Watch: मैदान में नाले का क्या काम? पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया गजब एक्सपेरीमेंट; वीडियो वायरल

Sports

​[[{“value”:”

Champions Trophy Pakistan Stadiums Update: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है, हालांकि टीम इंडिया अपने मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलने वाली है. यह खासतौर पर एशियाई देशों में बड़ी समस्या रही है कि फैंस बैरिकेड को लांघ कर अपने पसंदीदा क्रिकेटरों से मिलने मैदान में पहुंच जाते हैं. कुछ ऐसा ही दिल्ली बनाम रेलवे रणजी ट्रॉफी मैच में हुआ, जब दो मौकों पर फैंस विराट कोहली से मिलने जा पहुंचे थे. अब इस समस्या से निजात पाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक नया तरीका इजात कर लिया है.

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दर्शकों के बैठने की जगह और मैदान के बीच एक गहरा गड्ढा बना दिया गया है या इसे खाई भी कह सकते हैं. दरअसल मैदान के चारों ओर बनाया गया यह गड्ढा पानी की निकासी और ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर करने के लिए तैयार किया गया है. इसका एक और फायदा यह होगा कि कोई भी फैन इसे लांघ कर मैदान में नहीं घुस पाएगा, क्योंकि इसकी गहराई काफी अधिक है.

पाकिस्तान के एक विख्यात मीडिया संस्थान ‘द नेशन’ के मुताबिक जहीर अब्बास और माजिद खान, दो दिग्गजों के नाम पर VVIP स्टैंड्स तैयार किए गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट में योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है. मॉडर्न एलईडी फ्लडलाइट्स लगाई गई हैं, हाई-रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन का सेट-अप किया गया है और साथ ही दर्शकों के लिए व्यवस्था को बेहतर करने के प्रयास हुए हैं.”

Be cautious. Don’t think of invading; a deep and wide moat has been built in #GaddafiStadium #ChampionsTrophy pic.twitter.com/3I0YEks4Av

— Sohail Imran (@sohailimrangeo) January 31, 2025

जहां तक मैदान के चारों ओर बनाए गए नाले/खाई की बात है, उससे मैच पर कोई असर ना पड़े. इसके लिए नाले के ऊपर नेट लगाया जाएगा. बता दें कि गद्दाफी स्टेडियम की मरम्मत के बाद यहां पहला मैच चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं बल्कि पाकिस्तान-न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका ट्राई सीरीज के दौरान खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो पाकिस्तान टीम की कप्तानी मोहम्मद रिजवान कर रहे होंगे, लेकिन चोटिल सैम अय्यूब के ना होने से पाक टीम को झटका लगा है.

यह भी पढ़ें:

BCCI ने किया बंपर प्राइज मनी का एलान, टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर हुई करोड़ों की बारिश

“}]]  

SHARE NOW