Champions Trophy से पहले पाकिस्तान में सड़कों पर उतरी आर्मी, इस वजह से सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Sports

​[[{“value”:”

Before CT 2025 Pakistan Gov to Deploy Army Troops: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में आधे महीने से भी कम समय बचा है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान सरकार इसकी तैयारियों में जुटी हुई है. अब खबर आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान सरकार वहां की सड़कों पर सेना की टुकड़ियां तैनात कर रही है.

सेना क्यों तैनात की गई?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान में ट्राई-सीरीज खेली जानी है. जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पाकिस्तानी सेना को तैनात किया गया है. यह सीरीज 8 फरवरी से शुरू होगी, जिसमें न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेंगी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैचों के सुरक्षित आयोजन के लिए कड़े कदम उठाए हैं. लाहौर और कराची में होने वाले मुकाबलों के लिए पाकिस्तानी सेना के रेंजर्स को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. 5 फरवरी से लाहौर में अनुच्छेद 245 लागू कर सेना की तैनाती शुरू हो गई है. प्रोविंशियल सरकार द्वारा भेजे गए एक सर्कुलर में द नेशन पाकिस्तान के हवाले से कहा गया, “लाहौर में आर्मी ट्रूप्स को अनुच्छेद 245 के तहत तैनात किया गया है.”

ट्राई-सीरीज का शेड्यूल

08 फरवरी 2025: पहला वनडे, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर)
10 फरवरी 2025: दूसरा वनडे, न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर)
12 फरवरी 2025: तीसरा वनडे, पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (नेशनल स्टेडियम, कराची)
14 फरवरी 2025: फाइनल मैच, (नेशनल स्टेडियम, कराची)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का शेड्यूल

19 फरवरी 2025: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (नेशनल स्टेडियम, कराची)
23 फरवरी 2025: पाकिस्तान बनाम भारत (दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई)
27 फरवरी 2025: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी)

ट्राई-सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान टीम स्क्वॉड

कप्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर)
उपकप्तान: सलमान आगा
अन्य खिलाड़ी: बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, तैयब ताहिर, उस्मान खान, फहीम अशरफ, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी.

यह भी पढ़ें:

Virat Kohli: बस ड्राइवर ने दिलवाया था विराट कोहली का विकेट, रणजी मैच पर हिमांशु सांगवान का हैरतअंगेज खुलासा

“}]]  

SHARE NOW