राजनीति में आने से पहले क्या करते थे मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह, जानिए कितने पढ़े-लिखे

Education

Manipur CM N Biren Singh Resigns News: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने यह इस्तीफा तब दिया है, जब एक दिन बाद यानी सोमवार 10 फरवरी से मणिपुर विधानसभा का सत्र शुरू होना था. कहा जा रहा है कि विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष बीरेन सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में था और कई विधायक उनसे नाराज भी चल रहे थे. ऐसे में बीरेन सिंह ने एक दिन पहले राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. 

बता दें, बीरेन सिंह के इस्तीफे की लंबे समय से मांग चल रही थी. वह मणिपुर में बीते दो साल में हुई हिंसक घटनाओं के बाद से ही वे विपक्ष के निशाने पर थे. मणिपुर में हुई इन हिंसक घटनाओं में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है वहीं लंबे समय तक यहां कर्फ्यू भी लगा रहा. इस्तीफा देने से पहले बीरेन सिंह ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात भी की थी. अब सवाल यह है कि राजनीति में आने से पहले मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह क्या करते थे? वह कितने पढ़े-लिखे हैं? आइए जानते हैं… 
  
फुटबॉल खिलाड़ी थे मणिपुर सीएम

मणिपुर बीते दो साल से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच चल रही हिंसा में जल रहा है. सीएम एन बीरेन सिंह भी मैतेई समुदाय से आते हैं. बीरेन सिंह का जन्म लुवांगसांगबाम ममांग लइकै गांव में जनवरी, 1961 को हुआ था. राजनीति में आने से पहले बीरेन सिंह नेशनल टीम के फुटबॉल खिलाड़ी थे, इतना ही नहीं वह 1981 में डुरंड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे हैं. वह मणिपुर के ऐसे खिलाड़ी थे, जो विदेश में खेले हैं. इसके अलावा उन्होंने एक स्थानीय अखबार में भी बतौर संपादक काम किया है.  

यहां से की है पढ़ाई

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद मणिपुर यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री ली है. उन्होंने अपना राजनीतिक करियर 2002 में डेमोक्रेटिक पीपुल्स पार्टी से शुरू किया और विधायक बने. 2003 में वह कांग्रेस में शामिल हो गए और लगातार दो बार मंत्री भी रहे. 2016 में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. 

 

SHARE NOW