[[{“value”:”
Sachin Tendulkar On Abhishek Sharma: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टी20 मुकाबला खेला गया. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अंग्रेजों को 150 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया ने 5 टी20 मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की. भारतीय टीम की जीत के हीरो ओपनर अभिषेक शर्मा रहे. अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों पर 135 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 13 छक्के लगाए. इस पारी ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. वहीं, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अभिषेक शर्मा की इनिंग पर पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अभिषेक शर्मा की सेंचुरी सेलीब्रेशन को दिखाया गया है. बहरहाल सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
⚡️💨 💯 Abhishek Sharma!pic.twitter.com/Kg2L2kdXW2
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 2, 2025
भारत ने इंग्लैंड को आसानी से हराया
बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 247 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए ओपनर अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों पर 135 रनों की शानदार पारी खेली. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत के विशाल स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अंग्रेजों की शुरूआत खराब रही. इंग्लैंड के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे. इंग्लैड की पूरी टीम 10.3 ओवर में 97 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए ओपनर फिल साल्ट ने सबसे ज्यादा 23 गेंदों पर 55 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के जड़े. लेकिन इसके अलावा कोई भी अंग्रेज बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका.
ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का हाल
भारत के लिए मोहम्मद शमी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मोहम्मद शमी ने 2.3 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा वरूण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा को 2-2 कामयाबी मिली. रवि बिश्नोई ने 1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
U19 Womens World Cup 2025: भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, जानिए क्या कहा?
“}]]