[[{“value”:”
Harbhajan Singh On Varun Chakravarthy: आज भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलेगी. भारत के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी. बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. लिहाजा, ऐसा माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतर सकती है? अब पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर बदलाव के बारे में सोच सकते हैं. हरभजन सिंह ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को वरुण चक्रवर्ती के साथ उतरना चाहिए. कीवी टीम के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.
‘भारत का 4 स्पिनरों के साथ उतरना ज्यादा असरदार होगा…’
हरभजन सिंह का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में 4 स्पिनरों के साथ उतर सकती है. भारत का 4 स्पिनरों के साथ उतरना ज्यादा असरदार होगा. ऐसे में आप वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकते हो. अगर ऐसा हुआ भारत के लिए गेंदबाजी की शुरूआत मोहम्मद शमी के साथ हार्दिक पांड्या कर सकते हैं. साथ ही हार्दिक पांड्या को पूरे 10 ओवर नहीं डालने होंगे.
‘पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन…’
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए. गौतम गंभीर को शायद लगे कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते हैं. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती को मौका मिलता है तो हार्दिक पांड्या को 7-8 ओवर ही करने होंगे. इसके अलावा हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी गेंदबाजी का आगाज कर सकते हैं. साथ ही प्लेइंग इलेवन में 4 स्पिनर अच्छा विकल्प होगा.
बताते चलें कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारत ने बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान को हराया है. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश और पाकिस्तान का सफर समाप्त हो चुका है.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ: भारत को दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है? जानें कीवी ऑलराउंडर ने क्या कहा
“}]]