बरेली की लेडी सिंघम को मिला वुमेन ऑइकन अवार्ड, बिना कोचिंग के पाई थी 136वीं रैंक, जानिए उनकी कहानी

Education

UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा पास करना एक बहुत ही कठिन कार्य है, जिसके लिए निरंतर मेहनत और प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है. इस परीक्षा में हर साल हजारों उम्मीदवार बैठते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही IAS, IPS या IFS अधिकारी बन पाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी प्रेरणादायक कहानी बताने जा रहे हैं, जो न केवल मेहनत और संघर्ष की मिसाल है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अगर इरादा मजबूत हो, तो कोई भी मुश्किल दूर हो सकती है.

हम आपके लिए एक खास सीरीज ‘सक्सेस मंत्रा’ लेकर आए हैं, जिसमें आज हम आपको बताएंगे IPS अंशिका वर्मा की, जो एक पूर्व इंजीनियर हैं और आज वह आईपीएस अधिकारी हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अंशिका वर्मा के काम पर आधारित पुस्तक का विमोचन करने के साथ ही उनको वुमेन ऑइकन अवार्ड से सम्मानित भी किया. उन्हें बरेली में लोग लेडी सिंघम के नाम से भी जानते हैं. 

बिना कोचिंग दूसरे अटेम्प्ट में पास की UPSC

अंशिका वर्मा उत्तर प्रदेश कैडर की 2021 बैच की अधिकारी हैं और वर्तमान में बरेली में एसपी दक्षिणी के पद पर कार्यरत हैं. अंशिका ने 2020 UPSC CSE को बिना कोचिंग के पास किया था. अपनी दूसरी कोशिश में उन्होंने अखिल भारतीय रैंक (AIR) 136 प्राप्त की. वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर की रहने वाली हैं और यहीं से उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू की थी.

प्रयागराज में रहकर की UPSC की तैयारी 

अंशिका ने अपनी प्राथमिक शिक्षा नोएडा से की थी. इसके बाद, उन्होंने गालगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, नोएडा से 2014 से 2018 तक इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में B.Tech की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी के लिए प्रयागराज का रुख किया. अंशिका ने अपनी पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ पढ़ाई की और अपनी दूसरी कोशिश में UPSC CSE में शानदार 136वीं रैंक प्राप्त की, वह भी बिना किसी कोचिंग के.

पिता बिजली निगम से हैं रिटायर 

उनकी सफलता की कहानी इस बात का प्रतीक है कि अगर आपके पास सही दिशा और जुनून हो, तो आप किसी भी मुश्किल को पार कर सकते हैं. अंशिका के परिवार की बात करें तो उनके पिता उत्तर प्रदेश बिजली निगम लिमिटेड (UPEL) में कार्यरत थे, जो अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि उनकी मां एक गृहिणी हैं. अंशिका सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं, और उनके इंस्टाग्राम पर 244K फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर अपनी व्यक्तिगत और पेशेवर जिंदगी से जुड़ी पोस्ट साझा करती रहती हैं, जिससे उनके फॉलोअर्स को प्रेरणा मिलती है.

यह भी पढ़ें: नहीं मानी हार! 5 बार असफल, 4 बार प्रीलिम्स भी नहीं निकला, फिर भी 6वें प्रयास में बनीं IAS

SHARE NOW