लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी उद्घाटन समारोह ने बांधा समां, आतिफ असलम का म्यूजिक शो; जानें ओपनिंग सेरेमनी में क्या कुछ हुआ

Sports

​[[{“value”:”

ICC Champions Trophy 2025 Opening Ceremony: रविवार, 16 फरवरी को लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का उद्घाटन समारोह हुआ. ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम लाहौर के दीवान-ए-आम किले में हुआ. समारोह में संगीत कार्यक्रम से लेकर लाइट्स शो और पाकिस्तान की संस्कृति से भी लोगों को अवगत कराया गया. आपको याद दिला दें कि इससे पहले भी 2 बार PCB ने ओपनिंग सेरेमनी करवाई थी. मगर लाहौर में हुआ कार्यक्रम कई मायनों में दिलचस्प और यादगार बना, जिसमें आतिफ असलम के म्यूजिक शो ने समां बांधा.

चैंपियंस ट्रॉफी ओपनिंग सेरमानी में क्या-क्या हुआ

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए सैंकड़ों में भीड़ आई, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी और क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी भी यहां मौजूद रहे. महान खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी के पुराने टूर्नामेंट्स की यादें साझा कीं. इस कार्यक्रम में 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में विजेता बनी पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. 8 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाक टीम ने भारत को 180 रनों से हराकर इतिहास रचा था.

पाकिस्तान के दिग्गज संगीतकार आतिफ असलम ने चैंपियंस ट्रॉफी का ऑफिशियल एंथम गाकर समां बांधा. पाकिस्तान की वायुसेना ने भी आसमान में करतब दिखाते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगाए. पाकिस्तान में खेलों के इतिहास और देश की संस्कृति को दिखाया गया.

कब शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा और पाकिस्तान में होने वाले मैच लाहौर, रावलपिंडी और कराची में खेले जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी-9 मार्च तक खेली जाएगी, आठ टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे. हालांकि भारतीय टीम के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू किया गया है, इसलिए उसके मैच दुबई में होंगे. भारतीय टीम पहले ही दुबई पहुंच कर अभ्यास शुरू कर चुकी है. बता दें कि 17 फरवरी को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का वॉर्म-अप मैच होने वाला है.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 DC Schedule: 25 मार्च को गुजरात टाइटंस से दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच, जानें DC का फुल शेड्यूल

“}]]  

SHARE NOW