Saif Ali Khan On Attack: सैफ अली खान 16 जनवरी, 2025 को अपने बांद्रा स्थित आवास पर हुई चाकूबाजी की घटना में लगी चोटों से अब उबर रहे हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार पर एक हमलावर ने हमला किया था, जो उनके सबसे छोटे बेटे जेह के कमरे के जरिये उनके घर में दाखिल हो गया था. वहीं अब नए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने इस घटना के बारे में बात की और ये भी कहा कि वे हमले के बावजूद अपने घर पर गन नहीं रखेंगे. उन्होंने इसकी वजह भी बताई है.
सुरक्षा के लिए सैफ के पास गन क्यों नहीं है?
दरअसल सैफ अली खान ने दिल्ली टाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया, ”मेरे पास भी बंदूक हुआ करती थी. सौभाग्य से, मेरे पास वह नहीं है. मुझे नहीं पता कि क्या हुआ होगा. जब सैफ से पूछा गया कि उनके पास बंदूक क्यों नहीं है, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मुझे अब उस पर विश्वास नहीं रहा. मैंने सोचा कि कोई बच्चा इसे पकड़ लेगा, और फिर कई प्रॉब्लम्स होंगी. मेरा मतलब है कि पटौदी में चारों ओर बंदूकें हैं. वे सभी लोग जिनके पास बंदूकें हैं रजवाड़ा और राजस्थानी मुझे मैसेज भेज रहे हैं कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि वह आदमी इसके साथ बच गया. मेरे पिता अपने बिस्तर के पास बन्दूक लेकर सोते थे. लेकिन कभी-कभी, मेरा मानना है कि दुर्घटनाएं इसलिए होती हैं क्योंकि वहां बंदूक थी. छोटे बच्चे निश्चित रूप से इसके साथ खेलेंगे या भगवान जाने क्या हो सकता है.”
सैफ अली खान ने आगे दावा किया कि उनके पास घर पर कोई हथियार नहीं रखा है. उन्होंने कहा, “कुछ तलवारें ऐसी हैं जो सिर्फ डेकोरेटिव हैं.कुछ लोग अब कह रहे हैं कि आपको हर समय अपने साथ सुरक्षा रखनी चाहिए. वर्ल्ड सेफ नहीं है. गन को अपने पास में रखकर सोएं.”
क्या सैफ अली खान अब अपने घर पर रखेंगे बंदूक?
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अब भी बंदूक रखना चाहेंगे, तो सैफ अली खान ने कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगता. कुछ भी नहीं बदलेगा. देखिए, अगर आप ऐसा करना शुरू कर दें… क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं खतरे में हूं. यह कोई प्री प्लान अटैक नहीं था. मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक चोरी का अटैम्ट था जो गलत हो गया. वह बेचारा, उसकी जिंदगी मेरी जिंदगी से भी ज्यादा खराब है.”
सैफ अली खान पर हमलावर ने किए थे 6 वार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों ने सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कर 2.5 इंच का चाकू निकाला था. दरअसल हाथापाई के दौरान हमलावर ने अभिनेता को कई बार चाकू मारा था. एक्टर को चाकू से छह घाव लगे, जिनमें से दो गंभीर बताए गए क्योंकि वे उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब थे. हालांकि अब सैफ रिकवर हो रहे हैं और उनका हमलावर भी सलाखों के पीछे है.
ये भी पढ़ें:-‘क्या आप मरने वाले हैं’, जब हमले के बाद बेटे तैमूर ने खून से लथपथ सैफ से पूछी थी ये बात, एक्टर ने किया खुलासा