क्या गले के टॉन्सिल में भी हो सकता है स्टोन, इससे किस बीमारी का होता है खतरा

Health

Tonsil Stones : पथरी यानी स्टोन सिर्फ किडनी में ही नहीं बल्कि गले में भी बन सकती है. इसे टॉन्सिल स्टोन कहा जाता है. इसकी जानकारी बहुत ही कम लोगों को होती है लेकिन यह एक आम समस्या है. यह स्टोन खाने में मौजूद पोषक तत्वों, बलगम और डेड सेल से मिलकर बनता है और गले में टॉन्सिल ग्लैंड के पास जमा हो जाता है. जिसमें बाद में बैक्टीरिया और वायरस भी बनने लगते हैं. इससे खतरनाक बीमारी का भी खतरा होता है. ऐसे में जरूरी है कि टॉन्सिल स्टोन और इससे होने वाली समस्याओं के बारें में जान लेना चाहिए.

टॉन्सिल स्टोन गले में कहां होता है

टॉन्सिल स्टोन गले के पिछले हिस्से में सफेद या पीले पत्थर के टुकड़े की तरह होता है. बाहर से देखने में यह सफेद या पीले दाने की तरह नजर आता है. शुरुआत में इसकी साइज मटर के दाने या उससे भी छोटा दिख सकता है लेकिन अगर समय पर इसका इलाज न कराया जाए तो कुछ मामलों में गोल्फ बॉल जितना बड़ा भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें : टीवी या फोन दिखाकर बच्चे को खाना खिलाते हैं आप? जान लीजिए ये कितना खतरनाक

टॉन्सिल स्टोन से क्या समस्याएं होती हैं

डॉक्टर्स का कहना है कि गले का वह हिस्सा जहां से खाना निगलते हैं, वहां टॉन्सिल होता है. यह मांसपेशियों से बना रहता है.  इसमें दरारें भी होती हैं. इसे टॉन्सिल पॉकेट भीकहा जाता है. इन्हीं पॉकेट्स में खाने के कुछ पोषक तत्व, डेड सेल्स, बैक्टीरिया जब जमा हो जाते हैं तो धीरे-धीरे कठोर होकर टॉन्सिल स्टोन (Tonsil Stones) का रूप ले लेता है.

टॉन्सिल स्टोन से किस बीमारी का खतरा

गले के टॉन्सिल में स्टोन होना भले ही काफी कॉमन समस्या है लेकिन कई बार इससे जूझ रहे लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं हो पाती है. अगर समय पर इसका इलाज न कराया जाए और ये लंबे समय तक बने रहें तो ट्यूमर (Tumor) की वजह भी बन सकता है.

गले के टॉन्सिल में पत्थर से होने वाली समस्याएं

टॉन्सिल स्टोन जब बनता है, तब शुरुआत में सांसों की बदबू के अलावा किसी तरह की परेशानी नहीं होती है लेकिन जब स्टोन बढ़ने या कठोर होने लगता है, तब गले और कान दर्द के साथ ही निगलने में भी दिक्कतें होने लगती हैं. टॉन्सिल स्टोन होने के बाद ऐसा लगता है कि गले में कुछ फंस गया है. इसकी वजह से खराश भी बनी रहती है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

 

SHARE NOW