Karun Nair: ‘उसके लिए नियम अलग है क्या…’, करूण नायर के बहाने भज्जी ने सिलेक्टर्स पर निकाली भड़ास

Sports

​[[{“value”:”

Harbhajan Singh On Karun Nair: विजय हजारे ट्रॉफी में करूण नायर का बल्ला आग ऊगल रहा है. करूण नायर ने डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया है. करूण नायर के डोमेस्टिक क्रिकेट के आंकड़े लाजवाब हैं. साथ ही भारतीय टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में तिहरा शतक बनाया, लेकिन इसके बाद मौके नहीं मिले. बहरहाल, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भारतीय सिलेक्टर्स को लताड़ लगाई है. हरभजन सिंह का मानना है कि करूण नायर ने अपनी क्वॉलिटी को साबित किया है, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम में अवसर नहीं मिले.

‘इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करूण नायर को…’

हरभजन सिंह ने कहा कि डोमेस्टिक क्रिकेट के प्रदर्शन को नजरअंदाज किया जा रहा है. करूण नायर लगातार रन बना रहा है, लेकिन इस खिलाड़ी को भारतीय नेशनल टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करूण नायर को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया जाना चाहिए. इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में करूण नायर 752 की एवरेज और 120.07 की स्ट्राइक रेट से 752 रन बना चुके हैं. इस सीजन करूण नायर ने रिकॉर्ड 5 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. हालांकि, अब यह देखना मजेदार होगा कि हरभजन सिंह की बातों का बीसीसीआई सिलेक्टर्स पर कितना असर होता है?

‘अगर कोई खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो…’

हरभजन सिंह ने कहा कि चयन प्रक्रिया अनफेयर है. अगर कोई खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो उसके भारतीय टीम में सिलेक्ट होने के आसार बढ़ जाते है, लेकिन अगर कोई खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा कर रहा है तो उसे दरकिनार किया जाता है, उदाहरण के तौर पर आप करूण नायर का नाम ले सकते हो… उन्होंने कहा कि यह न्याय नहीं है, क्या इस खिलाड़ी के लिए नियम अलग हैं? आप कहते हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना चाहिए, लेकिन जो डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बना रहा है, उसका क्या… क्या उसके लिए सिलेक्शन प्रोसेस अलग है?

ये भी पढ़ें-

Virat Kohli: मैदान एक, लेकिन अलग-अलग टीम के लिए खेलेंगे कोहली और जडेजा? रणजी ट्रॉफी में हो सकती है टक्कर

“}]]  

SHARE NOW