IND vs ENG 3rd ODI Pitch Report: बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले या गेंदबाज मचाएंगे धूम? तीसरे वनडे में कैसी होगी अहमदाबाद की पिच

Sports

​[[{“value”:”

IND vs ENG 3rd ODI: बुधवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया अंग्रेजों का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दरअसल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है. वहीं, इंग्लैंड टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को हराकर आत्मविश्वास हासिल करना चाहेगी. बहरहाल, दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की पिच कैसी होगी? क्या बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले होगी या गेंदबाज धूम मचाएंगे?

बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले या गेंदबाजों का दिखेगा कहर?

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले नरेन्द्र मोदी स्टेडियम को नए सिरे से तैयार किया गया. उससे पहले यहां स्पिन गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती थी, लेकिन अब बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना आसान हो गया है. हालांकि,इस पिच को स्पिन गेंदबाजों के मुफीद माना जाता है, लेकिन हालिया दिनों में देखा गया है कि लगातार बड़े स्कोर बनते रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि इस पिच पर गेंदबाजों के लिए चुनौती बड़ी होगी, लेकिन दोनों टीमों के बल्लेबाजों की मौज होगी. ऐसा माना जा रहा है कि नरेन्द्र मोदी स्टेडियम बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. वहीं, ओस का किरदार अहम माना जाता है. लिहाजा, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.

बताते चलें कि भारतीय टीम ने पहले वनडे मुकाबले में जोस बटलर की अगुवाई वाली अंग्रेजों को 6 विकेट से हराया. इसके बाद कटक में विशाल स्कोर बनाने के बावजूद इंग्लैंड टीम को निराश होना पड़ा. भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के शतक की बदौलत 305 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. बहरहाल, अब अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया अंग्रेजों का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. साथ ही यह देखना मजेदार होगा कि क्या इंग्लैंड टीम क्लीन स्वीप से बच पाती है?

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG: तीसरे वनडे में ऐसी हो सकती है भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

CT 2025: रवींन्द्र जडेजा से फखर जमां तक, अब तक चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच की पूरी लिस्ट

“}]]  

SHARE NOW