IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी? वरुण चक्रवर्ती को मिलेगा मौका!

Sports

​[[{“value”:”

IND vs AUS Playing XI: चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी. मंगलवार को दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी. इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अपने तीनों ग्रुप स्टेज मैच जीते. भारतीय टीम ने बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन में हर्षित राणा की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया. जबकि इससे पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाज हर्षित राणा खेले. अब सवाल है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन क्या होगी?

वरुण चक्रवर्ती की जगह हर्षित राणा की होगी वापसी?

क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हर्षित राणा की वापसी होगी? या वरुण चक्रवर्ती खेलेंगे? बहरहाल, इस पर संशय बरकरार है, लेकिन कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि भारत को अपनी प्लेइंग इलेवन में हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती दोनों के साथ उतरना चाहिए. वहीं, मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट का फैसला क्या होता है? इसके अलावा भारतीय बैटिंग ऑर्डर में बदलाव के आसार बेहद कम हैं.

इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. इसके बाद विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा नजर आ सकते हैं. इस तरह भारतीय टीम में अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर्स होंगे. जबकि कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर खेलेंगे. अगर भारतीय टीम का यह कॉम्बिनेशन रहता है तो मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाज की भूमिका में नजर आ सकते हैं.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा रहा है भारत-ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड? जानें किस टीम का पलड़ा है भारी

“}]]  

SHARE NOW