चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कीवी टीम में हड़कंप! इस ऑलराउंडर के सिर में चोट लगने से बिगड़ा न्यूजीलैंड का खेल?

Sports

​[[{“value”:”

Rachin Ravindra Injury Update: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में 5 दिन से भी कम समय बचा है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाना है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ट्राई नेशन सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को बल्लेबाजी करते समय सिर पर गेंद लग गई थी. अब उनकी चोट का अपडेट सामने आया है. यह अपडेट खुद न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने शेयर किया है.

स्टीड ने दिया रचिन रविंद्र की चोट पर अपडेट
ट्राई नेशन सीरीज का फाइनल मैच 14 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. इस फाइनल मुकाबले से पहले गैरी स्टीड रचिन रविंद्र की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि ऑलराउंडर को बीते कुछ दिनों से सिरदर्द हो रहा था, हालांकि अब उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है.

कोच गैरी स्टीड ने कहा, “अच्छी खबर यह है कि वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. हम सिर में चोट से जुड़ी मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. उन्हें कुछ दिनों से सिरदर्द था, जो अब थोड़ा कम हुआ है. उन्होंने पहली बार नेट्स में गेंद खेली, जो एक अच्छा संकेत है. लेकिन अभी भी उन्हें मैदान में लौटने के लिए कुछ और टेस्ट पास करने होंगे.”

Head coach Gary Stead with an update on Rachin Ravindra and Lockie Ferguson ahead of the ODI Tri-Series Final 🗣️ #3Nations1Trophy #CricketNation pic.twitter.com/lZRts2nP3z

— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 13, 2025

रचिन के सिर में चोट लगने से बिगड़ा कीवी का खेल?
ट्राई नेशन सीरीज का यह फाइनल मैच चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पांच दिन पहले खेला जा रहा है. जिसमें न्यूजीलैंड के अहम खिलाड़ी रचिन रविंद्र नहीं खेल पाएंगे. अब अगर उनकी चोट में सुधार नहीं होता है तो यह न्यूजीलैंड के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है. क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के शेड्यूल

19 फरवरी 2025: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (नेशनल स्टेडियम, कराची)
24 फरवरी 2025: न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश (रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी)
02 मार्च 2025: न्यूजीलैंड बनाम भारत (दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई)

यह भी पढ़ें:
जसप्रीत बुमराह नहीं, मोहम्मद शमी सही! संभाल पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की उम्मीदें? पूर्व कोच ने दिया बड़ा बयान

“}]]  

SHARE NOW