IND vs ENG: रिटायरमेंट के 4 साल बाद भी नहीं टूटा एमएस धोनी का यह रिकॉर्ड, विराट-रोहित आसपास भी नहीं

Sports

​[[{“value”:”

Most ODI Runs vs England By Indian Batsman: इंग्लैंड टीम का भारत दौरा 22 जनवरी से शुरू हुआ था (England Tour of India 2025), टी20 सीरीज में टीम इंडिया पहले ही 4-1 से जीत प्राप्त कर चुकी है. अब बारी है तीन मैचों की वनडे सीरीज की, जिसका आगाज 6 फरवरी से होने वाला है. अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच 21 बार एकदिवसीय सीरीज खेली जा चुकी हैं, इसके अलावा वो मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में भी आमने-सामने आते रहे हैं. अगर बात की जाए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में, यह लिस्ट आपको हैरत में डाल सकती है.

एमएस धोनी का आज भी है रुतबा

वनडे मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं बल्कि एमएस धोनी हैं. 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके एमएस धोनी ने अपने करियर में इंग्लैंड के खिलाफ 44 वनडे पारियों में 1,546 रन बनाए थे. इस टीम के खिलाफ उन्होंने एक शतक और 10 फिफ्टी लगाई हैं. इस सूची में दूसरे नंबर पर युवराज सिंह का नाम है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 36 वनडे पारियों में पचास से अधिक के औसत से 1,523 रन बनाए थे.

मौजूदा भारतीय क्रिकेटरों में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं. कोहली ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 36 पारियों में 1,340 रन बनाए हैं. विराट अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 3 शतक और 9 हाफ-सेंचुरी भी जड़ चुके हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 1,455 रन बनाए थे.

एमएस धोनी – 1546 रन

युवराज सिंह – 1523 रन

सचिन तेंदुलकर – 1455 रन

विराट कोहली – 1340 रन

सुरेश रैना – 1207 रन

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड का पहला वनडे मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. दोनों देशों की दूसरी भिड़ंत 9 फरवरी को कटक और सीरीज का अंतिम मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. आपको बताते चलें कि इंग्लैंड साल 2018 के बाद कभी भारत के खिलाफ कोई वनडे सीरीज नहीं जीत पाया है.

यह भी पढ़ें:

बस ड्राइवर ने दिलवाया था विराट कोहली का विकेट, रणजी मैच पर हिमांशु सांगवान का हैरतअंगेज खुलासा

“}]]  

SHARE NOW