थे.  इन सभी मामलों में राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं थी, हालांकि स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन को पावर सेल एग्रीमेंट (PSA) के बारे में सूचित किया गया था.

Other News You May Be Interested In

दो सरकारी एंटिटी के बीच हुआ पावर परचेज एग्रीमेंट

बीजेडी ने ये भी कहा है कि दोनों सरकारी एंटिटी के बीच हुआ ये एग्रीमेंट कुल SECI और राज्य की पीएसयू के बीच रहा है. इसमें 500 मेगावॉट की रीन्यूएबल एनर्जी खरीदने का एग्रीमेंट SECI के निचले रेट की वजह से हुआ और इसमें किसी प्राइवेट पार्टी के साथ कोई भागीदारी नहीं रही, चाहे वह अडानी ग्रुप हो या कोई और.

अडानी ग्रुप पर 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने के आरोप

अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट के तहत आने वाले यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ने भारत में पावर सौदे हासिल करने के लिए अडानी समूह के ऊपर 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने के आरोप लगाए हैं. अडानी समूह के ऊपर भारत में जिन राज्यों में रिश्वत देने का आरोप है उनमें आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ के भी नाम सामने आए. कल आंध्र प्रदेश की पूर्व सरकार और पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी पर भी पावर सौदे में घूस लेने के आरोप लगे. 

अमेरिकी न्याय विभाग ने लगाए आरोप

अमेरिकी न्याय विभाग ने भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी सहित सात लोगों पर महंगी सोलर एनर्जी खरीदने के लिए आंध्र प्रदेश और ओडिशा के अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाया. अडानी समूह ने हालांकि आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि अमेरिकी अभियोजकों के लगाए गए आरोप बिना किसी आधार के हैं और अडानी ग्रुप सभी कानूनों का पालन करता है.

ये भी पढ़ें

Khan Market: दुनिया के सबसे महंगे रिटेल बाजार में दिल्ली का खान मार्केट शामिल, ग्लोबल लिस्ट में इस नंबर पर पहुंचा

SHARE NOW
Secured By miniOrange