IND vs AUS 1st Test Day 3 Live: पहला सेशन समाप्त, भारत ने बनाई 321 रनों की लीड; 9 विकेट हाथ में

​[[{“value”:”

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले के दो दिन पूरे हो चुके हैं और अब तक टीम इंडिया का काफी आगे दिखाई दी है. दूसरा दिन खत्म होने तक भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में बैटिंग के लिए मैदान पर थी. 

पहली पारी में सिर्फ 150 रनों पर ऑलआउट हो जाने वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दूसरा दिन खत्म होने तक 172/0 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग पर उतरे थे. दोनों ही बल्लेबाज एक मजबूत दीवार की तरह खड़े नजर आए. 

दूसरा दिन समाप्त होने तक यशस्वी जायसवाल ने 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 90 रन बना लिए थे. वहीं दूसरे छोर पर मौजूद केएल राहुल ने 4 चौकों की मदद से 62 रन बना लिए थे. दोनों ही भारतीय बल्लेबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए. 

Other News You May Be Interested In

टीम इंडिया ने दूसरा दिन पूरा होने के साथ मुकाबले में 218 रनों की बढ़ हासिल कर ली है. अब भारतीय टीम लंबी बैटिंग कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा टारगेट दे सकती है. बड़े टारगेट के साथ टीम इंडिया की जीत के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया कितने रन बोर्ड पर लगाकर ऑस्ट्रेलिया को कितना टारगेट देती है. 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में किया फुस्स

मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 150 रन बोर्ड पर लगाए थे. यहां से ऐसा लगा कि भारतीय टीम मुकाबले में पिछड़ जाएगी, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया को उनकी पहली पारी में सिर्फ 104 रनों पर ऑलआउट कर टीम इंडिया ने पकड़ बनाई. इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने बैटिंग में सुधार किया और अब तक बिना कोई विकेट गंवाए 172 रन बना लिए. 

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange