स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स को इतनी सैलरी देता है NASA, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Education

काफी लंबे वक्त से स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स और उनका साथी बुच विलमोर जल्द ही धरती पर लौटेंगे. वे दोनों ही काफी लंबे वक्त से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों को मार्च माह के मध्य तक धरती पर वापस लाने का प्लान है.

नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर नौ महीनों से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर फंसे हुए हैं. सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 5 जून 2024 को ISS पहुंचे थे. उनका सफर बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल के जरिए हुआ था, मगर तकनीकी खामियों के चलते यह यान ISS से पृथ्वी पर लौट नहीं सका.

नासा की ओर से कहा गया था कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित वापस लाने के लिए स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल का इस्तेमाल किया जाएगा. अब तक वे सभी मेडिकल परीक्षणों में फिट पाए गए हैं और जल्द ही उनकी धरती पर सुरक्षित वापसी सुनिश्चित होगी. सुनीता विलियम्स पहले भी स्पेस में जा चुकी हैं और सफलता पूर्वक धरती पर लौटकर आई हैं. ऐसे में आइए जनते हैं सुनीता विलियम्स से जुड़ी कुछ खास बातें.

NASA में सैलरी कितनी होती है?

सुनीता विलियम्स पूर्व नौसेना अधिकारी और अनुभवी अंतरिक्ष यात्री हैं. उन्होंने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण अंतरिक्ष अभियानों में भाग लिया है. NASA में अंतरिक्ष यात्रियों को मोटी सैलरी दी जाती है. सुनीता विलियम्स जैसे वरिष्ठ अंतरिक्ष यात्रियों की सालाना सैलरी लगभग $152,258 (करीब 1.26 करोड़ रुपये) होती है.

यह भी पढ़ें- CBSE की तरह पाकिस्तान में भी हैं 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए बोर्ड, जानिए कैसे होती है पढ़ाई

कितनी है नेट वर्थ

नासा की ओर से  सुनीता विलियम्स को स्वास्थ्य बीमा, मिशन के लिए विशेष प्रशिक्षण, मानसिक और पारिवारिक सहायता, यात्रा भत्ता सहित कई सुविधाएं भी प्रदान करता है.  रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनीता विलियम्स की कुल संपत्ति $5 मिलियन (लगभग 41.5 करोड़ रुपये) है.

यहां से की पढ़ाई-लिखाई

सुनीता विलियम्स ने वर्ष 1983 में नीधम हाई स्कूल से ग्रेजुएट हुईं. इसके बाद उन्होंने 1987 में यूनाइटेड स्टेट्स नेवल एकेडमी से भौतिक विज्ञान में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की. साल 1995 में उन्होंने फ्लोरिडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की जिसमें उनका मुख्य विषय इंजीनियरिंग मैनेजमेंट था.

यह भी पढ़ें- CBSE की एक साल में दो बोर्ड परीक्षाओं को लेकर यहां है हर सवाल का जवाब, सिलेबस से लेकर मार्कशीट तक हर जानकारी

 

SHARE NOW