[[{“value”:”
Nitin Menon, Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. हालांकि, भारतीय टीम अपने मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी. वहीं, इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, आईसीसी एलीट पैनल के भारतीय अंपायर नितिन मेनन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंपायरों की लिस्ट में नितिन मेनन का नाम था, लेकिन इस भारतीय अंपायर ने पाकिस्तान नहीं जाने का फैसला किया है.
चैंपियंस ट्रॉफी में कौन-कौन अंपायर होंगे?
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय अंपायर नितिन मेनन के अलावा कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलब्रॉ, एहसान रजा, पॉल राइफल, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, रॉडनी टकर, एलेक्स वॉर्फ और जोएल विल्सन का चयन किया गया था, लेकिन अब नितिन मेनन ने बड़ा फैसला किया है.
भारतीय रेफरी जवागल श्रीनाथ भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर?
साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और आईसीसी के अनुभवी मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ भी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे. इस टूर्नामेंट में डेविड बून, एंड्रयू पायक्रॉफ्ट और रंजन मदुगले रेफरी की भूमिका निभाएंगे.
बताते चलें कि नितिन मेनन के पास 40 टेस्ट मैचों के अलावा 75 वनडे और 75 टी20 मैचों में अंपायरिंग करने का अनुभव है. इसके अलावा उन्होंने 13 महिला टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग का काम किया है. वहीं, जवागल श्रीनाथ बतौर मैच रेफरी बड़ा नाम रहे हैं. जवागल श्रीनाथ 79 टेस्ट, 272 वनडे मैचों में मैच रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं. गौरतलब है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी से करेगी.
ये भी पढ़ें-
Watch: पंजाब किंग्स ने दिलचस्प अंदाज में किया अर्शदीप सिंह को बर्थडे विश; देखें किसने क्या कहा?
“}]]