Surbhi Chandna Crying: शादी के कुछ महीने बाद रोते हुए नागिन फेम एक्ट्रेस ने पोस्ट की फोटो, कहा- ‘पत्नी बनना आसान नहीं’

Bollywood

Surbhi Chandna Crying: टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि चंदना के फैन और उनके फॉलोअर्स उस वक्त शॉक्ड हो गए जब एक्ट्रेस ने रोते हुए फोटो पोस्ट की. सुरभि चंदना ने कहा कि सेलेब्स अपने मुश्किल वक्त के बारे में बात नहीं करते, सबकी इंस्टाग्राम सिर्फ हैप्पी मेमोरी से भरी हुई है. आप जो रोते हुए फोटो देख रहे हैं दरअसल, उसके पीछे कहनी है. फोटो में सुरभि के आंखों से आंसू गिर रहे हैं, उनका चेहरा एकदम लाल है और पीछे फोटो में उनके पति करण शर्मा भी दिखाई दे रहे हैं.

क्यों रोने लगीं सुरभि चंदना? 

कैप्शन की शुरुआत में ही सुरभि ने फोटो डिस्क्राइब करते हुए लिखा- वॉर्निंग. मेरे पति के पीछे मत पड़ जाना, वो मुझे रुलाने नहीं बल्कि हंसाने की कोशिश कर रहे हैं. ये फोटो 21 मई 2024 की है जब उनकी शादी को सिर्फ दो महीने ही हुए थे. फोटो में सुरभि रोती हुई दिख रही हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic)

सुरभि आगे लिखती हैं- ‘ये फोटो उसने (पति) ने क्लिक की है ताकि मेरा मूड चीयर अप हो सके. ये फोटो मेरी गैलरी में सेव थी. लोग इंस्टाग्राम पर सिर्फ अपने अच्छे वक्त के बारे में बात करते हैं. मुश्किल दिनों के बारे में कोई बात नहीं करता. हर कोई ऐसा दिखाता है कि सबकुछ हमेशा अच्छा चल रहा है जो कि फेक होता है. एक अलग एहसास हो रहा है मुझे क्योंकि एक महीने बाद हमारी शादी को सालभर हो जाएंगे. मैं 2024 की कुछ यादें आपसे शेयर कर रही हूं.’ 

‘जब आप पति-पत्नी के तौर पर जिंदगी जीने की शुरुआत करते हैं तो ये कभी आसान नहीं होता है. शादी के तुरंत बाद ही मैंने अपने पैरेंट्स को मिस करना शुरू कर दिया था. मैं अपने डैड को काफी मिस कर रही थी. शादी के बाद जो जिम्मेदारियां आती हैं उसका एहसास आपको किसी ने नहीं करवाया होता है.’ 

आगे सुरभि ने लिखा, ‘वो कहते हैं कि शादी का पहला साल सबसे कठिन होता है. ये सही भी है. अपने पार्टनर के साथ एक ही पेज पर रहना निश्चित रूप से जरपरी है. खासकर जब आप 14 साल तक डेटिंग करते रहे हों. भगवान जानें हमारे पैरेंट्स ने इसे इतना आसान कैसे बना दिया था! हर दिन हम सही लाइन ढूंढ़ रहे हैं. हम एडजस्टमेंट करते हैं और जिंदगी के हर पल को एंजॉय करते हैं.’

बता दें कि 2 मार्च, 2024 को सुरभि चंदना ने शादी की थी.

ये भी पढ़ें- कौन हैं Priyanka Chopra की होने वाली भाभी नीलम उपाध्याय? जानें पूरी डिटेल्स

SHARE NOW