81 बिलियन डॉलर के घाटे के बाद भी दुनिया के सबसे अमीर आदमी, क्या है एलन मस्क की कमाई का जरिया?

Business

Elon Musk: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की  486 अरब डॉलर की संपत्ति में लगभग 90 बिलियन डॉलर की गिरावट देखी गई है. मस्क जनवरी 2021 से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, मौजूदा समय में टेस्ला के सीईओ के पास 351 बिलियन डॉलर (लगभग 30.70 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति है. 

2 महीने में इतनी घट गई मस्क की प्रॉपर्टी

ET की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 के पहले दो महीनों में मस्क की संपत्ति में 81 बिलियन डॉलर (7 लाख करोड़ रुपये से अधिक) की कमी आई है. 2 मार्च, 2025 तक, मस्क की कमाई का पहला जरिया उनकी स्पेसएक्स होल्डिंग्स है. उनके पास कंपनी में 42 परसेंट इक्विटी है. दिसंबर 2024 के टेंडर ऑफर के बाद स्पेसएक्स की वैल्यू लगभग 350 बिलियन डॉलर आंकी गई और मस्क की हिस्सेदारी 136 बिलियन डॉलर हो गई. टेस्ला में मस्क की हिस्सेदारी 13 परसेंट है. 28 फरवरी 2025 तक, टेस्ला का मार्केट वैल्यू 942.37 बिलियन डॉलर था, जिसका मस्क की प्रॉपर्टी में कंट्रीब्यूशन लगभग 120 बिलियन डॉलर का है.

इन कंपनियों में भी है ट्रंप की हिस्सेदारी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर मस्क का 79 परसेंट मालिकाना हक है. फिडेलिटी ब्लू चिप ग्रोथ फंड के आकलन के अनुसार, साल 2022 में 44 बिलियन डॉलर से मस्क ने इसे खरीदा, जिसके बाद इसके वैल्यूएशन में 69 परसेंट तक की गिरावट आई है. इस वक्त एक्स कॉर्प में उनकी हिस्सेदारी 8.06 बिलियन डॉलर की है. उनके पास xAI, द बोरिंग कंपनी और न्यूरालिंक में भी हिस्सेदारी है, जिनकी कीमत क्रमशः 22.6 बिलियन डॉलर, 3.33 बिलियन डॉलर और 2.07 बिलियन डॉलर है.

मस्क कई अन्य उद्यमों की भी देखरेख करते हैं. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) में अपनी भूमिका के लिए मस्क को कोई पारिश्रमिक नहीं मिलता है. मस्क का विविध निवेश पोर्टफोलियो उन्हें दुनिया का सबसे अमीर शख्स बनाता है. बता दें कि मेटा के मार्क जुकरबर्ग 236 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं, जबकि 232 बिलियन डॉलर के साथ अमेजन के जेफ बेजोस तीसरे स्थान पर हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

क्या बिटकॉइन के साम्राज्य से अमेरिका को ग्रेट बनाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, सरकार के पास है क्रिप्टो का खजाना

SHARE NOW