IND vs ENG 2nd ODI: रोहित शर्मा के फैन हुए जोस बटलर, इंग्लिश कप्तान को टीम में खली ‘मैच विनर’ की कमी

Sports

​[[{“value”:”

Jos Butler Statement After Defeat Against India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं. भारत दोनों मैच जीतने में सफल रहा. दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार कप्तानी पारी खेली. भारत दूसरा वनडे 4 विकेट से जीतने में सफल रहा.

इंग्लैंड की हार के बाद कप्तान जोस बटलर ने इस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने माना कि उनकी टीम ने कई चीजें सही कीं, लेकिन एक बड़ी पारी खेलने वाला खिलाड़ी नहीं मिला, जो स्कोर को 350 तक ले जा सके. उन्होंने रोहित शर्मा की तारीफ भी की और बताया कि आखिर उनकी टीम कहां चूक गई.

बटलर ने बताया कहां हुई चूक
मैच के बाद जोस बटलर ने कहा, “मुझे लगता है कि हमने कई चीजें अच्छी कीं. हमने बल्लेबाजी करते हुए अच्छी स्थिति में पहुंच गए थे. हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो स्कोर को 350 तक ले जाए.”

भारतीय कप्तानी की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे कहा, “रोहित को क्रेडिट जाता है, वह बहुत शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वनडे क्रिकेट में वह कुछ सालों से ऐसा ही खेल रहे हैं.”

जोस बटलर ने पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन की बात स्वीकार की, लेकिन उन्होंने माना कि विपक्षी टीम ने भी बेहतरीन खेल दिखाया. उन्होंने कहा, “हम बोर्ड पर रन लगाना चाहते थे, गेंद थोड़ी फिसल रही थी और विपक्षी टीम ने भी अच्छा खेला. हमने पावरप्ले में बेहतरीन प्रदर्शन किया, हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो पारी को आगे बढ़ाए और 330-350 के आसपास का स्कोर डिफेंड करने लायक होता. हम सही दिशा में कदम उठाते रहेंगे, नतीजे भले ही नहीं आ रहे हैं, लेकिन हमें चलते रहना होगा और पॉजिटिव रहना होगा.”

जडेजा की गेंदबाजी और रोहित की बल्लेबाजी से पस्त हुआ इंग्लैंड
इंग्लैंड की पारी के दौरान रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में एक मेडन ओवर फेंका. जडेजा ने 3.50 की इकॉनमी से तीन विकेट लिए. वहीं रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी पारी खेली और शानदार शतक जड़ा. रोहित शर्मा ने 90 गेंदों पर 132.22 के स्ट्राइक रेट से 119 रन बनाए. जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे.

यह भी पढ़ें:
ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय बने रवींद्र जडेजा, कपिल देव और अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों की लिस्ट में बनाई जगह

“}]]  

SHARE NOW