Knight Frank’s The Wealth Report 2025: लग्जरी कार और हाई-एंड रियल एस्टेट अगली पीढ़ी के भारतीयों की सबसे पसंदीदा लग्जरी संपत्तियां हैं जिसे वो हासिल करना चाहते हैं. रियल एस्टेट कंसलटेंट नाईट फ्रेंक के दि वेल्थ रिपोर्ट 2025 के लिए कराये गए सर्वे में ये बातें निकल कर सामने आई है. इस सर्वे के मुताबिक 46.5 फीसदी अगली पीढ़ी के हाई नेटवर्थ भारतीय (Next Gen Indian high net-worth individuals) की हसरत लग्जरी कार खरीदने की है. जबकि हाईएंड रियल एस्टेट प्रॉपर्टी जैसे लग्जरी एसेट की खरीदने की चाहत इस कड़ी में दूसरे पायदान पर है.
क्या है अमीर युवाओं की पसंद
नाईट फ्रैंक नेस्क्ट जेनरेशन सर्वे में 18 से 35 वर्ष की आयु के बीच के लोगों में सर्वे किया गया है जिनकी सालाना आय 125000 डॉलर ( 1 करोड़ 10 लाख रुपये के करीब) से ज्यादा है. इस सर्वे में नए जेनरेशन के वेल्थ की प्राथमिकताओं और चाहत का पता लगाने में मदद मिली है. इस सर्वे में भाग लेने वाले अगली पीढ़ी के भारतीय जो लग्जरी एसेट्स खरीदने की चाहत रखते हैं उसमें लग्जरी कार पहले पायदान पर है. 46.5 फीसदी नेक्स्ट देन इंडियन लग्जरी कार की चाहत रखते हैं. दूसरे नंबर पर हाई-एंड रियल एस्टेट है. करीब 25.7 फीसदी अगली पीढ़ी लग्जरी घर खरीदना चाहते हैं. करीब 11.9 फीसदी अगली पीढ़ी के हाई नेटवर्थ भारतीय ऐसे भी हैं जो आर्ट कलेक्शन खरीदने की हसरत रखते हैं.
इस सर्वे में भाग लेने अगली पीढ़ी के हाई नेटवर्थ भारतीयों में 9.9 फीसदी ऐसे युवा हैं जो अपना खुद का प्राइवेट जेट खरीदने की चाहत रखते हैं. 4 फीसदी ऐसे अगली पीढ़ी के भारतीय हैं जो अपना सुपरयॉट (Superyacht) खरीदना चाहते हैं. जबकि 2 फीसदी ऐसे लोग हैं जो दूसरे प्रकार के लग्जरी एसेट्स खरीदना चाहते हैं.
सुपरयॉट की बढ़ेगी डिमांड
सर्वे पर कमेंट करते हुए नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, “अमीर व्यक्तियों की अगली पीढ़ी वेल्थ क्रिएशन और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं. नतीजतन, उनकी आकांक्षाएं वैश्विक लक्जरी इंडस्ट्री के लिए सर्वोपरि होंगी. जैसे-जैसे भारत की अल्ट्रा-हाई-नेटवर्थ आबादी का विस्तार होता रहेगा, वैश्विक लक्जरी ब्रांडों के लिए भारतीय बाजार में मजबूत उपस्थिति स्थापित करने के नए अवसर सामने आएंगे. विशेष रूप से सुपरयॉट जैसे क्षेत्र के लिए काफी संभावनाएं मौजूद है जो अब तक अनटैप्ड है और भारत में विकास की महत्वपूर्ण संभावनाएं रखते हैं.
ये भी पढ़ें