[[{“value”:”
Vinesh Phogat Pregnant: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने अपने फैंस को खुशखबरी देकर बताया है कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं. विनेश ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की है. विनेश ने साल 2018 में साथी सोमवीर राठी से शादी रचाई थी, सोमवीर भी पेशे से एक पहलवान हैं. यह भी बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक्स 2024 की निराशा के बाद 30 वर्षीय विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का एलान कर दिया था. अब उनके घर एक खुशखबरी दस्तक दे रही है.
विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर अपनी और सोमवीर राठी की तस्वीर साझा की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारी प्रेम कहानी जारी है, जिसमें अब एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है.” अन्य भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने कमेन्ट सेक्शन में विनेश और सोमवीर को बधाई का संदेश भेजा. कमेन्ट सेक्शन में भारतीय पहलवान को मिलने वाली बधाइयों का तांता लग गया है.
पेरिस ओलंपिक्स 2024 के बाद क्या कर रही हैं विनेश फोगाट
पेरिस ओलंपिक्स 2024 से विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई कर दिया गया था क्योंकि फाइनल मैच से ठीक पहले उनका वजन तय लिमिट से 100 ग्राम कम पाया गया था. ओलंपिक्स के समापन के बाद जब विनेश भारत वापस लौटीं तो कुछ ही दिन बाद उन्होंने कुश्ती छोड़ने का फैसला कर सबको चौंका दिया था.
उसके बाद विनेश ने राजनीति में एंट्री मारी थी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन की और 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से जीत प्राप्त की थी. इस बीच विनेश ने कुश्ती में वापसी पर भी हिंट दिया है, लेकिन इस संबंध में उनकी ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें:
“}]]