भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए मिली बंपर प्राइज मनी? उपविजेता न्यूजीलैंड, पाकिस्तान-बांग्लादेश भी नहीं लौटे खाली हाथ

Sports

​[[{“value”:”

Champions Trophy 2025 Prize Money: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. यह इतिहास में कुल तीसरी बार है जब टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत को 252 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम इंडिया ने 6 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया है. यहां जानिए भारत को चैंपियन बनने के लिए कितनी प्राइज मनी मिलेगी और उपविजेता बनने के लिए न्यूजीलैंड को कितनी प्राइज मनी दी जाएगी.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी

चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बनने के लिए भारत को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में 19.45 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली. टूर्नामेंट में उपविजेता रहने के लिए न्यूजीलैंड को 9.72 करोड़ रुपये मिले. चैंपियंस ट्रॉफी में केवल विजेता और उपविजेता टीम ही नहीं बल्कि अन्य टीमों की भी बल्ले-बल्ले हुई है. सेमीफाइनल में हारने वाली टीम यानी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका, प्रत्येक को इनाम के रूप में 4.86 करोड़ रुपये मिले.

विजेता – 19.45 करोड़ रुपये
उपविजेता – 9.72 करोड़ रुपये
सेमीफाइनलिस्ट (हारने वाली टीमें) -प्रत्येक को 4.86 करोड़ रुपये

नॉकआउट में ना जाने वाली टीमों को भी मिला इनाम

पाकिस्तान, बांगादेश, अफगानिस्तान और इंग्लैंड, ये चार टीम नॉकआउट चरण में प्रवेश नहीं कर पाई थीं. अफगानिस्तान पांचवें स्थान पर रही, वहीं बांग्लादेश को छठा स्थान मिला. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पांचवें और छठे स्थान पर रहने के लिए अफगानिस्तान और बांग्लादेश, प्रत्येक को 3.04 करोड़ रुपये का इनाम मिला. वहीं सातवें और आठवें नंबर पर रहने वाली टीम पाकिस्तान और इंग्लैंड, प्रत्येक को 1.21 करोड़ रुपये इनाम के रूप में दिए गए.

इनाम की राशि यहीं तक सीमित नहीं रह जाती क्योंकि टूर्नामेंट में हर एक जीत दर्ज करने के लिए टीम को 29.5 लाख रुपये मिले. वहीं टूर्नामेंट में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम कम से कम 1.08 करोड़ रुपये का इनाम घर ले जाएगी. ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 59.9 करोड़ रुपये का प्राइज पूल रखा था.

यह भी पढ़ें:

IND vs NZ: भारत तीसरी बार बना ‘चैंपियनों का चैंपियन’, दुबई में लहराया तिरंगा; न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना हिसाब बराबर

“}]]  

SHARE NOW