क्या टीम इंडिया में पड़ चुकी है फूट? गौतम गंभीर ने बताया असली सच; खोले बड़े राज

Sports

​[[{“value”:”

Gautam Gambhir on Dressing Room Rumours: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड भारत दौरे पर आया है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसे भारत 4-1 से जीतने में सफल रहा. अब भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. जिसका पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा. टी20 सीरीज का आखिरी मैच वानखेड़े में खेला गया. भारत इस मैच को 150 रनों के बड़े अंतर से जीतने में सफल रहा. जिससे टीम इंडिया की खूब तारीफ हो रही है.

इससे पहले जब टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जैसी अहम टेस्ट सीरीज गंवाई थी, तब टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दरार की खबरें सामने आ रही थीं. अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दरार की खबरों पर खुलकर बात की है और अपनी चुप्पी तोड़ी है.

गौतम गंभीर ने बताया असली सच

मैच के बाद गौतम गंभीर से जब अभिनव मुकुंद, पार्थिव पटेल और केविन पीटरसन ने टीम के माहौल को लेकर सवाल किए, तो उन्होंने बेझिझक जवाब दिया. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ड्रेसिंग रूम में विवाद की खबरों को लेकर गंभीर ने कहा, “ये खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ काफी क्रिकेट खेल चुके हैं. एक महीने पहले भी कई तरह की अफवाहें थीं (हंसते हुए). भारतीय क्रिकेट में जब प्रदर्शन खराब होता है, तो ड्रेसिंग रूम को लेकर बातें बनाई जाती हैं. लेकिन जैसे ही नतीजे हमारे पक्ष में आने लगते हैं, सबकुछ सामान्य हो जाता है.”

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. जिसका पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों के बीच दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है. इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. फिर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई रवाना होगी.

यह भी पढ़ें:

क्रिकेट पर फिर से लगा दाग, भारत के पड़ोसी देश की लीग में मैच फिक्सिंग; 10 खिलाड़ी और 4 टीमें…

“}]]  

SHARE NOW