Rent in Metropolitan Cities: बेंगलुरू में किराए पर घर लेना मुश्किल होता जा रहा है क्योंकि कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Grapevine इस पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें दिन-प्रतिदिन किराए में हो रहे इस इजाफे पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोगों का कहना है कि इसका असर उनकी जेब पर पड़ रहा है.
सैलरी से ज्यादा बढ़ रहा किराया
पोस्ट में इस बात का जिक्र किया गया कि सैलरी के मुकाबले किराया तेजी से बढ़ रहा है. इसमें यह भी कहा गया, शहर के कई टॉप इलाके ऐसे हैं, जहां 3 BHK के लिए 90000 तक किराए की डिमांड की जा रही है. यहां तक कि सरजापुर रोड/बेलंदूर में भी टेक पार्क के पास यह 70000 से कम नहीं है. यूजर ने कहा, मुझे पता है कि यह ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है क्योंकि किराए के बराबर सैलरी इतनी तेजी से नहीं बढ़ रही है. मामला सिर्फ बैंगलुरू तक ही सीमित नहीं रह गया है. यूजर ने अपने पोस्ट में बताया, दिल्ली-एनसीआर में मैंने अपने कुछ दोस्तों से बात की. गुरुग्राम और दिल्ली का भी यही हाल है. मुंबई? इस पर बात न करे तो ही बेहतर है.
साल भर का किराया CTC से ज्यादा
इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, मेरी CTC मेरे एनुअल रेंट के बराबर है. पिछले साल मुझे 8 परसेंट की हाइक मिली थी, जबकि किराया 10 परसेंट बढ़ा. मेरी सेविंग्स का जरिया बस यह है कि परिवार में दो लोग कमाने वाले हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा, यह वाकई में दिल दुखा देने वाली बात है कि एक व्यक्ति की पूरी कमाई किराए में ही चली जा रही है. ऐसा लगता है कि आप अपने मकान मालिक के लिए ही कमा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: