[[{“value”:”
India vs New Zealand Match Highlights: भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया है. यह चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के ग्रुप चरण का आखिरी मैच था. दुबई में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 249 रन बनाए थे, जिसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की 79 रनों की पारी का अहम योगदान रहा. जवाब में न्यूजीलैंड लक्ष्य से 21 रन कम ही बना पाया. केन विलियमसन ने 81 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन अपनी टीम की जीत सुनिश्चित नहीं कर पाए.
भारत की ओपनिंग जोड़ी, रोहित शर्मा और शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए. यह विराट कोहली के करियर का 300वां वनडे मैच था, जिसमें वो बढ़िया टच में दिख रहे थे. मगर ग्लेन फिलिप्स ने ऐसा जादुई कैच लपका कि मैदान में हर कोई हैरान रह गया. विराट ने 11 रन बनाए. मगर संकट की स्थिति से श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को संभाला, जिनके बीच 98 रनों की पार्टनरशिप हुई. अय्यर ने 79 रन बनाए, वहीं अक्षर पटेल ने 42 रनों का योगदान दिया. हार्दिक पांड्या ने भी 45 रनों की पारी खेल भारत को 249 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की.
वरुण चक्रवर्ती का कहर
भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान श्रेयस अय्यर और वरुण चक्रवर्ती का रहा. पहले दुबई की स्लो पिच पर श्रेयस अय्यर ने 79 रन की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कीवियों को जमकर परेशान किया. ये चक्रवर्ती का चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू मैच था, जिसमें उन्होंने पंजा लेकर इतिहास रच दिया है. वरुण चैंपियंस के डेब्यू मैच में 5-विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं.
ग्रुप-ए का बादशाह भारत, सेमीफाइनल में किससे होगा सामना
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए में अपने तीनों मैच जीतकर टॉप किया है. टीम इंडिया ने इससे पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान, दोनों को 6-6 विकेट के अंतर से हराया था. वहीं अब न्यूजीलैंड को भी 44 रनों से धो डाला है. यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला मौका है जब दुबई क्रिकेट ग्राउंड में पहले बैटिंग करने वाली टीम विजयी रही है. चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल का समीकरण ऐसा था कि ग्रुप-ए में टॉप करने वाली टीम का सामना ग्रुप-बी में दूसरे नंबर की टीम से होगा. अब दोनों ग्रुप को देखते हुए 4 मार्च को भारत पहले सेमीफाइनल मैच में दुबई से भिड़ेगा.
यह भी पढ़ें:
“}]]