Weekly Panchang 10 March – 16 March 2025: पंचांग के अनुसार 10 मार्च आमलकी एकादशी से मार्च का नया सप्ताह शुरू हो रहा है. इसकी समाप्ति 16 मार्च 2025 को होली की भाई दूज पर होगी. इस दिन बहन अपने भाई को तिलक लगाकर उसे भोजन कराती है और उसके शुभ और मंगलमय भविष्य की कामना करती है. वहीं आमलकी एकादशी का व्रत मोक्ष प्राप्ति के लिए बेहद खास माना गया है, इसके प्रभाव से जीवन में अनेक पुण्य प्राप्ति होते हैं.
इस सप्ताह में होलिका दहन किया जाएगा, रंगों की होली होगी, मीन संक्रांति, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत, लक्ष्मी जयंती, प्रदोष व्रत किया जाएगा. साथ ही इस मार्च में चैत्र माह भी शुरू हो रहा है. चैत्र माह मां दुर्गा को समर्पित है, हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी इसी माह में होती है.
खास बात ये है कि मार्च के इस सप्ताह में चंद्र ग्रहण भी लग रहा है, चंद्र ग्रहण को ज्योतिष में अशुभ माना गया है हालांकि ये चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.
इस सप्ताह में सूर्य मीन राशि में गोचर करने वाले हैं. इस दिन मीन संक्रांति मनाई जाएगी और खरमास शुरू हो जाएंगे. इसका शुभ-अशुभ प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेंगे. आइए जानते हैं 10 से 16 मार्च 2025 तक के व्रत त्योहार, मुहूर्त, राहुकाल, ग्रह गोचर.
साप्ताहिक पंचांग 10 मार्च से 16 मार्च 2025, शुभ मुहूर्त, राहुकाल (Weekly Panchang 10 March 2025 – 16 March 2025)
10 मार्च 2025 (Panchang 10 March 2025)
व्रत त्योहार – आमलकी एकादशी, नरसिंह द्वादशी
तिथि – एकादशी
पक्ष – शुक्ल
वार – सोमवार
नक्षत्र -पुष्य
योग – शोभन, सर्वार्थ सिद्धि योग
राहुकाल – सुबह 8.05 – सुबह 9.34
11 मार्च 2025 (Panchang 11 March 2025)
व्रत त्योहार – प्रदोष व्रत
तिथि – द्वादशी
पक्ष – शुक्ल
वार – मंगलवार
नक्षत्र – अश्लेशा
योग – अतिखण्ड, सर्वार्थ सिद्धि, रवि योग
राहुकाल – दोपहर 3.29 – शाम 4.58
12 मार्च 2025 (Panchang 12 March 2025)
तिथि – त्रयोदशी
पक्ष – शुक्ल
वार – बुधवार
नक्षत्र – मघा
योग – सुकर्मा, रवि योग
राहुकाल – दोपहर 12.31 – दोपहर 2.00
13 मार्च 2025 (Panchang 13 March 2025)
व्रत त्योहार – होलिका दहन, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत
तिथि – चतुर्दशी
पक्ष – शुक्ल
वार – गुरुवार
नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी
योग – धृति
राहुकाल – दोपहर 2.00 – दोपहर 3.29
14 मार्च 2025 (Panchang 14 March 2025)
व्रत त्योहार – होली, दोल पूर्णिमा, लक्ष्मी जयंती, मीन संक्रांति, चंद्र ग्रहण
तिथि – पूर्णिमा
पक्ष – शुक्ल
वार – शुक्रवार
नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी
योग – शूल
राहुकाल – सुबह 11.01 – दोपहर 12.30
15 मार्च 2025 (Panchang 15 March 2025)
व्रत त्योहार – चैत्र माह शुरू
तिथि – प्रतिपदा
पक्ष – शुक्ल
वार – शनिवार
नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी, हस्त
योग – गण्ड
राहुकाल – सुबह 9.30 – सुबह 11.00
16 मार्च 2025 (Panchang 16 March 2025)
व्रत त्योहार – होली भाई दूज
तिथि – द्वितीया
पक्ष – शुक्ल
वार – रविवार
नक्षत्र – हस्त, चित्रा
योग – वृद्धि, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि, द्विपुष्कर
राहुकाल – शाम 5.00 – शाम 6.30
Holi 2025: होली की तारीख में कंफ्यूजन, ज्योतिषाचार्य से जानें सही डेट, होलिका दहन मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.