UPPSC PCS Prelims Result: उत्तर प्रदेश लोकसभा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. यूपी पीसीएस प्री परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. यूपी पीएससी की ओर से पीसीएस प्री परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. प्री परीक्षा में 15 हजार 66 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं, ये उम्मीदवार मेंस एग्जाम में बैठ सकेंगे. बता दें, 22 दिसंबर 2024 को पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित की गई थी.
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आयोग ने अभ्यर्थियों के रिजल्ट की पीडीएफ जारी की है. इसमें पास उम्मीदवार मेंस परीक्षा के लिए पात्र होंगे. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जल्द ही मेंस परीक्षा का भी शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका आवेदन की आखिरी तारीख 1 मार्च, जल्दी करें आवेदन
इतने स्टूडेंट दे सकेंगे मेंस
यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा में 15066 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. सफल अभ्यर्थियों को मेंस परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. बता दें, आयोग ने परीक्षा आयोजित करने के करीब दो महीने बाद रिजल्ट जारी कर दिया है. प्री परीक्षा में कुल 5,76,154 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से केवल 2,41,212 उम्मीदवार उपस्थिति हुए थे. बता दें, पीसीएस 2024 परीक्षा के जरिए 220 पदों पर भर्ती की जाएगी.
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा.
इसके बाद होमपेज पर ही रिजल्ट का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद रिजल्ट की पीडीएफ फाइल पर क्लिक करके उसे ओपन करना हेागा.
उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट सर्च कर सकते हैं
यह भी पढ़ें: सीयूईटी यूजी 2025 के लिए जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, इस बार हुए हैं कई बदलाव