चप्पे-चप्पे पर सेना के जवान, रेंजर्स की भी तैनाती; 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में छावनी बनेंगे पाकिस्तान के स्टेडियम

Sports

​[[{“value”:”

Pakistan Three-layered security Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है. टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की तरफ से तीन स्तरीय सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. कड़े सुरक्षा इंतजामों के तहत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैचों के लिए पाकिस्तान सेना और रेंजर्स को तैनात किया जाएगा. पाकिस्तान 1996 के बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है, जिसके चलते वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना और रेंजर्स को तैनात करने के लिए मंजूरी संघीय कैबिनेट से मिल गई है. यह फैसला गृह मंत्रालय के अनुरोध के बाद लिया गया. पाकिस्तान सेना को अनुच्छेद 245 के तहत तैनात किया जाएगा.

पहले सामने आई रिपोर्ट में बताया गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कुल 12,664 अधिकारी तैनात होंगे. इनमें से 7,618 अधिकारी लाहौर में तैनात रहेंगे, जबकि 4,535 अधिकारी रावलपिंडी में सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. इसके अलावा स्लेशल ब्रांच के 411 अधिकारी ऑपरेशनल क्षमता बढ़ाएंगे. बताते चलें कि तीन स्तरीय सुरक्षा में पुलिस, सेना और रेंजर्स शामिल होंगे. टूर्नामेंट के मुकाबलों के लिए पाकिस्तान के स्टेडियम मानिए छावनी में तब्दील हो जाएंगे. 

19 फरवरी से होगी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. पाकिस्तान की मेजबानी वाले होने वाले टूर्नामेंट में भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा. भारत के अलावा बाकी सभी टीमें पाकिस्तान की मेजबानी में खेलेंगी. 

पाकिस्तान के अंदर टूर्नामेंट के मुकाबले लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे. पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा. फिर टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया मैदान पर होगी, जिसकी भिड़ंत बांग्लादेश से होगी. यह मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. 

23 फरवरी को होगा भारत-पाक मैच 

चैंपियंस ट्र्रॉफी में फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों के मुकाबले 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं.

 

ये भी पढे़ं…

2025 SA20 Final: फाइनल में MI ने Sunrisers को हराकर जीता खिताब, काव्या मारन का टूट गया दिल

“}]]  

SHARE NOW